Results for सामान्य ज्ञान (GK)

हिन्दी भाषा [HINDI LANGUAGE]

HINDI LANGUAGE
हिन्दी भाषा 

हिन्दी भाषा 

1.  मध्यकालीन अरबी तथा फारसी साहित्य में भारत की भाषाओं के लिए किस शब्द का प्रयोग मिलता है:

  • (a) रेख्ता
  • (b) दूहा
  • (c) जबान -ए-हिन्द
  • (d) हिन्दी
  • ans.  c

2.   खालिक बारी किसकी रचना है :

  • (a) खालिख खलक 
  • (b)  रहीम 
  • (c) अमीर खुसरो 
  • (d) अकबर
  • ans. c

3.  हिंदी के उद्भव का सही क्रम है:

  • (a) पाली, प्राकृत, अपभ्रंश, अवहट्ट
  • (b) प्राकृत, पाली, अवहट्ट, अपभ्रंश
  • (c) अपभ्रंश, प्राकृत, पाली, अपभ्रंश
  • (d) अवहट्ट, प्राकृत, पाली, अपभ्रंश
  • ans.  a

4.   अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा है:

  • (a). ग्रियर्सन
  • (b). श्याम सुंदर दस
  • (c). चंद्र धार शर्मा 'गुलरी'
  • (d)  भारतेंदु
  • ans. c

5.  साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा था:

  • (a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल 
  • (b) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
  • (c) शिवसिंह सेंगर 
  • (d) राहुल सांकृत्यायन 
  • ans.  a

6.  अपभ्रंश की उत्तर कालीन अवस्था का नाम है:

  • (a)  पाली 
  • (b) प्राकृत 
  • (c) संस्कृत
  • (d) अवहट्ठ
  • ans.  d

7.  शौरसेनी अपभ्रंश से किस उपभाषा का विकास हुआ:

  • (a). बिहारी
  • (b) राजस्थानी 
  • (c) बांग्ला
  • (d) पंजाबी 
  • ans.  b

8. अपभ्रंश और पुरानी हिंदी के मध्य का समय कहा जाता है :

  • (a). उत्कर्ष काल
  • (b) अवसान काल
  • (c) संक्रांति काल 
  • (d) प्राकृत काल
  • ans.  c

9.  खड़ी बोली हिंदी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि का नाम है :

  • ए.    जायसी
  • बी.  अमीर खुसरो 
  • सी   विद्यापति 
  • डी   भारतेंदु
  • ans.  बी

10.   अपभ्रंश को "प्राकृताभास" हिंदी किसने कहा है:

  • ए    चंद्रधर शर्मा 'गुलेरी'
  • बी   राहुल सांकृत्यायन 
  • सी   रामचंद्र शुक्ल
  • डी  हजारी प्रसाद द्विवेदी 
  • ans.  सी

12.  'पंजाबी' का विकास अपभ्रंश के किस रूप से हुआ :

  • ए   महाराष्ट्र 
  • बी  मगध 
  • सी   ब्राचड़ 
  • डी  पैशाची
  • उत्तर  डी

13.   बिहारी, बांग्ला, उड़िया और असामिया भाषाओं का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है

  • ए मागधी 
  • बी अर्धमागधी 
  • सी पैसाची 
  • डी शौरसेनी 
  • उत्तर ए

14.  अर्धमागधी अपभ्रंश से किस का विकास हुआ है :

  • ए  पश्चिमी हिंदी 
  • बी  पूर्वी हिंदी
  • सी मराठी 
  • डी  गुजराती 
  • उत्तर  डी

15.   शौरसेनी अपभ्रंश से उत्पन्न भाषाएं है :

  • ए   ब्रजभाषा, अवधि, कुमाऊनी और गढ़वाली 
  • बी  पश्चिमी हिंदी, राजस्थानी, पहाड़ी और गुजराती सी  बिहारी, बांग्ला, उड़िया और असमिया 
  • डी लंहदा, पंजाबी, गुजराती और मराठी 
  • उत्तर सी

16.   सिंधी भाषा का उद्भव हुआ है :

  • ए  ब्राचड़ अपभ्रंश से 
  • बी पैसाची अपभ्रंश से 
  • सी  मागधी अपभ्रंश से 
  • डी शौरसेनी अपभ्रंश से 
  • उत्तर ए

17.   अवधि का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है:

  • ए  शौरसेनी 
  • बी पैशाची 
  • सी  मागधी 
  • डी अर्धमगधी 
  • उत्तर डी

18.   कचहरीओं में हिंदी प्रवेश आंदोलन का मुख्य पत्र किस पत्र को कहा जाता है :

  • ए  कविवचन सुधा 
  • बी समाचार सुधावर्षण 
  • सी हिंदी प्रदीप 
  • डी भारत मित्र 
  • उत्तर डी

19.   नागरी प्रचारिणी सभा का स्थापना वर्ष है:

  •  ए 1893 इस्वी 
  • बी  1857 ईस्वी 
  • सी  1902 ईस्वी 
  • डी 1917 ईस्वी 
  • उत्तर ए

20.  नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में थे:

  • ए शिव कुमार सिंह और बाबू श्यामसुंदर दास 
  • बी रामचंद्र शुक्ल और भारतेंदु हरिश्चंद्र 
  • सी पंडित प्रताप नारायण मिश्र और बालकृष्ण भट्ट
  • डी जगन्नाथ दास रत्नाकर और शिव प्रसाद गुप्त
  • उत्तर ए

21.  काशीनागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन नहीं है :

  • ए बाबू श्यामसुंदर दास जी 
  • बी ठाकुर शिवकुमारसिंह 
  • सी रामनारायण मिश्र 
  • डी रामचंद्र शुक्ल
  • उत्तर  डी

22. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई:

  • ए 1801 ईस्वी
  • बी 1810 ईस्वी 
  • सी 1800 ईस्वी 
  • डी 1802 ईस्वी 
  • उत्तर  सी

23.  महावीर प्रसाद द्विवेदी को किस वर्ष सरस्वती पत्रिका के संपादक के रूप में नियुक्त किया गया :

  • ए  वर्ष 1920 
  • बी वर्ष 1903 
  • सी वर्ष 1906 
  • डी वर्ष 1909 
  • उत्तर बी

24.  संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने रखा:

  • ए  गोपाल स्वामी आयंगर
  • बी सरदार वल्लभ भाई पटेल 
  • सी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 
  • डी पंडित जवाहर लाल नेहरू
  • उत्तर  ए

25.   भारतीय संविधान में हिंदी को मान्यता कब मिली:

  • ए   26 जनवरी 1950 
  • बी   14 सितंबर 1949 
  • सी  15 अगस्त 1947 
  • डी   14 सितंबर 1955 
  • उत्तर  बी

26.   भारतवर्ष के लिए हिंदी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया :

  • ए राजा राम मोहन रॉय 
  • बी महात्मा गांधी 
  • सी रवींद्रनाथ ठाकुर 
  • डी मदन मोहन मालवीय 
  • उत्तर डी

27.   भारतीय भाषाओं को भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है :

  • ए सप्तम 
  • बी अष्टम 
  • सी नवम
  • डी दशम 
  • उत्तर बी

28.   संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी:

  •  ए  343 
  • बी  344 
  • सी  345 
  • डी 346 
  • उत्तर ए

29.  इनमे से किसको संविधान की अष्टक अनुसूची में सम्मिलित नही किया गया:

  • ए  डोगरी
  • बी  मैथिली
  • सी  ब्रज
  • डी  असमिया
  • उत्तर  सी

30.  फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहां हुई:

  • ए  लखनऊ
  • बी  हैदराबाद
  • सी  दिल्ली
  • डी  कलकत्ता
  • उत्तर  डी
हिन्दी भाषा [HINDI LANGUAGE] हिन्दी भाषा [HINDI LANGUAGE] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:38 PM Rating: 5

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 66

HINDI GRAMMAR GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A)ऋग्वेद 
(B)यजुर्वेद 
(C)सामवेद 
(D)उपनिषद 
Answer- (A)
(2) कोई भी छंद किस्में विभक्त रहता है ?
(A)चरणों में 
(B)यति में 
(C)दोनों में ही 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(3) चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?
(A)सम मात्रिक छंद 
(B)विषम मात्रिक छंद 
(C)अर्द्धसम मात्रिक छंद 
(D)ये सभी 
Answer- (A)
(4) निम्नलिखित में सम मात्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है ?
(A)दोहा 
(B)सोरठा 
(C)चौपाई 
(D)ये सभी 
Answer- (C)
(5) नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल। 
अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)दोहा 
(B)सोरठा 
(C)बरवै 
(D)छप्पय 
Answer- (A)
(6) सुनु सिय सत्य असीम हमारी। 
पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)बरवै 
(B)चौपाई 
(C)सोरठा 
(D) दोहा 
Answer- (B)
(7) निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल। 
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)सोरठा 
(B)दोहा 
(C)रोला 
(D)हरिगीतिका 
Answer- (B)
(8) जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती है; वह छंद कहलाता है-
(A)रोला 
(B)चौपाई 
(C)कुण्डलिया 
(D)दोहा 
Answer- (D)
(9) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। 
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चुन।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)दोहा 
(B)सवैया 
(C)चौपाई 
(D)काकली 
Answer- (A)
(10) किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,
चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं। 
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A)उल्लाला 
(B)छप्पय 
(C)रोला 
(D)घनाक्षरी 
Answer- (D)
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 66 हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 66 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:30 PM Rating: 5

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 67

HINDI GRAMMAR GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) अर्द्धसम मात्रिक जाति का छंद है-
(A)रोला 
(B)दोहा 
(C)चौपाई 
(D)कुण्डलिया 
Answer- (B)
(2) चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं-
(A)11 
(B)13 
(C)16 
(D)15 
Answer- (C)
(3) छंद कितने प्रकार के होते है ?
(A)2 
(B)3 
(C)4 
(D)5 
Answer- (B)
(334) घनाक्षरी छंद है-
(A)मात्रिक 
(B)वर्णिक 
(C)मिश्र 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B)
(5) वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?
(A)मात्रिक 
(B)वर्णिक 
(C)मुक्त 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B)
(6) तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए में कौन-सा अलंकार है ?
(A)अनुप्रास 
(B)यमक 
(C)उत्प्रेक्षा 
(D)उपमा 
Answer- (A)
(7) चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से में कौन-सा अलंकार है ?
(A)अनुप्रास 
(B)यमक 
(C)उत्प्रेक्षा 
(D)श्लेष 
Answer- (A)
(8) बड़े न हुजे गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय। 
कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढो न जाय।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A)अतिशयोक्ति 
(B)प्रतिवस्तूपमा 
(C)अर्थान्तरन्यास 
(D)विरोधाभास 
Answer- (C)
(9) चरण-कमल बन्दौ हरि राई में कौन-सा अलंकार है ?
(A)श्लेष 
(B)उपमा 
(C)रूपक 
(D)अतिशयोक्ति 
Answer-(C)
(10) कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय। 
वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A)श्लेष 
(B)उपमा 
(C)यमक 
(D)अनुप्रास 
Answer-(C)
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 67 हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान  67 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:03 PM Rating: 5

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 65

HINDI GRAMMAR GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) मन की उतप्त वेदना, मन ही मन में बहती थी। 
चुप रहकर अन्तर्मन में, कुछ मौन व्यथा कहती थी।।
दुर्गम पथ पर चलने का वो संबल छूट गया था। 
अविचल, अविकल वह प्राणी, भीतर से टूट गया था।।
उपर्युक्त काव्य-पंक्तियों में कौन-सा रस अभिव्यंजित हो रहा है ?
(A)शांत                    
(B)वियोग श्रृंगार 
(C)करुण 
(D)वत्सल 
Answer- (C)
(2) वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है ?
(A)रति 
(B)उत्साह 
(C)हास्य 
(D)क्रोध 
Answer- (B)
(3) किस रस को 'रसराज' कहा जाता है ?
(A)श्रृंगार रस 
(B)हास्य 
(C)वीर रस 
(D)शांत रस 
Answer- (A)
(4) संचारी भावों की संख्या है-
(A) 9 
(B)33 
(C)16 
(D)99 
Answer- (B)
(5) भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है ?
(A)स्थायी भाव 
(B)शांत 
(C)अनुभाव 
(D)व्यभिचारी भाव 
Answer- (B)
(6) भरत मुनि के अनुसार रसों की संख्या है-
(A)आठ 
(B)नौ 
(C)दस 
(D)ग्यारह 
Answer- (A)
(7) बीभत्स रस का स्थायी भाव है-
(A)भय 
(B)निर्वेद 
(C)शोक 
(D)जुगुप्सा/घृणा 
Answer- (D)
(8) क्रोध किस रस का स्थायी भाव है-
(A)बीभत्स 
(B)भयानक 
(C)रौद्र 
(D)वीर 
Answer- (C)
(9) 'जहँ-तहँ मज्जा माँस रुचिर लखि परत बगारे। 
जित-जित छिटके हाड़, सेत कहुँ, कहुँ रतनारे।।''
इस अवतरण में-
(A)बीभत्स रस 
(B)अदभुत रस 
(C)भयानक रस 
(D)हास्य रस 
Answer- (A)
(10) ''केसव कहि न जाइ का कहिये। 
देखत तव रचना विचित्र अति समुझि मनहिं मन रहिये।।'' 
इस काव्य-पंक्ति में है-
(A)रौद्र रस 
(B)शान्त रस 
(C)भयानक रस 
(D)अदभुत रस 
Answer- (D)
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 65 हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान  65 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:46 PM Rating: 5

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 64

HINDI GRAMMAR GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(01) शोभित कर नवनीत लिए 
घुटरुनि चलत रेणू तन मण्डित मुख दधि लेप किए। 
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)हास्य 
(B)वत्सल 
(C)श्रृंगार 
(D)करुण 
Answer- (D)
(02) रसोत्पत्ति में आश्रम की चेष्टाएं क्या कही जाती हैं ?
(A)विभाव 
(B)आलम्बन 
(C) अनुभाव 
(D)उद्दीपन 
Answer- (C)
(03) 'ट', 'ठ', 'ड', 'ढ' वर्णों के प्रयोग का सम्बन्ध काव्य के किस गुण से है ?
(A)माधुर्य 
(B)ओज 
(C) प्रसाद 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B)
(04) माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है ?
(A)शांत 
(B)श्रृंगार 
(C) भयानक 
(D)रौद्र 
Answer- (B)
(05) प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है ?
दुःख-जलनिधि-डूबी का सहारा कहाँ है ?
इन पंक्तियों में कौन-सा स्थायी भाव है ?
(A)विस्मय 
(B)रति 
(C)शोक 
(D)क्रोध 
Answer- (C)
(06) रस कितने प्रकार के होते है ?
(A)3 
(B) 
(C)8 
(D)9 
Answer- (D)
(07) ऊधो मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं। 
हंससुता की सुन्दर कगरी और द्रुमन की छाँही।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)श्रृंगार रस 
(B)हास्य रस 
(C)वीर रस 
(D)करुण रस 
Answer- (A)
(08) हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?
(A)भक्ति 
(B)वत्सल 
(C)शांत 
(D)करुण 
Answer- (C)
(09) उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।। 
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)वीर रस 
(B)रौद्र रस 
(C)अदभुत रस 
(D)करुण रस 
Answer- (B)
(10) 'वाक्यं रसात्मकं काव्यम' किसका कथन है ?
(A)विश्वनाथ 
(B)राजशेखर 
(C)श्री हर्ष 
(D)भास 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 64 हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान  64 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:40 PM Rating: 5

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 63

HINDI GRAMMAR- GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) 'शाब्दी' एवं 'आर्थी' किस शब्द-शक्ति के भेद है ?
(A)अभिधा 
(B)लक्षणा 
(C)व्यंजना 
(D)तात्पर्या 
Answer- (C)
(2) स्थायी भावों की कुल संख्या है-
(A)9 
(B)10 
(C)11 
(D)12 
Answer- (A)
(3) शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A)जुगुप्सा 
(B)क्रोध 
(C)शोक 
(D)निर्वेद 
Answer- (D)
(4) शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A)उत्साह 
(B)शोक 
(C)हास 
(D)रति 
Answer- (D)
(5) विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ?
(A)हास्य 
(B)शांत 
(C)अदभुत 
(D)बीभत्स 
Answer- (C)
(6) किलक अरे मैं नेह निहारूँ। 
इन दाँतों पर मोती वारूँ।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)वीर 
(B)शांत 
(C)वत्सल 
(D)हास 
Answer- (C)
(7) अति मलीन वृषभानुकुमारी 
अधोमुख रहित ऊरध नहिं चितवति ज्यों गथ हारे थकित जुआरी। 
छूटे चिहुर, बदन कुम्हिलाने, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।
(A)हास्य 
(B)करुण 
(C)विप्रलंभ श्रृंगार 
(D)संयोग श्रृंगार 
Answer- (C)
(8) सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है ?
(A)रौद्र रस 
(B)श्रृंगार रस 
(C)करुण रस 
(D)वीर रस 
Answer- (B)
(9) कवि बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि है ?
(A)करुण 
(B)भक्ति 
(C)श्रृंगार 
(D)वीर 
Answer- (C)
(10) मेरे तो गिरिधर गोपाल दुसरो न कोई। 
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)शांत 
(B)श्रृंगार
(C) करुण 
(D)हास्य 
Answer- (B)
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 63 हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान  63 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:34 PM Rating: 5

हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 62

Hindi Grammar- GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) 'साक्षात् संकेतित' कहते हैं-
(A)अभिधा को 
(B) लक्षणा को 
(C)व्यंजना को 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (A)
(2) किसे 'शब्द की प्रथमा शक्ति' कहा जाता है ?
(A)अभिधा को 
(B) लक्षणा को 
(C)व्यंजना को 
(D)अलंकार को 
Answer- (A)
(3) 'बैल खड़ा है।'- इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'बैल' में कौन-सी शब्द-शक्ति पायी जाती है ?
(A)अभिधा 
(B) लक्षणा 
(C)व्यंजना
(D)छंद 
Answer- (A)
(4) लक्षणा की शर्तो की संख्या है-
(A)एक 
(B) दो 
(C)तीन 
(D)चार 
Answer- (C)
(5) निम्नलिखित में से कौन लक्षणा की शर्तो में शामिल नहीं है ?
(A)मुख्यार्थ में बाधा 
(B)मुख्यार्थ एवं लक्ष्यार्थ में संबंध 
(C)रूढ़ि या प्रयोजन 
(D)व्यंग्यार्थ 
Answer- (D)
(6)जहाँ मुख्यार्थ की बाधा होने पर रूढ़ि या प्रयोजन के कारण मुख्यार्थ से संबद्ध अन्य अर्थ लक्षित हो, वहाँ शब्द-शक्ति होती है-
(A)अभिधा 
(B)लक्षणा 
(C)व्यंजना 
(D)तात्पर्या 
Answer- (B)
(7) ''अनिल ने सुनील से कहा : तुम बैल हो।'' इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'बैल' में कौन-सी शब्द शक्ति है ?
(A)अभिधा 
(B)लक्षणा 
(C)व्यंजना 
(D)तात्पर्या 
Answer- (B)
(8) मुहावरों और लोकोक्तियों में जिस शब्द-शक्ति के जरिये अर्थ ग्रहण किया जाता है, वह है-
(A)अभिधा 
(B)लक्षणा 
(C)व्यंजना 
(D)तात्पर्या 
Answer- (B)
(9) 'रूढ़ा' और 'प्रयोजनवती' किस शब्द-शक्ति के भेद (प्रकार) है ?
(A)अभिधा 
(B)लक्षणा 
(C)व्यंजना 
(D)तात्पर्या 
Answer- (B)
(10) अभिधा और लक्षणा के असमर्थ हो जाने पर जिस शब्द-शक्ति के माध्यम से शब्द का अर्थ लिया जाता है, वह है-
(A)व्यंजना 
(B)रस 
(C)छंद 
(D)अलंकार 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 62 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 62 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:28 PM Rating: 5

बायोस्फीयर रिजर्व (BIOSPHERE RESERVE)

BIOSPHERE RESERVE
बायोस्फीयर रिजर्व 

बायोस्फीयर रिजर्व (BIOSPHERE RESERVE)

बायोस्फियर रिजर्व ऐसे स्थल होते हैं जहाँ पर (पेड़, पौधे व जन्तुओं) प्राकृतिक (Natural), कम-से-कम प्रभावित (Minimum disturbed), मानव द्वारा रूपान्तरित (Man modified) एवं अवनति प्राप्त (Degraded) पारिस्थितिक तन्त्रों या वन्य जीवों को सुरक्षित रखा जाता है । बायोस्फियर रिजर्व प्रोग्राम को सर्वप्रथम यूनेस्को (UNESCO) द्वारा सन् 1971 में मैन एवं बायोस्फियर प्रोग्राम (Man and Biosphere Programme) के अन्तर्गत प्रारम्भ किया गया था ।

बायोस्फियर रिजर्व के उद्देश्य (Objects of Biosphere Reserve)

बायोस्फियर रिजर्व प्रोग्राम के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
(1) प्रत्येक पारिस्थितिक तन्त्र के प्रतिनिधि नमूनों की जानकारी रखना।
(2) लम्बे समय तक आनुवंशिक विविधता का संरक्षण करना।
(3) बेसिक एवं व्यावहारिक अनुसन्धान (Basic and Applied research) को बढ़ावा देना।
(4) जैविक संसाधनों के उचित प्रबन्ध को बढ़ावा देना।
(5) अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग में वृद्धि करना।
(6) शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में नयी सम्भावनाओं को ढूंढना।
संक्षेप में हम कह सकते हैं बायोस्फियर रिजर्व प्रोग्राम (BRP) निम्नलिखित चार सम्मिलित उद्देश्यों (Combined objectives) की पूर्ति हेतु स्थापित किये जाते हैं
(1) संरक्षण (Conservation), (2) शोधकार्य (Research), (3) शिक्षा (Education), (4) स्थानीय भागीदारी (Local involvement)।
बायोस्फीयर रिजर्व (BIOSPHERE RESERVE) बायोस्फीयर रिजर्व (BIOSPHERE RESERVE) Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:04 PM Rating: 5

अभयारण्य (SANCTUARIES)

SANCTUARIES
SANCTUARIES

अभयारण्य (SANCTUARIES)

"अभयारण्य (Sanctuaries), ऐसे वृहत् वनक्षेत्र होते हैं जिनकी कोई सीमा निर्धारित नहीं होती हैं, जहाँ पर जीव-जन्तुओं को उनके प्राकृतिक आवास में कम-से-कम मानव हस्तक्षेप के अन्दर संरश्चित किया गया हो, जहां पर पर्यटन (Tourism)  की इजाजत हो, शोधकार्य Research) एवं वैज्ञानिक गतिविधियों का अभाव हो।"
भारत सरकार ने राष्ट्रीय वन-नीति के अन्तर्गत वनस्पति एवं जन्तुओं को विलुप्त होने से बचाने के लिए राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य एवं जन्तु उद्यान स्थापित किए गए हैं। भारत में कुल 103 राष्ट्रीय उद्यान तथा लगभग 543 अभयारण्य, है जिनमें कई वन्य-जीवों को संरक्षित किया जाता है।

भारतवर्ष के प्रमुख अभयारण्य (Important Sanctuaries of India )

हमारे देश के कुछ प्रमुख अभयारण्य निम्न हैं

(1) गिर वन (Gir Forest)- यह गुजरात में स्थित है तथा 500 वर्ग मील में फैला है। यह भारतीय सिंहों का शरणस्थल (Sanctuary) है, लेकिन इसमें चीतल, चिंकारा, साँभर तथा नीलगाय भी पाये जाते हैं।

(2) काजीरंगा अभयारण्य (Kaziranga Sanctuary)- यह असम में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे 40 किमी के क्षेत्र में फैला है। एक सींग वाला गैंडा यहाँ का मुख्य वन्य-जीव है।  

(3) कान्हा अभयारण्य (Kanha Sanctuary)- यह मध्य प्रदेश में स्थित है। यह बाघ, चीता, शेर, जंगली कुत्ते तथा हिरण का अभयारण्य है।
(4) मुदुमलाई  अभ्यारण्य (Mudumalai Sanctuary)- यह तमिलनाडु के नीलगिरि क्षेत्र में स्थित है। यह लंगूर, बन्दर, जंगली सांड, सांभर, चीतल, हाथी, सेही, उड़ने वाली गिलहरी, बोनेट बन्दर, भेड़िया, बाघ, चील आदि का अभयारण्य है।

(5) घाना पक्षी अभयारण्य (Ghana Bird Sanctuary)- यह राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है। यह साइबेरियन सारस, पनकौआ, बटेर, बगुला, स्टार्क इत्यादि पक्षियों के संरक्षण के लिये प्रसिद्ध है।

(6) बाँदीपुर अभयारण्य (Bandipur Sanctuary)- यह कर्नाटक में स्थित है। यह बाइसन (Bison), जंगली कुत्ते, हाथी, लंगूर, बाघ और सेही का अभयारण्य है।

(7) अन्नामलाई अभयारण्य (Annamalai Sanctuary)- यह तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में स्थित है। इसमें विभिन्न प्रकार के हिरण, जैसे—सांभर, चीतल, काँकड़ इत्यादि एवं बाघ, चीता, सांड, सेही तथा लंगूर आदि भी देखे जा सकते हैं।

(8) मानस अभयारण्य (Manas Sanctuary)- यह असम में हिमालय की निचली पहाड़ियों में स्थित है। जंगली हाथी, बाघ, जंगली भैस तथा पक्षियों में बतख, पैलिकन नामक वन्य-जीव इसमें पाये जाते हैं। इसे उत्तरी कामरूप शरणस्थल भी कहते हैं।

(9) पेरियार अभयारण्य (Periyar sanctuary)- यह केरल राज्य में 1900 फुट की ऊँचाई पर एक झील के चारों तरफ स्थापित है। इस अभयारण्य में सांभर, काँकड़, जंगली सुअर, साँड़, हाथी, जंगली कुत्ते और बाघ पाये जाते हैं।

(10) जलदापारा अभयारण्य (Jaldpara Sanctuary)- यह पश्चिम बंगाल में स्थित गैंडों का अभयारण्य है।

(11) मुन्डन्थुराई अभयारण्य (Mundanthurai Sanctuary)- यह तमिलनाडु में स्थित बाघ, चीता, सांभर, चीतल एवं तेंदुआ का शरणस्थल है। इसकी स्थापना सन् 1962 में की गई थी।

अभयारण्य (SANCTUARIES) अभयारण्य (SANCTUARIES) Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:55 PM Rating: 5
Powered by Blogger.