Political science |
राजनीति विज्ञान- वैकल्पिक प्रश्न
1. "हिन्दू मस्तिष्क ने केवल दर्शन एवं धर्म के क्षेत्र में काम किया, सृजन किया और उपासना की।" यह कथन किसका है:
(a) बेनी प्रसाद
(b) रोमिला थापर
(c) मैक्समूलर
(d) विन्सेन्ट स्मिथ
ans. (c)
2. प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन में राजनीति के लिए निम्नांकित में से किस शब्द का प्रयोग नही किया गया:
(a) राजनीति शास्त्र
(b) राज शास्त्र
(c) नीतिशास्त्र
(d) अर्थशास्त्र
ans. (a)
3. राज्य का सप्तांग सिद्धांत निम्नांकित में से किस्से संबंधित है:
(a) मनु
(b) कौटिल्य
(c) भीष्म
(d) कामन्दक
ans. (b)
4. 'सत्यार्थ प्रकाश' के लेखक है:
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानंद सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमहंस
ans. (b)
5. डॉ. राममनोहर लोहिया :-
(a) राजनीतिक चिंतक
(b) समाजवादी चिंतक
(c) भारतीय राजदर्शन
(d) आधुनिक चिंतक
ans. (b)
6. आधुनिक राजनीतिक चिन्तक की शुरुआत होती है:
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) महात्मा गांधी
(C) अरस्तु
(D) गौतम बुद्ध
ans. (a)
7. प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन का मुख्य स्रोत है:
(A) स्मृतियां
(B) वेद
(C) महाभारत
(D) अर्थशास्त्र
ans. (d)
8. सामाजिक न्याय की अवधारणा निम्नांकित में से किस प्रकार के राज्य के अनुकूल है:
(A) राजतंत्रात्मक राज्य
(B) लोक-कल्याणकारी राज्य
(C) समाजवादी राज्य
(D) संघीय राज्य
ans. (B)
9. 'The Elements of Social Justice' पुस्तक के लेखक है:
(A) विलियम रॉबसन
(B) जॉन रॉल्स
(C) रोबर्ट नॉजिक
(D) L.T. होबहाउस
ans. (d)
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार का प्रावधान है:
(A) अनु. 21
(B) अनु. 23
(C) अनु. 25
(D) अनु. 27
ans. (b)
11. संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य को एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था की स्थापना हेतु निर्देशित करता है जिसमे जीवन के सभी क्षेत्रों में न्याय की स्थापना हो सके:
(A) अनु. 37
(B) अनु. 38
(C) अनु. 39
(D) अनु. 40
ans. (B)
12. "राजनीति विज्ञान के आरंभ और अंत राज्य है।" यह कथन किसका है:
(A) गार्नर
(B) गेटिल
(C) लास्की
(D) ब्लंशली
ans. (A)
13. 'राज्य' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस विचारक ने किया:
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) मेक्यावेली
(D) हॉब्स
ans. (A)
14. निम्नांकित में से किस विचारधारा ने राज्य को शोषण का एक साधन माना है:
(A) आदर्शवादी
(B) व्यक्तिवादी
(C) अराजकतावादी
(D) मार्क्सवादी
ans. (D)
15. निम्नांकित में से क्या राज्य का ऐच्छिक कार्य नही है:
(A) विधि और व्यवस्था की स्थापना
(B) स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध
(C) शिक्षा का प्रबंध
(D) सामाजिक कल्याण
ans. (A)
16. राज्य का अनिवार्य कार्य:
(A) सामाजिक सुधार
(B) कृषि की उन्नति
(C) बाह्य आक्रमण से रक्षा
(D) आर्थिक व्यय
ans. (C)
17. निम्नांकित में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? अथवा
राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है
(A) निश्चित भू-भाग
(B) जनसंख्या
(C) सरकार
(D) सार्वभौमिकता (संप्रभुता)
ans. (D)
18. निम्नांकित में कौन से कर्तव्य राज्य के लिए बाध्यकारी होते है?
(A) नैतिक कर्तव्य
(B) सामाजिक कर्तव्य
(C) राजनीतिक कर्तव्य
(D) वैधानिक कर्तव्य
ans. (D)
19. निम्न में से राज्य है:
(A) मध्यप्रदेश
(B) मिजोरम
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) म्यांमार
ans. (D)
20. 'Police' (पोलिस) शब्द का अर्थ है:
(A) राज्य
(B) राजनीति
(C) नगर-राज्य
(D) सरकार
ans. (C)
21. किस विचारक के अनुसार नागरिक वह है जो राज्य के कार्यों में भाग लेता है?
(A) प्लेटो
(B) बोदा
(C) अरस्तु
(D) जे.एस. मिल
ans. (C)
22. निम्नांकित में से किस आधार पर नागरिकता नही प्राप्त होती :
(A) जन्म द्वारा
(B) व्यवसाय द्वारा
(C) वंश द्वारा
(D) विवाह द्वारा
ans. (B)
23. निम्नांकित में से एक नागरिक अधिकार नही है:
(A) इच्छानुसार आचरण करने का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) सभा करने का अधिकार
ans. (A)
24. निम्नांकित में से कौन से कर्तव्य राज्य के लिए बाध्यकारी होते है:
(A) नैतिक कर्तव्य
(B) सामाजिक कर्तव्य
(C) राजनीतिक कर्तव्य
(D) वैधानिक कर्तव्य
ans. (D)
25. "नागरिकता राजनीतिक बंधन का सूत्र है और यह इसकी प्रकृति पर निर्भर करता है कि वह कितना मजबूत है।" यह किसने कहा ?
(A) जे.एस. बारबेलर
(B) ब्लैकविल इनसाइक्लोपीडिया
(C) टी.एच. मार्शल
(D) रोबर्ट हुक
ans. (A)
26. इकहरी नागरिकता है:
(A) रूस में
(B) जापान में
(C) भारत में
(D) स्विट्जरलैंड में
ans. (C)
27. मध्य प्रदेश में मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है:
(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) भोपाल
ans. (D)
28. "संविधान उस पद्धति का प्रतीक होता है जो किसी राज्य द्वारा अपने लिए अपनाई जाती है।" यह कथन किसका है:
(A) जेलिनेक
(B) अरस्तु
(C) डाइसी
(D) हरमन फाइनर
ans. (A)
29. विकसित संविधान में निम्नांकितके से किसका मुख्य योगदान होता है:
(A) विधियाँ
(B) प्रथाओं
(C) व्ययहार के नियमों
(D) ऐतिहासिक नियमों
ans. (B)
30. "इंग्लैण्ड में कोई संविधान नही है।" है किसका कथन है:
(A) ब्राइस
(B) गार्नर
(C) स्ट्रांग
(D) डी. टोक्यावेली-टॉमस पेन
ans. (D)
31. लिखित संविधान का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है:
(A) ऑस्ट्रेलिया के संविधान
(B) कनाड़ा का संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) दक्षिण अफ्रीका का संविधान
ans. (C)
32. लचीले संविधान का दोष है:
(A) परिवर्तनशीलता
(B) क्रांति का डर
(C) सम्मान का पात्र
(D) अनिश्चित तथा अस्पष्ट
ans. (A)
33. भारत का संविधान है:
(A) विकसित
(B) कठोर
(C) अलिखित
(D) लिखित एवं निर्मित
ans. (D)
34. किस प्रकार के संविधान में क्रांति की संभावना अधिक होती है:
(A) लचीला संविधान
(B) विकसित संविधान
(C) अलिखित संविधान
(D) कठोर संविधान
ans. (D)
35. भारतीय संविधान है:
(A) मौखिक
(B) लिखित
(C) अस्पष्ट
(D) परंपरावादी
ans. (B)
(a) बेनी प्रसाद
(b) रोमिला थापर
(c) मैक्समूलर
(d) विन्सेन्ट स्मिथ
ans. (c)
2. प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन में राजनीति के लिए निम्नांकित में से किस शब्द का प्रयोग नही किया गया:
(a) राजनीति शास्त्र
(b) राज शास्त्र
(c) नीतिशास्त्र
(d) अर्थशास्त्र
ans. (a)
3. राज्य का सप्तांग सिद्धांत निम्नांकित में से किस्से संबंधित है:
(a) मनु
(b) कौटिल्य
(c) भीष्म
(d) कामन्दक
ans. (b)
4. 'सत्यार्थ प्रकाश' के लेखक है:
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानंद सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमहंस
ans. (b)
5. डॉ. राममनोहर लोहिया :-
(a) राजनीतिक चिंतक
(b) समाजवादी चिंतक
(c) भारतीय राजदर्शन
(d) आधुनिक चिंतक
ans. (b)
6. आधुनिक राजनीतिक चिन्तक की शुरुआत होती है:
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) महात्मा गांधी
(C) अरस्तु
(D) गौतम बुद्ध
ans. (a)
7. प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन का मुख्य स्रोत है:
(A) स्मृतियां
(B) वेद
(C) महाभारत
(D) अर्थशास्त्र
ans. (d)
8. सामाजिक न्याय की अवधारणा निम्नांकित में से किस प्रकार के राज्य के अनुकूल है:
(A) राजतंत्रात्मक राज्य
(B) लोक-कल्याणकारी राज्य
(C) समाजवादी राज्य
(D) संघीय राज्य
ans. (B)
9. 'The Elements of Social Justice' पुस्तक के लेखक है:
(A) विलियम रॉबसन
(B) जॉन रॉल्स
(C) रोबर्ट नॉजिक
(D) L.T. होबहाउस
ans. (d)
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार का प्रावधान है:
(A) अनु. 21
(B) अनु. 23
(C) अनु. 25
(D) अनु. 27
ans. (b)
11. संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य को एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था की स्थापना हेतु निर्देशित करता है जिसमे जीवन के सभी क्षेत्रों में न्याय की स्थापना हो सके:
(A) अनु. 37
(B) अनु. 38
(C) अनु. 39
(D) अनु. 40
ans. (B)
12. "राजनीति विज्ञान के आरंभ और अंत राज्य है।" यह कथन किसका है:
(A) गार्नर
(B) गेटिल
(C) लास्की
(D) ब्लंशली
ans. (A)
13. 'राज्य' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस विचारक ने किया:
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) मेक्यावेली
(D) हॉब्स
ans. (A)
14. निम्नांकित में से किस विचारधारा ने राज्य को शोषण का एक साधन माना है:
(A) आदर्शवादी
(B) व्यक्तिवादी
(C) अराजकतावादी
(D) मार्क्सवादी
ans. (D)
15. निम्नांकित में से क्या राज्य का ऐच्छिक कार्य नही है:
(A) विधि और व्यवस्था की स्थापना
(B) स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध
(C) शिक्षा का प्रबंध
(D) सामाजिक कल्याण
ans. (A)
16. राज्य का अनिवार्य कार्य:
(A) सामाजिक सुधार
(B) कृषि की उन्नति
(C) बाह्य आक्रमण से रक्षा
(D) आर्थिक व्यय
ans. (C)
17. निम्नांकित में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? अथवा
राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है
(A) निश्चित भू-भाग
(B) जनसंख्या
(C) सरकार
(D) सार्वभौमिकता (संप्रभुता)
ans. (D)
18. निम्नांकित में कौन से कर्तव्य राज्य के लिए बाध्यकारी होते है?
(A) नैतिक कर्तव्य
(B) सामाजिक कर्तव्य
(C) राजनीतिक कर्तव्य
(D) वैधानिक कर्तव्य
ans. (D)
19. निम्न में से राज्य है:
(A) मध्यप्रदेश
(B) मिजोरम
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) म्यांमार
ans. (D)
20. 'Police' (पोलिस) शब्द का अर्थ है:
(A) राज्य
(B) राजनीति
(C) नगर-राज्य
(D) सरकार
ans. (C)
21. किस विचारक के अनुसार नागरिक वह है जो राज्य के कार्यों में भाग लेता है?
(A) प्लेटो
(B) बोदा
(C) अरस्तु
(D) जे.एस. मिल
ans. (C)
22. निम्नांकित में से किस आधार पर नागरिकता नही प्राप्त होती :
(A) जन्म द्वारा
(B) व्यवसाय द्वारा
(C) वंश द्वारा
(D) विवाह द्वारा
ans. (B)
23. निम्नांकित में से एक नागरिक अधिकार नही है:
(A) इच्छानुसार आचरण करने का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) सभा करने का अधिकार
ans. (A)
24. निम्नांकित में से कौन से कर्तव्य राज्य के लिए बाध्यकारी होते है:
(A) नैतिक कर्तव्य
(B) सामाजिक कर्तव्य
(C) राजनीतिक कर्तव्य
(D) वैधानिक कर्तव्य
ans. (D)
25. "नागरिकता राजनीतिक बंधन का सूत्र है और यह इसकी प्रकृति पर निर्भर करता है कि वह कितना मजबूत है।" यह किसने कहा ?
(A) जे.एस. बारबेलर
(B) ब्लैकविल इनसाइक्लोपीडिया
(C) टी.एच. मार्शल
(D) रोबर्ट हुक
ans. (A)
26. इकहरी नागरिकता है:
(A) रूस में
(B) जापान में
(C) भारत में
(D) स्विट्जरलैंड में
ans. (C)
27. मध्य प्रदेश में मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है:
(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) भोपाल
ans. (D)
28. "संविधान उस पद्धति का प्रतीक होता है जो किसी राज्य द्वारा अपने लिए अपनाई जाती है।" यह कथन किसका है:
(A) जेलिनेक
(B) अरस्तु
(C) डाइसी
(D) हरमन फाइनर
ans. (A)
29. विकसित संविधान में निम्नांकितके से किसका मुख्य योगदान होता है:
(A) विधियाँ
(B) प्रथाओं
(C) व्ययहार के नियमों
(D) ऐतिहासिक नियमों
ans. (B)
30. "इंग्लैण्ड में कोई संविधान नही है।" है किसका कथन है:
(A) ब्राइस
(B) गार्नर
(C) स्ट्रांग
(D) डी. टोक्यावेली-टॉमस पेन
ans. (D)
31. लिखित संविधान का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है:
(A) ऑस्ट्रेलिया के संविधान
(B) कनाड़ा का संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) दक्षिण अफ्रीका का संविधान
ans. (C)
32. लचीले संविधान का दोष है:
(A) परिवर्तनशीलता
(B) क्रांति का डर
(C) सम्मान का पात्र
(D) अनिश्चित तथा अस्पष्ट
ans. (A)
33. भारत का संविधान है:
(A) विकसित
(B) कठोर
(C) अलिखित
(D) लिखित एवं निर्मित
ans. (D)
34. किस प्रकार के संविधान में क्रांति की संभावना अधिक होती है:
(A) लचीला संविधान
(B) विकसित संविधान
(C) अलिखित संविधान
(D) कठोर संविधान
ans. (D)
35. भारतीय संविधान है:
(A) मौखिक
(B) लिखित
(C) अस्पष्ट
(D) परंपरावादी
ans. (B)
राजनीति विज्ञान- महत्वपूर्ण प्रश्न (35)
Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com
on
11:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment