हिन्दी व्याकरण- 41

Hindi vyakaran- samanya gyan
Hindi Grammer

हिन्दी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-
(A)अधिनियम 
(B)नियम 
(C)विनिमय 
(D)अध्यादेश 
Answer- (A)
(2) कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति-
(A)पारस्परिक 
(B)नवागतरूप 
(C)नवीनीकरण 
(D)आधुनिकीकरण 
Answer- (C)
(3) निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जानेवाला पत्र-
(A)प्रतिवेदन 
(B)ज्ञापन 
(C)परिपत्र 
(D)अनुस्मारक 
Answer- (D)
(4) जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो-
(A)बागी 
(B)विश्वासघाती 
(C)देशद्रोही 
(D)विद्रोही 
Answer- (C)
(5) जंगल में लगने वाली आग-
(A)जठरानल 
(B)दावानल 
(C)बड़वानल 
(D)कामानल 
Answer- (B)
(6) रसास्वादन-
(A)किसी रस से भरा होना 
(B)किसी विषय में मस्त रहना 
(C)किसी रस का उपभोग करना 
(D)किसी बात में रूचि लेना 
Answer- (C)
(7) पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला
(A)उत्तरीय 
(B)उत्तरायणी 
(C)उत्तराधिकारी 
(D)उत्तरापेक्षी 
Answer- (D)
(8) वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते है
(A)गोधूलि 
(B)सूर्यास्त 
(C)सायं बेला 
(D)अपराह 
Answer- (A)
(9) आयु में बड़ा व्यक्ति
(A)कनिष्ठ 
(B)वरिष्ठ 
(C)ज्येष्ठ 
(D)पूजनीय 
Answer- (C)
10) बिना घर का
(A)अनाथ 
(B)अनाहत 
(C)अनिकेत 
(D)अनिग्रह 
Answer- (C)
हिन्दी व्याकरण- 41 हिन्दी व्याकरण- 41 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:29 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.