हिंदी व्याकरण- 45

हिंदी व्याकरण- सामान्य ज्ञान
हिंदी व्याकरण 

हिंदी व्याकरण- सामान्य ज्ञान 

(1) कर्फ्यू लगने से सारे शहर में.... सन्नाटा छा गया।
(A)निस्तब्ध 
(B) शाश्वत 
(C)प्रकम्पित 
(D)भयावह 
Answer- (D)
(2)सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित.... से आवेदन करें।
(A)विचार 
(B) अधिकारी 
(C)प्रकार 
(D)माध्यम 
Answer- (D)
(3) महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का ..... दिया।
(A)पाठ 
(B) संदेश 
(C) शिक्षा 
(D)उपदेश 
Answer- (D)
(4) इस.....परिस्थिति में आपकी सहायता करना कठिन है।
(A)तीक्ष्ण 
(B) कठिन 
(C) गंभीर 
(D)विषम 
Answer- (D)
(5) साहित्यकार की रचना करने की इच्छा.... कहलाती है।
(A)सर्जना 
(B)मुमूर्षा 
(C)मुमुक्षा 
(D)सिसृक्षा 
Answer- (A)
(6) गुलामी की प्रथा से.....होकर साहित्यकारों ने अनेक मर्मस्पर्शी कहानियाँ लिखी है।
(A)व्यथित 
(B)उत्क्षिप्त 
(C)उत्थित 
(D)आह्यदित 
Answer- (A)
(7) लाखा डाकू को....कराने में जनता ने सहयोग दिया।
(A)कारादंड 
(B)कारावास 
(C)गिरफ्तार 
(D)कैद 
Answer- (C)
(8) तुलसी जैसे .... महाकवि विरले ही होते हैं।
(A)अविजेय 
(B)अजेय 
(C)कालजयी 
(D)दिग्विजयी 
Answer- (B)
(9) सभ्यता की दौड़ में संवेदनशीलता जैसे मनोवेगों का साथ....छूट जाता है।
(A)स्वतः 
(B)सर्वथा 
(C)ही 
(D)आप 
Answer- (A)
(10) योग साधना में..... और शाकाहार का विशेष महत्व है।
(A)अल्पाहार 
(B)फलाहार 
(C)मिताहार 
(D)आहार 
Answer- (B)
हिंदी व्याकरण- 45 हिंदी व्याकरण- 45 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:19 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.