भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान [IMPORTANT NATIONAL PARKS OF INDIA]

IMPORTANT NATIONAL PARKS OF INDIA
राष्ट्रीय उद्यान 

राष्ट्रीय उद्यान (NATIONAL PARK)

राष्ट्रीय उद्यान ऐसे बड़े क्षेत्र हैं, जहाँ पर जीव-जन्तुओं (पौधे व जन्तु) को मानव प्रबन्धन के अन्तर्गत संरक्षित रखा जाता है। सन् 1969 में नई दिल्ली में IUCN की एक सभा ने इसे निम्न प्रकार से परिभाषित किया है-
"एक राष्ट्रीय उद्यान अपेक्षाकृत बड़ा क्षेत्र होता है। (1) जिसमें एक या अधिक पारिस्थितिक तंत्र, प्राकृतिक रूप से मानव विघटनकारी कार्यों एवं अतिक्रमण से खराब नहीं हुए हों जिसमें पौधे एवं जन्तुओं की प्रजातियों तथा विशेष वैज्ञानिक शिक्षा एवं आमोद-प्रमोद प्राकृतिक या भूस्थलीय स्थान या दृश्य हो अथवा जिसमें अत्यन्त प्राकृतिक सुन्दर दृश्य हों। (ii) जहाँ देश के बसे महान् व्यक्ति ने सम्भावित दुर्दशा या अतिक्रमण को रोकने के लिए या पूरे क्षेत्र से इनको हटाने के लिए प्रयत्न किये हों, अथवा पारिस्थितिक, जियोमोर्फोलॉजिकल (Geomorphological) या एस्थेटिक (Ashetic) कारणों से इसका रख-रखाव किया गया हो और (iii) जहाँ पर्यटकों को विशेष परिस्थितियों, जैसे-शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं आमोद-प्रमोद के उद्देश्यों के लिए जाने का प्रावधान हो।"

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान [IMPORTANT NATIONAL PARKS OF INDIA]

यद्यपि भारत में अनेक राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किये गये है, परन्तु अभी इनकी स्थापना की गति धीमी है। कुछ प्रमुख  भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित है-

(1) राजाजी पार्क (Rajaji Park)— यह उत्तर प्रदेश (अब उत्तरांचल) के पाटलीदून (Patlidun) के पास स्थित है। इसका पुराना नाम हैलीपाक (Halipark) है तथा इसका क्षेत्रफल 99.97 वर्ग मील है। इस पाक में किसी भी प्रकार के वन्य जीव तथा उनके बच्चों को मारना अपराध माना गया है।

(2) चमराज नगर राष्ट्रीय पार्क (Chamraj Nagar National Park)- यह मसूर (कर्नाटक) के जंगलों में स्थित है। इस क्षेत्र में ही हाथी काफी अधिक संख्या में पाये जाते हैं। अत: इस पार्क का निर्माण विशेषकर इन हाथियों के संरक्षण के लिए किया गया है।

(3) गिर राष्ट्रीय पार्क (Gir National Park)- यह गुजरात में स्थित है तथा इसकी स्थापना विशेषकर एशियाई सिह (Asiatic Lion) के लिए की गयी है।  लगभग 50 वर्ष पहले सिंह सम्पूर्ण मध्य भारत एवं उत्तर भारत में पाये जाते थे, परन्तु अब ये केवल इसी पार्क में पाये जाते हैं।

(4) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क (Kaziranga National Park)- यह आसाम में स्थित है एवं राइनोसिरोस  (Rhinoceros) के संरक्षण के लिए स्थापित किया गया है। इसके प्रजनन के लिए यहाँ विशेष व्यवस्था की गयी है। फलस्वरूप पिछले 10 वर्षों में इनकी संख्या में वृद्धि हुई है।

(5) जिमकॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क (Jim Corbett National Park)- यह उत्तराखण्ड में स्थित है तथा इसमें विभिन्न प्रकार के वन्यजीव जैसे-हाथी, बाघ, तेंदुआ, भेड़िया आदि को संरक्षित किया गया है।

(6) कान्हा राष्ट्रीय पार्क (Kanha National Park)- यह मध्य प्रदेश में स्थित है तथा बाघ संरक्षण पार्क के रूप में प्रसिद्ध है। भारत सरकार द्वारा यहाँ टाइगर परियोजना (Tiger project) शुरू किया गया है। इस पार्क को दो क्षेत्रों में बांटा गया है, 'कोर क्षेत्र' एवं 'बफर क्षेत्र'। कोर क्षेत्र पार्क के केन्द्र में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 940 वर्ग किमी है । बफर क्षेत्र कोर क्षेत्र के चारों  ओर फैला है तथा इसका क्षेत्रफल 1005 वर्ग किमी है । कोर क्षेत्र में मानव गतिविधियाँ तथा जानवरों की कराई बिलकुल ही प्रतिबन्धित हैं।

(7) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (Bandhavgarh National Park)- यह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित  है। एवं इसका क्षेत्रफल 104 वर्ग किमी है। इसमें अनेक वन्यप्राणी, जैसे सांभर, गौर, गीदड़, चौसिंघा, नीलगाय, हायना आदि  को संरक्षित किया गया है।  विश्व प्रसिद्ध सफेद बाघ सर्वप्रथम इसी पार्क में खोजा गया था।

(8) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान (Indravati National Park)- यह छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग में स्थित है। एवं इसका क्षेत्रफल 1258 वर्ग किमी है। यहाँ बाघ, तेंदुआ, बारहसिंघा, जंगली भैसा आदि जानवरों को विशेष संरक्षण प्राप्त है। 1940 में इसे ‘टाइगर संरक्षण केन्द्र' (Tiger Reserve Centre) घोषित किया गया है। उचित प्रयासों के फलस्वरूप इस पार्क बाघों की संख्या बढ़ी है।

(9) कांगेर राष्ट्रीय उद्यान (Kanger National Park)- यह उद्यान छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित है। इसका क्षेत्रफल 200 वर्ग किमी. है तथा इसमें बाघ, तेन्दुआ, साँभर, चीतल आदि वन्य जीव पाये जाते हैं।

(10) संजय राष्ट्रीय उद्यान (Sanjay National Park)— यह मध्य प्रदेश के सीधी जिले तथा छतीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित है। इसका क्षेत्रफल 1938 वर्ग किमी है । यहाँ बाघ, तेन्दुआ तथा चीतल के अलावा अन्य कई वन्य जीव प्राणी जाते हैं।
नोट-संजय राष्ट्रीय उद्यान को वर्तमान में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है।
भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान [IMPORTANT NATIONAL PARKS OF INDIA] भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान [IMPORTANT NATIONAL PARKS OF INDIA] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:03 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.