हिन्दी व्याकरण [Hindi Grammar]

Hindi Grammar
हिन्दी व्याकरण

हिन्दी व्याकरण [Hindi Grammar]

प्रश्‍न 1- क्रिया विशेषण किसे कहते है।
उत्‍तर - जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का ज्ञान होता है, उसे क्रिया विशेषण कहते है।
जैसे – यहॉ , वहॉ , अब , तक आदि

प्रश्‍न 2- अव्यय किसे कहते है।
उत्‍तर - जिन शब्दों में लिंग , वचन , पुरूष , कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, उन्हें अव्यय कहते है।

प्रश्‍न 3- अव्यय के सामान्यत: कितने भेद है।
उत्‍तर - अव्यय के सामान्यत: 4 भेद है।
1. क्रिया विशेषण
2. संबंधबोधक
3. समुच्चोय बोधक
4. विस्मचयादि बोधक

प्रश्‍न 4- हिन्दी् में वचन कितने प्रकार के होते है।
उत्‍तर - हिन्दी् में वचन 2 प्रकार के होते है।
1. एक वचन
2. बहुवचन

प्रश्‍न 5- वर्ण किसे कहते है।
उत्‍तर - वह मूल ध्वनि जिसका और विभाजन नही हो सकता हो उसे वर्ण कहते है।
जैसे - म , प , र , य , क आदि

प्रश्‍न 6- वर्णमाला किसे कहते है।
उत्‍तर - वर्णों का क्रमबद्ध समूह ही वर्णमाला कहलाता है।

प्रश्‍न 7- शब्द किसे कहते है।
उत्‍तर - दो या दो से अधिक वर्णों का मेल जिनका कोई निश्चित अर्थ निकलता हो उन्हे शब्द कहते है।

प्रश्‍न 8- वाक्य किसे कहते है।
उत्‍तर - दो या दो से अधिक शब्दों का सार्थक समूह वाक्य कहलाता है।

प्रश्‍न 9- मूल स्वरों की संख्यां कितनी है।
उत्‍तर - मूल स्वरों की संख्यां 11 होती है।

प्रश्‍न 10- मूल व्यंजन की संख्यां कितनी होती है।
उत्‍तर - मूल व्यंजन की संख्यां 33 होती है।

प्रश्‍न 11- 'क्ष' ध्‍वनि किसके अर्न्‍तगत आती है।
उत्‍तर - संयुक्‍त्‍ा वर्ण ।

प्रश्‍न 12- 'त्र' किन वर्णों के मेल से बना है।
उत्‍तर - त् + र ।

प्रश्‍न 13- 'ट' वर्ण का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।
उत्‍तर - मूर्धा ।

प्रश्‍न 14- 'फ' का उच्‍चारण स्‍थान है।
उत्‍तर - दन्‍तोष्‍ठय ।

प्रश्‍न 15- श् , ष् , स् , ह् व्‍यंजन कहलाते है।
उत्‍तर - ऊष्‍म व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 16- य् , र् , ल् , व् व्‍यंजन को कहते है।
उत्‍तर - अन्‍तस्‍थ व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 17- क् से म् तक के व्‍यंजनों को कहा जाता है।
उत्‍तर - स्‍पर्श व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 18- घोष का अर्थ है।
उत्‍तर - नाद ।

प्रश्‍न 19- जिन ध्‍वनियों के उच्‍चारण में श्‍वास जिह्वा के दोनों ओर से निकल जाती है कहलाती है।
उत्‍तर - पार्श्विक ।

प्रश्‍न 20- 'आ' स्‍वर कहलाता है।
उत्‍तर - विवृत स्‍वर ।

प्रश्‍न 21- पश्‍च स्‍वर है।
उत्‍तर - इ , आ ।

प्रश्‍न 22- अग्र स्‍वर है।
उत्‍तर - ऐ ।

प्रश्‍न 23- 'श्र' व्‍यंजन किन दो व्‍यंजनों से मिलकर बना है।
उत्‍तर - श् + र ।

प्रश्‍न 24- 'ड' , 'ढ' का व्‍यंजन वर्ग है।
उत्‍तर - मूर्धन्‍य -उत्क्षिप्‍त ।

प्रश्‍न 25- ओम ध्‍वनि के उच्‍चारण में स्‍वर का कौन सा रूप प्रकट होता है।
उत्‍तर - प्‍लुत स्‍वर ।

प्रश्‍न 26- सघोष वर्णो का सही वर्ग है।
उत्‍तर - ड , ढ ।

प्रश्‍न 27- भ्राता का भाववाचक शब्‍द क्‍या होगा ।
उत्‍तर - भ्रातृत्‍व ।

प्रश्‍न 28- सीमा दौड़ती है। यहॉ दौड़ती है कैसी क्रिया है।
उत्‍तर - अर्कमक ।

प्रश्‍न 29- आशुतोष ने कहा कि मैं पढूँगा । इसमें 'कि मै पढूँगा' क्‍या है।
उत्‍तर - संज्ञा उपवाक्‍य ।

प्रश्‍न 30- सोना - चॉंदी और तेल - पानी किस प्रकार के संज्ञा शब्‍द है।
उत्‍तर - द्रव्‍यवाचक ।

प्रश्‍न 31- कृपाण का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - दानी ।

प्रश्‍न 32- अनुराग का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - विराग ।

प्रश्‍न 33- भोगी का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - योगी ।

प्रश्‍न 34- कीर्ति का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - अपकीर्ति ।

प्रश्‍न 35- स्‍थूल का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - सूक्ष्‍म ।

प्रश्‍न 36- शीर्ष का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - तल ।

प्रश्‍न 37- शोषक का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - शोषित ।

प्रश्‍न 38- मृदु का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - कटु ।

प्रश्‍न 39- कलुष का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - निष्‍कलुष ।

प्रश्‍न 40- निर्दय का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - सदय ।

प्रश्‍न 41- नीरोग में संधि है।
उत्‍तर - विसर्ग सन्धि ।

प्रश्‍न 42- निस्‍तेज में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - विसर्ग संधि ।

प्रश्‍न 43- उज्‍जवल का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - उत् + ज्‍वल ।

प्रश्‍न 44- बहिष्‍कार का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - बहि: + कार ।

प्रश्‍न 45- चयन में कौन सी सन्धि है।
उत्‍तर - अयादि संधि ।

प्रश्‍न 46- अन्‍वय में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - गुण संधि ।

प्रश्‍न 47- सच्चिदानंद का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - सत् + चित् + आनंद ।

प्रश्‍न 48- उन्‍नति का संधि विच्‍छेद है।
उत्‍तर - उत् + नति ।

प्रश्‍न 49- निर्धन में कौन सी सन्धि है।
उत्‍तर - विसर्ग सन्धि ।

प्रश्‍न 50- सूर्य + उदय का संधयुक्‍त शब्‍द है।
उत्‍तर - सूर्योदय ।
हिन्दी व्याकरण [Hindi Grammar] हिन्दी व्याकरण [Hindi Grammar] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 6:39 PM Rating: 5

5 comments:

Acchisiksha said...

Thanks To Shear This For MPTET

Anonymous said...

आप महत्वपूर्ण माहिती प्रदान कर रहे हो ..
Hindi Vyakaran

hindi basic grammar said...

This is a nice blog , you are doing the great job.

syriatalk.online said...

Career guidance - The Best Career Option For You! visit now

S said...

आप के द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही शिक्षाप्रद है- विद्यालय के लिये प्रार्थना
देखे - धन्यवाद

Powered by Blogger.