हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 56

Hindi Grammer gk
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है-
(A)कोयले का व्यापार करना 
(B)बुरे काम से बुराई मिलना 
(C)झूठ बोलना 
(D)व्यापार में घाटा होना 
Answer- (B)
(2) निम्नलिखित कहावत का सही अर्थ बताइए-
चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते
(A)कंजूसी करना 
(B)सीमित साधनों से काम चलाना 
(C)छोटे होकर बड़ा काम करना 
(D) सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते 
Answer- (D)
(3) 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'- लोकोक्ति का अर्थ है-
(A)कम परिश्रम करके बहुत मिलना 
(B) परिश्रम अधिक और फल कम br> (C)परिश्रम के बिना ही फल पा जाना 
(D) श्रम करने पर कुछ न मिलना 
Answer-(B)
(4) 'एक तो करेला आप तीता दूजा नीम चढ़ा' का अर्थ है--
(A)बुरे का और बुरे से संग होना 
(B) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा,   
(C)बुरे व्यक्ति की बुरी संतान
(D) बुरे का अच्छे से संग होना 
Answer- (A)
(5) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:
(A) अपराधी और 
(B)निरपराधी का 
(C)अन्तर करना 
(D)कठिन है 
(E)कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (B) निरपराध का
(6) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:
(A) दीपावली पर कुछ लोग 
(B)चमचमाती चाँदी के बर्तन 
(C)खरीदने का लोभ संवरण न कर सके। 
(D)कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (B) चाँदी के चमचमाते बर्तन
(7) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ाते रहें। 
(B) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें। 
(C) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ते रहें। 
(D) नेताओं का हित इसमें है कि लोग उनसे लड़ते रहें। 
Answer- (C)
(8) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) प्रत्येक देशवासियों को
(B) देश की सेवा में 
(C) तन, मन, धन अर्पण करना चाहिए। 
(D)कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (A) प्रत्येक देशवासी को
(9) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) आतंकवाद शायद एक दिशाहीन 
(B) उद्देश्यहीन अंधेरा है 
(C) जो विश्व शांति एवं प्रगति को निगल रहा है। 
(D)कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (A) आतंकवाद एक दिशाहीन
(10) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) तुम कक्षा में आते हो 
(B) तो तुम्हारी पुस्तक 
(C) साथ क्यों नहीं लाते ?
(D)कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (B) तो अपनी पुस्तक
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 56 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 56 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:01 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.