संस्कृत- सामान्य ज्ञान [महत्वपूर्ण तथ्य]

संस्कृत- सामान्य ज्ञान [महत्वपूर्ण तथ्य]
संस्कृत- सामान्य ज्ञान [महत्वपूर्ण तथ्य]

संस्कृत- महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्ररश्नोत्तरी

1. संस्कृत भाषा है–
(a) अयोगात्मक (b) श्लिष्टयोगात्मक (c) प्रश्लिष्टयोगात्मक (d) अश्लिष्टयोगात्मक
(Ans : b)

2. 'वेदान्तसार' के अनुसार सूक्ष्मशरीर के अवयव हैं–
(a) आठ (b) सत्रह (c) बारह (d) अठारह
(Ans : b)

3. पालि में संस्कृत की यह ध्वनि नहीं मिलती–
(a) आ (b) ए (c) ऐ (d) ओ
(Ans : c)

4. 'यतश्च निर्धारणम्' किन विभक्तियों का विधायक है?
(a) प्रथमा-तृतीया (b) पञ्चमी-सप्तमी (c) षष्ठी-सप्तमी (d) चतुर्थी-द्वितीया
(Ans : c)

5. 'गीता' के अनुसार कर्मयोगी को कर्म करना चाहिए–
(a) यश के लिए (b) सुख के लिए (c) लोकसंग्रह के लिए (d) धनसंग्रह के लिए
(Ans : c)

6. अभिनवगुप्त के मतानुसार 'रसप्रतीति' है–
(a) निर्विकल्पकरूप (b) सविकल्पकरूप
(c) उभयाभावस्वरूप (d) ज्ञाप्य
(Ans : c)

7. अधोलिखित में से कौन सा महाकाव्य 20 सर्गों में निबद्ध है?
(a) जानकीहरण (b) भट्टिकाव्य (c) सौन्दरनन्द (d) शिशुपालवधम्
(Ans : d)

8. 'सकलकलं पुरमेतज्जातं सम्प्रति सुधांशुबिम्बमिव' में मम्मट के अनुसार प्रधान अलंकार है–
(a) उपमा (b) श्लेष (c) अनुप्रास (d) उत्प्रेक्षा
(Ans : b)

9. द्विकर्मक दुह् याच् आदि बारह धातुओं का कर्मवाच्य बनाने में उनका गौणकर्म किस विभक्ति में आता है?
(a) प्रथमा (b) द्वितीय (c) तृतीया (d) चतुर्थी
(Ans : b)

10. अधोलिखित में से कौन सा ऐतिहासिक महाकाव्य है?
(a) नैषधीयचरितम् (b) जानकीहरणम् (c) विक्रमांकदेवचरितम् (d) बुद्धचरितम्
(Ans : d)

11. कर्मवाच्य और भाववाच्य में कर्ता में कौनसी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा (b) द्वितीया (c) तृतीया (d) चतुर्थी
(Ans : c)

12. 'शरीरेsरि: प्रहरति हृदये स्वजनस्तथा' सूक्ति का स्त्रोत है–
(a) प्रतिमानाटकम् (b) नीतिशतकम् (c) उत्तररामचरितम् (d) नलचम्पू:
(Ans : a)

13. 'सांख्यदर्शन' का मूल सिद्धान्त है–
(a) प्रकृति-पुरुषैक्य (b) प्रकृति-पुरुष-विवेक (c) प्रकृतिबहुत्व (d) पुरुषैकत्व (Ans : b)

14. 'श्रृंगारामृतशीतांशु:' विशेषण किस काव्य के लिए प्रसिद्ध है?
(a) श्रृंगारशतकम् (b) अमरुशतकम् (c) मेघदूतम् (d) नैषधीयचरितम्
(Ans : b)

15. अपभ्रंश है–
(a) प्राचीन भारतीय आर्यभाषा (b) नवीन भारतीय आर्यभाषा (c) द्राविड परिवार की भाषा (d) मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा
(Ans : d)

16. किसकी प्रगृह्य संज्ञा नहीं होती?
(a) ओकारान्त द्विवचन (b) ऊकारान्त द्विवचन (c) ईकारान्त द्विवचन (d) एकारान्त ​द्विवचन
(Ans : a)

17. अधोलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म है, जो विरोधी होकर भी एक-दूसरे का अनुपूरक है?
(a) उपमा-उत्प्रेक्षा (b) रूपक-दीपक (c) काव्यलिंग-परिसंख्या (d) विभावना-विशेषोक्ति
(Ans : d)

18. मम्मट के अनुसार काव्य का प्रधान प्रयोजन है–
(a) यश:प्राप्ति (b) श्वितेरक्षति (c) कान्तासम्मि​त उपदेश (d) सद्य:परनिर्वृति
(Ans : c)

19. 'वेदान्तसार' में निर्विकल्पकसमाधि के अंग गिनाए गए हैं–
(a) आठ (b) सात (c) पाँच (d) दस
(Ans : a)

20. कौन-सा रूप शतृ प्रत्यय की दृष्टि से अशुद्ध है?
(a) कुर्वन् (b) कुर्वती (c) कुर्वन्ति (d) कुर्वत
(Ans : c)

21. भासकृत अधोलिखित नाटकों में से कौन-सा रामायणमूलक है?
(a) अभिषेकनाटकम् (b) उरुभंगम् (c) बालचरितम् (d) पञ्चरात्रम्
(Ans : c)

22. बाणभट्ट कृत 'हर्षचरित' है–
(a) कथा (b) आख्यायिका (c) उपन्यासिका (d) चम्पू
(Ans : b)

23. 'उपकृतं बहु तत्र किमुच्यते' आदि उदाहरण किससे सम्बद्ध हैं?
(a) तिरस्कृतवाच्यध्वनि (b) असंलक्ष्यध्वनि (c) लक्षणा (d) चित्रकाव्य
(Ans : a)

24. उपमेय को असत्य सिद्ध कर उपमान को सत्यरूप से स्थापित करने में अलंकार होता है-
(a) रूपक (b) व्यतिरेक (c) निदर्शना (d) अपह्नुति
(Ans : d)

25. कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(a) रजकाय वस्त्रं ददाति (b) रजकं वस्त्रं ददाति (c) रजके वस्त्रं ददाति (d) रजकस्य वस्त्रं ददाति
(Ans : b)
संस्कृत- सामान्य ज्ञान [महत्वपूर्ण तथ्य] संस्कृत- सामान्य ज्ञान [महत्वपूर्ण तथ्य] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:43 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.