राजनीति विज्ञान - भारत में सहकारी आन्दोलन की असफलता के कारण [Causes of Failure of Co-operative Movement in India]

Causes of Failure of Co-operative Movement in Indian
सहकारी आंदोलन के असफलता के कारण

भारत में सहकारी आन्दोलन की असफलता के कारण [Causes of Failure of Co-operative Movement in India]

भारत में सहकारी आन्दोलन की अनेक महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ रहीं फिर भी इसे हम सफल नहीं कह सकते हैं। इस आन्दोलन द्वारा जो लक्ष्य प्राप्त करने थे, वे प्राप्त नहीं किये जा सके। भारत में सहकारी आन्दोलन की असफलता के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं-
(1) सहकारी संगठन का प्रथम प्रमुख दोष अकुशल प्रबन्ध व्यवस्था का होना है। इन संगठनों में कार्यरत कर्मचारी एवं प्रबन्धक दोनों ही प्रबन्ध व्यवस्था में कुशल एवं निपुण नहीं होते।
(2) सरकार इन संगठनों के रजिस्ट्रेशनअंकेक्षण आदि के माध्यम से इनके संचालन में अनावश्यक हस्तक्षेप करती है, जिस कारण ये संगठन स्वायत्तता प्राप्त नहीं कर पाये।
(3) ये संगठन निजी क्षेत्र से होने वाली कठोर प्रतिस्पर्धा के सामने नहीं टिक पाते हैं। निजी क्षेत्र में पेशेवरपन तथा अधिक कुशलता होती है जिसका सहकारी संगठन में सर्वथा अभाव पाया जाता रहा है।
(4) लाभ को विशेष स्थान न मिलने से इन संगठनों में व्यावसायिक कुशलता का अभाव रहा है।
(5) सहकारी आन्दोलन को कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व मिल पाने के कारण असफलता का सामना करना पड़ा है।
(6) भारत में अशिक्षा इस आन्दोलन के विकास के मार्ग की महत्त्वपूर्ण समस्या है।
(7) रामनिवास मिर्धा समिति के अनुसार, "भारत में 25 प्रतिशत सहकारी समितियाँ वास्तव में सक्रिय नहीं हैं। इन्हीं निष्क्रिय समितियों के कारण भी सहकारी आन्दोलन के विकास में बाधा पहुँची है।
(8) भारत में जनहित की सहकारी भावना का अभी पूर्ण विकास नहीं पाया है।
(9) सहकारी संगठनों पर नौकरशाही का प्रभुत्व भी एक उल्लेखनीय बाधा है।
(10) जातीय संघर्ष, दरिद्रता, वर्गभेद आदि भारतीय सामाजिक व्यवस्था के ऐसे तत्व है। जिनका प्रतिकूल प्रभाव सहकारी आन्दोलन पर पड़ा है।
(11) गोपनीयता का अभाव, अपर्याप्त पूंजीनिर्धनों को पर्याप्त लाभ न मिलनादोषपूर्ण,निरीक्षण तथा अंकेक्षण, ऋणग्रस्तता, कृषि का पुराना तरीका, नियमित बाजारों अभाव इत्यादि वे अन्य दोष हैं जिनसे भारत में सहकारी आन्दोलन प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है।
राजनीति विज्ञान - भारत में सहकारी आन्दोलन की असफलता के कारण [Causes of Failure of Co-operative Movement in India] राजनीति विज्ञान - भारत में सहकारी आन्दोलन की असफलता के कारण [Causes of Failure of Co-operative Movement in India] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 7:18 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.