हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 50

Hindi Grammmer GK
हिन्दी  व्याकरण 

हिन्दी  व्याकरण - सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

(1) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)गेहूँ पिस रहा है 
(B)मैं बालक को जगवाता हूँ। 
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है 
(D)राम पत्र लिखता है 
Answer- (A)
(2) 'वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है'। 
इस वाक्य का बिना अर्थ बदले निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा।
(A)वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है 
(B)उसके सम्मान उसकी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है 
(C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है 
(D)अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती 
Answer- (B)
(3) निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?
(A)मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ 
(B)लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है 
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी 
(D)मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें 
Answer- (B)
(4) उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा।
(A)सरल वाक्य 
(B)संयुक्त वाक्य 
(C) मिश्र वाक्य 
(D)प्रश्नवाचक वाक्य 
Answer- (C)
(5) निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिह्न है ?
(A)(.)
(B)(;) 
(C) (,) 
(D)(।)
Answer- (C)
(6) निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?
(A)(.)
(B)(;) 
(C) (,) 
(D)(।)
Answer- (B)
(7) अरे ! उसने तो कमाल कर दिया।
(A)निषेधवाचक 
(B)प्रश्नवाचक 
(C) विस्मयबोधक 
(D)इच्छावाचक 
Answer- (C)
(8) ''राम घर गया। उसने माँ को देखा।'' का संयुक्त वाक्य बनेगा।
(A)राम ने घर जाकर माँ को देखा 
(B) राम घर गया और उसने माँ को देखा 
(C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B)
(9) वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो।
(A)सरल वाक्य 
(B) संयुक्त वाक्य 
(C) मिश्र वाक्य 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(10) वाक्य के घटक होते है-
(A)उद्देश्य और विधेय 
(B) कर्त्ता और क्रिया 
(C) कर्म और क्रिया 
(D)कर्म और विशेषण 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 50 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 50 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:06 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.