राजनीति विज्ञान- सामान्य ज्ञान [Political Science- General Knowledge]

राजनीति विज्ञान - सामान्य ज्ञान
Political Science GK

राजनीति विज्ञान- सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्‍न 1 – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है।
(a) राष्‍ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c)  म‍ंत्रिपरिषद्
(d) संसद
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 2 – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के अन्‍य न्‍यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है।
(a) राष्‍ट्रपति
(b) संसद
(c)  सर्वोच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश
(d) सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीस के परामर्श से राष्‍ट्रपति
उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीस के परामर्श से राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 3 – भारत के किस उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की संख्‍या सबसे कम है।
(a) हिमाचल प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय
(b) केरल उच्‍च न्‍यायालय
(c)  गुजरात उच्‍च न्‍यायालय
(d) सिक्किम उच्‍च न्‍यायालय
उत्‍तर – सिक्किम उच्‍च न्‍यायालय ।

प्रश्‍न 4 – भारत के किस उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशो की संख्‍या सबसे अधिक है।
(a) बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय
(b) कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय
(c)  गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय
(d) इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय
उत्‍तर – इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ।

प्रश्‍न 5 – भारत के 24 उच्‍च न्‍यायालयों में किसकी स्‍थापना सबसे बाद में हुई है।
(a) सिक्किम उच्‍च न्‍यायालय
(b) छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय
(c)  उत्‍तराखण्‍ड उच्‍च न्‍यायालय
(d) त्रिपुरा उच्‍च न्‍यायालय
उत्‍तर – त्रिपुरा उच्‍च न्‍यायालय ।

प्रश्‍न 6 – बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय, कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय तथा मद्रास उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना एकसाथ हुई थी इस उच्‍च न्‍यायालयों की स्‍थाना किस वर्ष हुई थी ।
(a) 1862 ई.
(b) 1866 ई.
(c)  1884 ई.
(d) 1948 ई.
उत्‍तर – 1862 ई. ।

प्रश्‍न 7 – किस उच्‍च न्‍यायालय के सर्वाधिक स्‍थायी/अस्‍थायी खण्‍डपीठ है।
(a) राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय
(b) गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय
(c)  बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय
(d) मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय
उत्‍तर – बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय ।

प्रश्‍न 8 – भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्‍च न्‍यायालय है।
(a) लक्षद्वीप
(b) चण्‍डीगढ़
(c)  दिल्‍ली
(d) पुडुचेरी
उत्‍तर – दिल्‍ली ।

प्रश्‍न 9 – निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य का अपना स्‍वयं का उच्‍च न्‍यायालय नही है।
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c)  ओडिशा
(d) मणिपुर
उत्‍तर – मणिपुर ।

प्रश्‍न 10 – न्‍यायाधीश किसी मुकदमे पर निर्णय देता है।
(a) दलीलों के आधार पर
(b) दिए गए शुल्‍क के आधार पर
(c)  सबूतों के आधार पर
(d) पुलिस तहकीकात के आधार पर
उत्‍तर – सबूतों के आधार पर ।

प्रश्‍न 11 – लोक सभा के लिए कितने सदस्‍य मनोनीत हो सकते है।
(a) एक भी नही
(b) दो
(c)  तीन
(d) बारह
उत्‍तर – दो ।

प्रश्‍न 12 – लोकसभा के प्रत्‍येक सत्र का प्रथम घण्‍टा ............. से शुरू होता है।
(a) सार्वजनिक काल
(b) विशेषाधिकार काल
(c)  शून्‍य काल
(d) प्रश्‍न काल
उत्‍तर – प्रश्‍न काल ।

प्रश्‍न 13 – भारत की सर्वोच्‍च कानून निर्माण संस्‍था है।
(a) राष्ट्रपति
(b) न्‍यायपालिका
(c)  संसद
(d) प्रधानमंत्री व उसका मंत्रिपरिषद
उत्‍तर – संसद ।

प्रश्‍न 14 – भारत में राज्‍य के राज्‍य पाल की नियुक्ति कौन करता है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c)  भारत के राष्‍ट्रपति
(d) संसद
उत्‍तर – भारत के राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 15 – भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति कौन थे ।
(a) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
(b) डॉ. एस. राधाकृष्‍णन
(c)  जाकिर हुसैन
(d) जवाहर लाल नेहरू
उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ।

प्रश्‍न 16 – भारत के राष्‍ट्रपति को उसके कार्यकाल से हटाया जा सकता है।
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा
(c)  मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त द्वारा
(d) संसद द्वारा
उत्‍तर – संसद द्वारा ।

प्रश्‍न 17 – भारतीय सेना का सर्वोच्‍च कमाण्‍डर कौन होता है।
(a) राष्‍ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c)  गृहमंत्री
(d) रक्षामंत्री
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 18 – वर्तमान लोकसभा है।
(a) 13 वीं
(b) 15 वीं
(c)  14 वी
(d) 16 वी
उत्‍तर – 15 वी ।

प्रश्‍न 19 – जवाहरलाल नेहरू की मृत्‍यु के बाद प्रधानमंत्री का कार्यभार किसने सम्‍भाला ।
(a) गुलजारी लाल नन्‍दा
(b) मोरारजी देसाई
(c)  लाल बहादुर शास्‍त्री
(d) इंदिरा गाँधी
उत्‍तर – गुलजारी लाल नन्‍दा ।

प्रश्‍न 20 – आयकर, केन्‍द्रीय कर , सीमा – शुल्‍क राजस्‍व के द्वारा जुटाया गया धन जाता है।
(a) भारत सरकार को
(b) आकस्मिक निधि में
(c)  संचितनिधि में
(d) ये सभी
उत्‍तर – संचित निधि में ।

प्रश्‍न 21 – पंचायती राज संस्‍थाओं का निर्माण सर्वप्रथम किस राज्‍य ने किया था ।
(a) राजस्‍थान
(b) महारष्‍ट्र
(c)  बिहार
(d) उत्‍तर प्रदेश
उत्‍तर – राजस्‍थान ।

प्रश्‍न 22 – संवैधानिक सरकार का अ‍र्थ है।
(a) संविधान की शर्तों के अनुसार सरकार
(b) कानून के अनुसार सरकार
(c)  लोकतान्त्रिक सरकार
(d) ये सभी
उत्‍तर – ये सभी ।

प्रश्‍न 23 – नगरपालिका कमेटी का प्रधान कहलाता है।
(a) पार्षद
(b) मेयर
(c)  कलेक्‍टर
(d) अध्‍यक्ष
उत्‍तर – अध्‍यक्ष ।

प्रश्‍न 24 –  ग्राम पंचायत के कितने पक्ष है।
(a) 1
(b) 2
(c)  3
(d) 4
उत्‍तर – 3 ।

प्रश्‍न 25 – ग्राम न्‍यायालय कहलाता है।
(a) ग्राम सभा
(b) न्‍याय पंचायत
(c)  ग्राम पंचायत
(d) ग्राम अदालत
उत्‍तर – न्‍याय पंचायत ।

प्रश्‍न 26 – भारत की संसदीय प्रणाली इस सिद्धान्‍त पर कार्य करती है।
(a) बहुमत की जीत
(b) आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व
(c)  बहुमत
(d) लोकप्रिय लोकतंत्र
उत्‍तर – बहुमत की जीत ।

प्रश्‍न 27 – निम्‍नलिखित में से कौन सा राजनीतिक शक्ति का मुख्‍य स्‍त्रोत है।
(a) संविधान
(b) जनता
(c)  संसद
(d) संसद एवं राज्‍य विधान मण्‍डल
उत्‍तर – जनता ।

प्रश्‍न 28 – त्रिस्‍तरीय (पंचायती राज एवं नगरीय प्रशासन) प्रशासनिक व्‍यवस्‍था का विरोधी कौन था ।
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) के एम मुंशी
(c)  डॉ भीमराव अम्‍बेडकर
(d) जमुना लाल बजाज
उत्‍तर – डॉ भीमराव अम्‍बेडकर ।

प्रश्‍न 29 – प्रजातंत्र को ‘जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन’ किसने कहा ।
(a) अब्राहम लिंकन ने
(b) जार्ज वाशिंगटन ने
(c)  रूजवेल्‍ट ने
(d) चर्चिल ने
उत्‍तर – अब्राहम लिंकन ने ।

प्रश्‍न 30 – ‘बाल संसद’ छात्रों को व्‍यावहारिक ज्ञान देता है।
(a) अर्थशास्‍त्र का
(b) इतिहास का
(c)  भूगोल का
(d) राजनीति विज्ञान का
उत्‍तर – राजनीति विज्ञान का ।

प्रश्‍न 31 – बोल्‍शेविक क्रान्ति के नायक थे ।
(a) मार्क्‍स
(b) लेनिन
(c)  माओ
(d) स्‍टॉलिन
उत्‍तर – लेनिन ।

प्रश्‍न 32 – राज्‍य की कार्यपालिका शाक्ति किसमें निहित होती है।
(a) मुख्यमंत्री में
(b) राज्‍यपाल में
(c)  मन्त्रिपरिषद् में
(d) राष्‍ट्रपति में
उत्‍तर – राज्‍यपाल में ।

प्रश्‍न 33 – राज्‍य सरकार का कार्यकारी अध्‍यक्ष कौन है।
(a) मुख्‍यमंत्री
(b) राज्‍यपाल
(c)  मुख्‍यमंत्री का सचिव
(d) मुख्‍य सचिव
उत्‍तर – राज्‍यपाल ।

प्रश्‍न 34 – भारतीय राज्‍यों में राज्‍यपाल की नियुक्ति कौन करता है।
(a) संघीय मन्त्रिमण्‍डल
(b) उपराष्‍ट्रपति
(c)  प्रधानमंत्री
(d) राष्‍ट्रपति
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 35 – राज्‍यपाल अपना त्‍यागपत्र किसे देता है।
(a) राज्‍य के मुख्‍यमंत्री को
(b) प्रधानमंत्री को
(c)  संसद को
(d) राष्‍ट्रपति को
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को ।

प्रश्‍न 36 – निम्‍न में से किसको हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है।
(a) उपराष्‍ट्रपति
(b) राष्‍ट्रपति
(c)  गवर्नर
(d) एटार्नी जनरल
उत्‍तर – गवर्नर ।

प्रश्‍न 37 – उपराज्‍यपाल की नियुक्ति कौन करता है।
(a) राष्‍ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c)  उपराष्‍ट्रपति
(d) राज्‍यपाल
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 38 – विधान परिषद का कार्यकाल है।
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c)  4 वर्ष
(d) 5 वर्ष


प्रश्‍न 39 – राज्‍यपाल राज्‍य में किसका प्रतिनिधि होता है।
(a) राष्‍ट्रपति का
(b) गृहमंत्री का
(c)  प्रधानमंत्री का
(d) मुख्‍यमंत्री का
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति का ।

प्रश्‍न 40 – सामान्‍य रूप से राज्‍यपाल का कार्यकाल होता है।
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c)  5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्‍तर – 5 वर्ष ।

प्रश्‍न 41 – राज्‍यसभा का सभापति कौन होता है।
(a) उपराष्‍ट्रपति
(b) विपक्ष का नेता
(c)  गृहमंत्री
(d) राज्‍यसभा के सदस्‍यों द्वारा निर्वाचित व्‍यक्ति
उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 42 – राजस्‍थान में लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्‍यों की संख्‍या है।
(a) 21
(b) 26
(c)  30
(d) 25
उत्‍तर – 25 ।

प्रश्‍न 43 – प्रधानमंत्री है।
(a) राष्‍ट्र प्रमुख
(b) राष्‍ट्र एवं शासन प्रमुख
(c)  शासन प्रमुख
(d) ये सभी
उत्‍तर – शासन प्रमुख ।

प्रश्‍न 44 – संसद का निर्माण होता है।
(a) लोकसभा एवं राज्‍यसभा दोनो से
(b) राष्‍ट्रपति, लोकसभा एवं राज्‍यसभा से
(c)  सिर्फ लोकसभा से
(d) सिर्फ राज्‍यसभा से
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति, लोकसभा एवं राज्‍यसभा से ।

प्रश्‍न 45 – भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के उदारीकरण की प्रक्रिया करने का श्रेय दिया जाता है।
(a) श्रीमती इन्दिरा गाँधी को
(b) राजीव गाँधी को
(c)  पी वी नरसिंहा राव को
(d) अटल बिहारी वाजपेयी को
उत्‍तर – पी वी नरसिंहा राव को ।

प्रश्‍न 46 – चुनाव आयोग का मुख्‍यालय कहॉ है।
(a) मुम्‍बई में
(b) चेन्‍नई में
(c)  कोलकाता में
(d) दिल्‍ली में
उत्‍तर – दिल्‍ली में ।

प्रश्‍न 47 – भारतीय सेना के तीनों अंगों का प्रमुख होता है।
(a) राष्‍ट्रपति
(b) उपराष्‍ट्रपति
(c)  प्रधानमंत्री
(d) रक्षामंत्री
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 48 – भारत में लगभग कितने प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है।
(a) 6 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c)  10 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
उत्‍तर – 8 प्रतिशत ।

प्रश्‍न 49 – सच्‍चर समिति ने किस समुदाय की स्थितियों का जायजा लिया ।
(a) हिन्‍दू
(b) मुस्लिम
(c)  सिख
(d) ईसाई
उत्‍तर – मुस्लिम ।

प्रश्‍न 50 – संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत अनुसूचित जातियों को केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के अन्‍तर्गत प्रशासनिक सेवाओं में स्‍थान आरक्षित किए गए है।
(a) अनुच्‍छेद 340
(b) अनुच्‍छेद 352
(c)  अनुच्‍छेद 253
(d) अनुच्‍छेद 335
उत्‍तर – अनुच्‍छेद 335 ।
राजनीति विज्ञान- सामान्य ज्ञान [Political Science- General Knowledge] राजनीति विज्ञान- सामान्य ज्ञान [Political Science- General Knowledge] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 11:07 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.