हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 53

Hindi Grammer

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) समुद्र मंथन करना का अर्थ है-
(A)घोर तप करना 
(B)दृढ प्रतिज्ञा करना 
(C)उद्देश्य को प्राप्त करना 
(D) कठोर परिश्रम करना 
Answer- (D)
(2)विरोध करना के लिए सही मुहावरा है-
(A)सिर कटाना 
(B)सिर चढ़ाना 
(C)सिर झुकाना 
(D) सिर उठाना 
Answer- (D)
(3) नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है-
(A)पानी में आग लगाना 
(B)पानी-पानी होना 
(C)पानी फेर देना 
(D) पानी भरना 
Answer- (C)
(4) मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A)नाता टूट जाना 
(B)डेरा उठ जाना 
(C)अन्न जल उठ जाना 
(D) हाथी तंग होना 
Answer- (C)
(5) भ्रष्ट नेताओं के कारण कांग्रेस चुनाव हार गयी। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A) अन्तर पट खुलना 
(B)लुटिया डूब जाना 
(C)अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना 
(D) भूत भगाना 
Answer- (B)
(6) तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है-
(A) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना 
(B)किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना 
(C)दोस्त के साथ विश्वासघात करना 
(D) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना 
Answer- (A)
(7) ढपोर शंख का अर्थ है-
(A) सब संबंध छोड़ देना 
(B)काँपने लगना 
(C)विख्यात होना 
(D) बेवकूफ 
Answer- (D)
(8) दिल पक जाना का अर्थ है-
(A) अच्छा लगना 
(B)प्रेम न होना 
(C) अत्यन्त पीड़ित होना 
(D) कष्ट पहुँचना 
Answer-(C)
(9) आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है-
(A) उचित सामंजस्य का अभाव 
(B)छोटा-बड़ा होना 
(C) रंग बिरंग होना 
(D) बेमेल तथा बेढंगा होना
Answer- (D)
(10) पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे .....।
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।
(A)कहीं का न रखा 
(B)ठिकाने लगा दिया 
(C)तिलांजलि दे दी 
(D) घर से निकाल दिया 
Answer-(C)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 53 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 53 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:29 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.