हिंदी व्याकरण- 43

हिंदी व्याकरण- सामान्य ज्ञान
हिंदी व्याकरण 

हिन्दी  व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) जिस तर्क का कोई जवाब न हो
(A)जोरदार 
(B)तीखा 
(C)सटीक 
(D)अकाट्य 
Answer- (D)
(2) ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो
(A)अरोगी 
(B)अतिरोगी 
(C)विरोगी 
(D)असाध्य 
Answer- (D)
(3) ताजमहल .... का अदभुत नमूना है।
(A)शिल्पकला 
(B)मूर्तिकला 
(C)चित्रकला 
(D)स्थापत्यकला 
Answer- (D)
(4) उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख .... है।
(A)कहानीकार 
(B)निबंधकार 
(C)उपन्यासकार 
(D)नाटककार 
Answer- (D)
(5) रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ....जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।
(A)दर्शन 
(B)संगीत 
(C)साहित्यिक 
(D)चित्रकला 
Answer- (C)
(6) अनथक परिश्रम और सतत....से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।
(A)व्यवसाय 
(B)अध्यवसाय 
(C)समवाय 
(D)संकाय 
Answer- (B)
(7) केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का..... नहीं कर सकता।
(A)अमर्ष 
(B)उन्मेष 
(C)पीयूष 
(D)प्रत्यूष 
Answer- (B)
(8) देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा....है।
(A)दयनीय 
(B)अनुकरणीय 
(C)शोभनीय 
(D)हास्यास्पद 
Answer- (B)
(9) कमल का .... सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं।
(A)सौम्य 
(B)रम्य 
(C)सौरभ 
(D)सुकुमार 
Answer- (C)
(10) विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए है, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ....होती जा रही है।
(A)दुर्गम 
(B)दुर्लभ 
(C)विलम्ब 
(D)अलभ्य 
Answer- (B)
हिंदी व्याकरण- 43 हिंदी व्याकरण- 43 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:05 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.