सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मई 2018 [Current Affairs in May 2018]

सामान्य ज्ञान- Current Affairs in May 2018
करंट अफेयर्स इन मई 2018

सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मई 2018


  • 1 मई, 2018 को मध्य प्रदेश के किस नस्ल की मुर्गी को भौगोलिक संकेतक टैग मिला- कड़कनाथ चिकन
  • 1 मई 2018 को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केन्द्रीय समिति का प्रमुख किसे घोषित किया गया- निर्देशक शेखर कपूर
  • 1 मई 2018 को किसे ‘स्पोर्टसपर्सन ऑफ़ द इयर’ से सम्मानित किया गया- मिताली राज
  • 3 मई 2018 को दुनियाभर किस दिवस के रूप में मनाया गया- विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
  • 3 मई 2018 को ऑस्ट्रिलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच किसे नियुक्त किया गया- जस्टिन लैंगर
  • 3 मई, 2018 को ICICI बैंक ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसको नामित किया - राधा कृष्ण नायर
  • 3 मई 2018 को भारत के बीमा निमायक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष के रूप किसे नियुक्त किया गया - सुभाष चंद्र कुण्टिया
  • 4 मई, 2018 को google की लोकोपकारी शाखा org वे भारत में शिक्षक प्रशिक्षण और शैक्षिक सामाग्री
  • निर्माण के लिए अनुदान कितना मिलियन डॉलर की घोषणा की- 3 मिलियन डॉलर
  • 5 मई 2018 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश कौन बन गया- कैलिफोर्निया
  • 5 मई 2018 को किस राज्य सरकार ने पुलिस बल में ट्रांसजेंडरों को भर्ती करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़ सरकार
  • 6 मई 2018 को किस देश में पहला संसदीय चुनाव हुआ – लेबनान
  • 6 मई, 2018 को किस दिवस के रूप में मवाया गया- विश्व हास्य दिवस
  • 7 मई 2018 को वीके कृष्ण मेवन अवार्ड के लिए किसका चयन किया गया है - महेंद्र चौधरी
  • 9 मई 20l8 को फ़ोर्स द्वारा जारी 'सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किस स्थान पर है - नौवा (प्रथम स्थान- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग)
  • 9 मई 2018 को की गयी घोषणा के अनुसार कौन-सी कंपनी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में 77% हिस्सेदारी 16 अरब DOLLOR की कीमत पर खरीद रही है - वालमार्ट
  • 9 मई, 2018 को नासा वे हवा में उड़ने वाली कार को वास्तविक बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया-  उबर टेक्नोलॉजी
  • 1। मई, 2018 को पूरे देश किस दिवस के रूप में मनाया गया - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  • 11 मई, 2018 को अमेरिका-भारत विमान शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित हुआ- मुंबई में
  • 12 मई 2018 को दुनियाभर में कोन सा दिवस मनाया गया - विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
  • 12 मई 2018 को दुनिया भर किस दिवस के रूप में मनाया गया - अंतराष्ट्रीय गर्ल्स दिवस
  • 15 मई 2018 को मत्रिमंडल में फेरबदल के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार किसे दिया गया है- राजवर्धन राठौर को
  • 15 मई 2018 को भारत एयरटेल ने किस टेलिकॉम कम्पनी का पूर्ण अधिग्रहण किया - टेलीनॉर इंडिया
  • 15 मई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
  • 17 मई 2018 को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा रहा - इन्दौर
  • 17 मई 2018 को दुनियाभर किस दिवस के रूप में माय गया- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस
  • 17 मई 2018 को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया - उत्तम परछने को
  • 20 मई 2018 को की गई घोषणा के अनुसार किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 108 पुलिस पदों को आरक्षित किया -त्रिपुरा
  • 20 मई, 2018 को भारत सरकार की ई-वीजा योजना वे राजस्व के रूप में कितने करोड़ रूपये कमाए है - 1400 करोड़
  • 20 मई 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार 2030 अरब डॉलर की कुल संम्पति वाला विश्व का छठा सबसे धनी देश कौन बन गया है- भारत
  • 20 मई 2018 को कौन सा दिवस मनाया गया - पहला विश्व मधुमखी दिवस
  • 21 मई, 2018 को पश्चिम बंगाल के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बंगा विभूषण’ से किसे सम्मानित किया गया- आशा भोसले
  • 21 मई, 2018 को कोल इंडिया का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया- अनिल कुमार झा
  • 22 मई, 2018 को 7वीं विश्व सवास्थ्य अस्सेम्बली कहाँ आयोजित की गई- स्विट्जरलैंड के जिनेवा में
  • 22 मई, 2018 को दुनिया भर किस दिवस के रूप में मनाया गया- जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 22 मई 2018 को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष के रूप किस पहेली महिला प्रमुख को नामित किया गया है- स्टेसी कनिघम
  • 23 मई 2018 को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का निदेशक किसे नियुक्त किया गया -प्रवीण अग्रवाल
  • 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में किसबे शपत ली - एचडी कुमारस्वामी
  • 24 मई 2018 को जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा - 44वे (प्रथम- अमेरिका)
  • 24 मई 2018 को भारत किस दिवस के रूप में मनाया गया - राष्ट्रमंडल दिवस
  • 25 मई 2018 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 64वां सदस्य कौन बना - नीदरलैंड
  • 25 मई 2018 को मानव संसाधाब विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने स्कूली शिक्षा के लिए किस योजना की शुरुआत की - समग्र शिक्षा योजना
  • 25 मई 2018 को ओडिसा का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया - प्रोफेसर गणेशीलाल
  • 25 मई, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया- विश्व थायराइड जागरूकता दिवस
  • 27 मई 2018 को किसने चैंपियन लीग का ख़िताब जीता - रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराकर
  • 27 मई 2018 को चन्द्रमा पर चलने वाले चौथे किस व्यक्ति का विधन हो गया - एलन बीन
  • 28 मई, 2018 को 'मोनाको ग्रां प्री 2018' किसबे जीता - डेनियल रेकियादो ने
  • 28 मई 2018 को की गई घोषणा के अनुसार कौन सा देश बाटों का पहला लैटिन अमेरिका ग्लोबल पार्टनर बनेगा - कोलंबिया
  • 29 मई 2018 को दुनियां भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया- अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति दिवस
  • 30 मई 2018 को किस राज्य सरकार ने राजकीय प्रतीकों की घोषणा के तहत कला हिरण को राजकीय पशु घोषित किया - आंध्र प्रदेश
  • 30 मई 2018 को कौन सा राज्य ने अपना 31वां स्थापना दिवस मनाया - गोवा
  • 30 मई 2018 को पराग्वे की पहली महिला राष्ट्रपति कौन नियुक्त की गई - एलिसिया पुचेता
  • 30 मई 2018 को पाकिस्तान के पेशावर में किस नेता की हत्या कर दी गई - चरणजीत सिंह
  • 31 मई, 2018 को योग गुरु बाबा राम देव की पतंजलि के whatsapp के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए किस नाम का एक नया स्वदेशी सब्देश एप्प शुरू किया - कॉम्बो
  • 31 मई 2018 को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया बागरिकों को भारत का कितने दिनो का वीजा मुफ्त में देने की घोषणा की- 30
  • 31 मई 2018 को किस भारतीय स्टार क्रिकेटर को 'सामाजिक कल्याण’ के लिए वर्ष का सबसे प्रेरक आइकन दिया - युवराज सिंह
  • 31 मई 2018 को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया - विश्व तम्बाकू निषेद दिवस


सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मई 2018 [Current Affairs in May 2018] सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मई 2018 [Current Affairs in May 2018] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:17 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.