सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन जनवरी 2018 [Current Affairs in January 2018]


Current Affairs in January 2018
 [Current Affairs in January 2018]

करंट अफेयर्स इन जनवरी 2018  [Current Affairs in January 2018]

  • 1 जनवरी 2018 को किस राज्य को 2 अक्टूबर 2019 की राष्ट्रीय निर्धारित सीमा से पहले खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है- अरुणाचल प्रदेश
  • 1 जनवरी2018 को 'गेल इंडीया' ने किस राज्य में भारत का दूसरा सबसे बड़ा छत सौर सयंत्र लगाया- उत्तर प्रदेश
  • 1 जनवरी 2018 को किन दो देशों ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया- भारत और पाकिस्तान
  • 1 जनवरी 2018 को किन दो देशों में पहली बार वैट लगाया गया - सऊदी अरब तथा यूएई में
  • 2 जनवरी 2018 को मेनका गाँधी ने महिला सशक्तिकरण के लिए किस नाम से पोर्टल को आरंभ किया-बारी पोर्टल
  • 2 जनवरी 2018 को मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रेकर रेफाइनरी (आरओजीसी) कहाँ आरंभ किया - गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर परिसर में
  • 2 - 5 जववरी 2018 के बीच मुम्बई में आयोजित 28वां फेडरेशन कप में पुरुष तथा महिला एकल का खिताब किसने जीता - क्रमशः मौहम्मद गुफरान (पीएसपीबी)
  • 3 जनवरी 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा की गई घोषणा के अबुसार कितने रुपये तक के लेन- देन  को डेबिट कार्ड से करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा - 2000 रू.
  • 3 जनवरी 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस जगह पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)की स्थापना को मंजूरी प्रदान की - हिमाचल प्रदेश
  • 3 जनवरी, 2018 को पाकिस्तान किस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया – हर्षा।
  • 3 जनवरी 2018 को केंद्र सरकार ने श्रीबगर से लेह के दुर्गम सड़क मार्ग को सफल बनाने वाली किससुरंग को मंजूरी दे दी है - जोजिला सुरंग
  • 3 जनवरी 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पर करने के संबंध किस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी- म्यांमार
  • 4 जववरी 2018 को किस मंत्रालय द्वारा पहला ' ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी पाठ्यक्रम’ को आरंभ किया-स्वास्थ्य मंत्रालय
  • 4 जनवरी 2018 को अमेरिका किस देश से सभी प्रकार के सुरक्षा सहयोग को निलंबित करने की घोषणा की है- पाकिस्तान
  • 4 जनवरी 2018 को उच्चतम न्यायालय किस राज्य को रणजी ट्रॉफी में खेलने को मंजूरी दी - बिहार
  • 4 जनवरी 2008 को किस 75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बांड 2018 लाँच करने की घोषणा की - भारत सरकार
  • 4 जनवरी 2018 को स्वच्छ गंगा मिशब (नएससीजी) बे नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कितने करोड़ रूपियों की पाँच परियोजनाओं को मंजूरी दी है - 295.01 करोड़
  • 4 जनवरी 2018 को किसके द्वारा 'गोल्ड और आइकॉन मिशन’ लाँच करने की घोषणा की गई- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’
  • 4 जनवरी 2018 को विश्वभर किस दिवस के रूप में मनाया गया - लुई ब्रेल दिवस
  • 5 जनवरी 2018 को खेलो इंडिया का लोगों जारी किया गया, यह किसके द्वारा तैयार किया गया है-ओगिलवी इंडिया
  • 5 जनवरी 2018 को किस जहाज को भारतीय तटरक्षक बल में देश की तटीय सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत बबाने के लिए शामिल किया गया है- जहाज सी – १६१
  • 6 जनवरी 2018 को क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने- इंग्लैण्ड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक
  • 6 जववरी 2018 को किस राज्य ने अपना 'लोगो' जारी किया जिसमें सिंह स्तंभ को दर्शाया गया है-पश्चिम बंगाल
  • 6 -7 जनवरी 2018 को 'क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस समारोह’ का आयोजन 'आसियान- इण्डिया' प्रवासी दिवस समारोह के नाम से कहीं किया गया - सिंगापुर
  • 7 जनवरी 2018 को किस राज्य सरकार ने बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया है-उत्तर प्रदेश
  • 8 जनवरी 2018 को किस ग्लोडन ग्लोब पुस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयनित किया गया-अभिनेता अजीज अंसारी।
  • 8 जनवरी 2018 को भारत का पहला सबसे तेज चलने वाला किस सुपर कम्प्यूटर को लांच किया गया।सुपर कम्प्यूटर 'प्रत्युष
  • 8 जनवरी 2018 को किस प्रदेश की सरकार ने ई-सिगरेट पिने पर प्रतिबंध लगाया है - बिहार सरकार
  • 9 जनवरी 2018 को किन दो देशों के मध्य दो वर्ष बाद वार्ता आयोजित की गई- उतर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
  • 9 जनवरी 2018 को दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कितने बुजुगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी- 7000 बुजुर्गों।
  • 9 जनवरी 2018 को किस प्रदेश की सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में आदि शंकराचार्य को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है- मध्य प्रदेश सरकार
  • 9 जनवरी 2018 को किसने कहा की सिनेमाघरों में फिल्म दिखने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं- सुप्रीम कोर्ट
  • 9 जनवरी 2018 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.3 प्रतिशत
  • 9 जनवरी 2018 को खाद्य सुरक्षा और पोषण पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के पहले गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया - दिल्ली में
  • 9 जनवरी, 2018 को प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन का सफल आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली
  • 9 जनवरी 2018 को स्कीइंग में अंतराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय कौन बन गई है -अंचल ठाकुर
  • 10 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने सिंगल ब्रांड रिटेल में कितने प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की है - 100 प्रतिशत
  • 10 जनवरी 2018 को विश्व बैंक द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक सम्भावना रिपोर्ट 2018 के अनुसार वर्ष2018 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान है - 3.1 प्रतिशत
  • 11 जनवरी 2018 को चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने किस समिति का गठन किया है - उमेश सिंह समिति
  • 11 जनवरी 2018 को रेलवे मंत्रालय ने रेल यातायात के प्रवाह और अधिकतम माल ढूलाई संचालन में मदद के लिए किस एप्प को लाँच किया - सापूर्ति एप्प
  • 7 जनवरी, 2018 को चौथे अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया- राजगीर (बिहार)
  • 12 जनवरी2018 को इसरो ने अपने किस उपग्रह को लाँच करके रिकॉर्ड कायम किया - 100वां
  • 12 जनवरी, 2018 को एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता कौन बन गए है - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • 12 जववरी, 2018 को भारत में किस दिवस के रूप में मनाया गया - राष्ट्रीय युवा दिवस
  • 12 जनवरी, 2018 को किस देश में महिलाओं ने पहली बार स्टेडियम पहुंचकर फुटबॉल मैच देखा- सऊदी अरब
  • 12 जनवरी, 2018 को किसने नेपाल-चीन क्रॉस बॉर्डर ऑप्टिकल फाइबर लिंक का उद्घाटन किया- नेपाल से सूचना एवं संचार मंत्री मोहन बहादुर बासनेत
  • 14 जनवरी 2018 को प्रशिद्ध जैट महोत्सव का कहाँ में समापन हुआ - बीकानेर
  • 14 जनवरी, 2018 को पूर्वी दिल्ली के ऐतिहासिक ‘तीन मूर्ति चौक' का नाम बदलकर क्या रखा- गया- इजराइली शहर हाइफा के नाम पर ‘तीन मूर्ति हाइफा चौक’
  • 14 जनवरी, 2018 को भारत के पहले ग्वारा ऑप्शंस बीजों को किसने लाँच किया- राष्ट्रीय कॉमोडिटी और डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड
  • 14 जनवरी 2018 को किस राज्य के मदरसों में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है- उत्तराखंड
  • 14 जनवरी, 2018 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है। - 30वां (शीर्ष - दक्षिण कोरिया )
  • 14 जनवरी, 2018 को प्रीमियर बैडमिण्टन लीग 2017-18 का ख़िताब किसने जीता- हैदराबाद हंटर ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को हराकर
  • 15 जनवरी 2018 किग दो देशों के मध्य भी समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- भारत इजराइल
  • 16 जनवरी, 2018 को टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने- ऋषभ पंत (32 गेंद में)
  • 16 जनवरी, 2018 को किस देश में महिलाओं को शराब खरीदने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव परराष्ट्रपति ने रोक लगाई - श्रीलंका
  • 16 जनवरी 2018 को केन्द्र सरकार ने किसको दे जाने वाली सब्सिडी को समाप्त किया- हज यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी
  • 16 जनवरी 2018 को किन दो देशों ने रोहिगिया मुस्लिमों के स्वदेश वापसी हेतु समझौता किया- म्यांमार और बांग्लादेश
  • 16 जनवरी 2018 को इसरो ने किस सीरीज के सैटेलाइट द्वारा भेजी गई पहेली फोटो जारी की- कार्टोसेट-2
  • 16 जनवरी, 2018 को केन्द्र सरकार ने काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों को पालन में ढिलाई बरतने वाली कितनी कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया -1.20 लाख कंपनियों
  • 16 जनवरी 2018 को किस देश ने अपना पहला स्पोर्ट्स चैनल आरंभ किया - भारत
  • 16 जनवरी 2018 को अंतरजातीय विवहा अंतरजातीय विवाह पर किस पंचायत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से अवैध करार दिया- खाप पंचायत
  • 17 जनवरी, 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा लोगों को पेड़ों के साथ मानवीय रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की गई- सिक्किम सरकार
  • 17 जनवरी 2018 को जारी सूचना के अनुसार वायु प्रदूषण काम करने के लिए विश्व का सबसे ऊँचाएयर प्यूरीफायर किस देश ने बताया- चीन
  • 17 जनवरी, 2018 को अमेरिका के नयी जर्सी प्रान्त किस को अटॉर्नी जेनेरल नियुक्त किया गया- वरिष्टसिख अमेरिकी सुखवीर सिंह ग्रेवाल
  • 17 जनवरी, 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में अनाथ बच्चों को 1 % आरक्षणदेने की घोषणा की गई - महाराष्ट्र सरकार।
  • 17 जनवरी, 2018 को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे चुना गया - विराट कोहली
  • 17 जनवरी 2018 को किस देश ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अकेलापन दूर करने के लिए एकमंत्रालय गठन करने का निर्णय लिया - इंगलैंड
  • 17 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहाँपर 'आई क्रिएट’ सेण्टर का उद्घाटन किया - गुजरात के धोलेरा गाँव में
  • 17 जनवरी 2018 को सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री कौन बनी - निर्मला सीतारमण
  • 18 जनवरी 2018 को भारत के कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सौर विकास विधि बनाने की घोषणा की - 350 मिलियब अमेरिकी डॉलर
  • 18 जनवरी 2018 को जमीन से जमीन पर मार करने वाली लम्बी दूरी की किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया - अग्नि-5
  • 18 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए कितने बच्चों का चयन किया गया- 18 बच्चों का
  • 19 जनवरी 2018 को किस देश में गोताखोरों के एक समूह ने विश्व की सबसे लम्बी जल सुरंग की खोज की है- मक्सिको
  • 19 जनवरी 2018 को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कितने विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की - 20 विधायक
  • 19 जनवरी 2018 को भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के कौन-से भागीदार के रूप में शामिल हुआ - 4वां
  • 19 जनवरी 2018 को आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) हरदीप एस पुरी नेकितने शहरों में 'रहन-सहन सूचकांक कार्यक्रम’ को शुभारंभ करने की घोषणा की -16 शहरों
  • 19 जववरी 2018 को केन्द्र सरकार ने साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के उदेश्य किस अभियान की शुरुआत की - साइबर सुरक्षित भारत
  • 20 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली कितनी महिलाओं को सम्मानित किया- 172
  • 20 जववरी 2018 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा विकास शील अर्थव्यवस्थाओं के लिए जारी 'समावेशी विकास सूचकांक’ में भारत किस स्थान पर रहा - 62वें (शीर्ष - नार्वे)
  • 20 जनवरी 2018 को फिल्म अफयर अवार्ड के तहत बेस्ट एक्टर तथा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हेतुकिसका चयन किया गया- क्रमशः इरफ़ान खाब (हिन्दी मीडियम ) और विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)
  • 22 जनवरी 2018 को भारत और विश्व बैंक किस राज्य में जलापूर्ति सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किये - उत्तराखंड
  • 22 जनवरी 2018 को किसने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में निदेशक पद का कार्यभार संभाला- एस.सोमनाथ
  • 22 जनवरी 2018 को कचरा मुक्त शहरों के लिए 'शहरी स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत किस कार्यक्रमकी शुरुआत की गई - स्मार्ट स्टार रेटिंग
  • 23 जनवरी 2018 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवरदास ने वित् वर्ष 2018-19 के वार्षिक बजट केतहत कुल कितने करोड़ रूपये का बजट पेश किया - 80200 करोड़ रुपये
  • 23 जववरी 2018 को झारखण्ड के वित् वर्ष 2018-19 के लिए पेश बजट में राजस्व व्यय तथा पूंजीगत व्यय के लिए कितने रुपये का प्रस्ताव है- क्रमशः 62,744.44 करोड़ तथा 17,455.56 करोड़ रुपये।
  • 23 जनवरी 2018 को भारतीय रेल द्वारा जब 2018 में भारत की अब तक की सबसे तेज चलने वाली किस ट्रेन को आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी - ट्रेन -18
  • 23 जववरी 2018 को किस प्रदेश के हाइकोर्ट ने 'दलित' शब्त इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है-मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
  • 24 जनवरी 2018 को की गई घोषणा के अबुसार महिला T-20 विश्व कप 2018 की मेजबानी कौन सा देश करेगा - वेस्टइंडीज
  • 24 जनवरी 2018 को जारी वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत किस स्थान पर है- 17वें (प्रथम स्थान- स्विट्जरलैंड)
  • 24 जनवरी 2018 को पूरे देश किस दिवस के रूप में मनाया गया - राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • 25 जनवरी 2018 को देश भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया - राष्ट्रीय मतदाता दिवस
  • 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक पुरुस्कार 2017 प्रदान किये जाने को मंजूरी दी है - 44
  • 25 जनवरी 2018 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2018 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान  है - 7.48
  • 25 जनवरी 2018 को किस देश के क्रिकेट टीम ने पहली बार अंडर-19 विश्व कप सेमी फाइनल में प्रवेश किया -  अफगाकिस्ताब क्रिकेट टीम
  • 25 जनवरी 2018 को जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक में लिए गए फैसले के बाद कितने उत्पाद एवं सेवाएं सस्ते हुए - 82
  • 25 जववरी 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को पदम पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की - 85 व्यक्तियों
  • 26 जनवरी 2018 को किस महिला इमाम वे भारत में पहली बार नमाज पढ़कर इतिहास रचा - केरल कीजमीदा ने
  • 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वे पहली बार ग्राउंड ऑपरेशन के लिए वायु सेना के शहीद कमांडो जे॰पि.निराला को किस सम्मान से सम्मानित किया-  अशोक चक्र
  • 26 जनवरी 2018 को केन्द्र सरकार किस योजवा को विस्तार देने के लिए लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंको को जोड़ा है - अटल पेंशन योजना
  • 26 जनवरी 2018 को पुरे देश भर किस दिवस के रूप में मनाया गया - 69वां गणतंत्र दिवस
  • 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे- 10 एसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष
  • 27 जनवरी, 2018 को केन्द्र सरकार ने वर्ष 2018 के लिए कितने श्रमिकों को प्रधामंत्री श्रम पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की - 50
  • 28 जनवरी 2018 को आईपीएल अनुबंध पाने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी कौन बने- संदीप लमीछाने (दिल्ली डेयर डेविल्स ने खरीदा)
  • 28 जनवरी 2018 को आईपीएल- 2018 (17वां संस्करण) के लिए सबसे महंगे विदेशी तथाभारतीय खिलाड़ी कौन रहे- क्रमश बेन स्टोक्स( इंग्लैंड, 12.50 करोड़) तथा जयदेव उनादकट (भारत,11.50 करोड़)न 
  • 29 जनवरी 2018 को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार वर्ष 2017-18 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है - 6.75 प्रतिशत
  • 29 जनवरी 2018 को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2017 -18 के अनुसार वित्त वर्ष 2018 -19 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7 से 5 प्रतिशत
  • 29 जनवरी 2018 को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार कुल विदेशी भण्डार कितनाहो गया है- 4132.8 बिलियन डॉलर
  • 29 जनवरी 2018 को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार राजकोषीय घाटा बजट अनुमान 2017-18 के सकल घरेलू उत्पादन का कितना प्रतिशत रहा- 3.2 प्रतिशत
  • 29 जनवरी 2018 को 60वां ग्रेमी अवार्ड्स समारोह में 'एलबम ऑफ़ द इयर’ तथा ‘रिकॉर्ड ऑफ द इयर' का ख़िताब किसने जीता - ब्रूनो मार्स (24 के मैजिक के लिए)
  • 29 जनवरी 2018 को किन दो देशों की सेवाओं व मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहला संयुक्त सैन्याभ्यास किया - भारत और वियतनाम
  • 29 जनवरी 2018 को सम्पूर्ण विश्व किस दिवस के रूप में मनाया गया - विश्व कुष्ठ दिवस
  • 29 जनवरी 2018 को किन पांच सांसदों को उत्कृष्ट संसद पुरस्कार' से सम्मानित किया गया -नजमाहेपतुल्ला (वर्ष 2013), हुक्मदेव नारायण (वर्ष 2014), गुलाम नबी आजाद (वर्ष 2015),दिनेश त्रिवेदी (वर्ष 2016) तथा भतृहरी महताब (वर्ष 2017)
  • 30 जनवरी 20018 को भारतीय विमावपतन प्राधिकरण पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अड्डों के विकास औरउन्नयन के लिए कितने करोड़ रूपये का आवंटन किया - 3400 करोड़ रुपये
  • 30 जनवरी 2018 को न्यू वर्ल्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अबुसार विश्व का छठा सबसे अमीर देश कौन है -भारत
  • 30 जनवरी 2018 को भारत सरकार ने किस तकनीक का परीक्षण किया जिस से 1 सेकेण्ड में 10 जीबी डाटा ट्रांसफर संभव है- लाई-फाई
  • 30 जनवरी 2018 को भारत में किस दिवस के रूप में मनाया गया - शहीद दिवस
  • 30 जववरी 2018 को की गई घोषणा के अनुसार यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड 2018 के लिए किसे चुना गया है- आशा भोंसले
  • 31 जनवरी 2018 को स्कॉरपीन क्लास की तीसरी किस पडुब्बी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया - करंज
  • 31 जनवरी 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' कार्यक्रम का शुभारंम्भ कहाँकिया - नई दिल्ली
  • 31 जनवरी 2018 से आरंभ खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' में किसने पहला स्वर्ण पदक जीता- उत्तराखंड के अनु कुमार
सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन जनवरी 2018 [Current Affairs in January 2018] सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन जनवरी 2018  [Current Affairs in January 2018] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 7:39 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.