हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 57

Hindi Grammer gk
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) गुणी मनुष्य कहता है 
(B) कि मैं विविध प्रकार के दुःखों को 
(C) सहन करके भी दुःखी नहीं हूँ। 
(D)कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (A) साहसी मनुष्य कहता है
(2) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) फूल में सुगंध 
(B) होती है और 
(C) तितली के पास सुन्दर पंख 
(D) कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (C) तितली के सुन्दर पंख
(3) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)अध्यापक ने 
(B) आज हमारे को 
(C) नया पाठ पढ़ाया 
(D) कोई त्रुटि नहीं 
Answer-(B) आज हमें
(4) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)बुरा से बुरा आदमी 
(B) भी सम्मान 
(C) चाहता है। 
(D) कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (A)बुरे से बुरा
(5) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)जिस प्रकार आभूषणों के द्वारा 
(B) शरीर की शोभा बढ़ जाता है 
(C) उसी प्रकार अलंकारों से 
(D) भाषा में लालित्य आ जाता है। 
(E) कोई त्रुटि नहीं 
Answer- (B) शरीर की शोभा बढ़ जाती है
(6) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)सीता राम की 
(B) आज्ञाकारी 
(C) पत्नी थी 
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) आज्ञाकारिणी
(7) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)व्यक्ति के हर प्रकार के कष्टों को 
(B) वह पल भर में 
(C) दूर करती है। 
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) व्यक्ति के हर प्रकार के कष्ट को
(8) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A)मैं गाने की कसरत करता हूँ। 
(B)मैं गाने का अभ्यास करता हूँ। 
(C)मैं गाने का शौक कर रहा हूँ। 
(D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ। 
Answer- (B)
(9) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A)वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है। 
(B)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होती है। 
(C)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है। 
(D) वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है। 
Answer- (A)
(64) अंतर के पट खोलना का अर्थ है-
(A)प्रशंसा करना 
(B)भेद खोलना 
(C)विवेक से काम लेना 
(D) अपमानित करना 
Answer- (C)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 57 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 57 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:04 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.