बायोस्फीयर रिजर्व
|
बायोस्फीयर रिजर्व (BIOSPHERE RESERVE)
बायोस्फियर रिजर्व ऐसे स्थल होते हैं जहाँ पर (पेड़, पौधे व जन्तुओं) प्राकृतिक (Natural), कम-से-कम प्रभावित (Minimum disturbed), मानव द्वारा रूपान्तरित (Man modified) एवं अवनति प्राप्त (Degraded) पारिस्थितिक तन्त्रों या वन्य जीवों को सुरक्षित रखा जाता है । बायोस्फियर रिजर्व प्रोग्राम को सर्वप्रथम यूनेस्को (UNESCO) द्वारा सन् 1971 में मैन एवं बायोस्फियर प्रोग्राम (Man and Biosphere Programme) के अन्तर्गत प्रारम्भ किया गया था ।
बायोस्फियर रिजर्व के उद्देश्य (Objects of Biosphere Reserve)
बायोस्फियर रिजर्व प्रोग्राम के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
(1) प्रत्येक पारिस्थितिक तन्त्र के प्रतिनिधि नमूनों की जानकारी रखना।
(2) लम्बे समय तक आनुवंशिक विविधता का संरक्षण करना।
(3) बेसिक एवं व्यावहारिक अनुसन्धान (Basic and Applied research) को बढ़ावा देना।
(4) जैविक संसाधनों के उचित प्रबन्ध को बढ़ावा देना।
(5) अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग में वृद्धि करना।
(6) शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में नयी सम्भावनाओं को ढूंढना।
संक्षेप में हम कह सकते हैं बायोस्फियर रिजर्व प्रोग्राम (BRP) निम्नलिखित चार सम्मिलित उद्देश्यों (Combined objectives) की पूर्ति हेतु स्थापित किये जाते हैं
(1) संरक्षण (Conservation), (2) शोधकार्य (Research), (3) शिक्षा (Education), (4) स्थानीय भागीदारी (Local involvement)।
बायोस्फीयर रिजर्व (BIOSPHERE RESERVE)
Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com
on
9:04 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment