सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मार्च 2018 [Current Affairs in March March 2018]

सामान्य ज्ञान- Current Affairs in March March 2018
सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मार्च 2018

सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मार्च  2018 


  • 1 मार्च 2018 को राष्ट्रीय रासायनिक हतियार समझौता प्राधिकरण के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया- भूपेन्द्र सिंह
  • 1 मार्च 2018 को महाराष्ट्र ने अपना पहला मेगा फूड पार्क किस जिले में बताया है- सतारा जिला
  • 1 मार्च 2018 को किस देश के प्रधान मंत्री को रिश्वत मामले में नामित किया गया- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
  • 1 मार्च, 2018 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आठ प्रमुख शहरों के लिए ‘निर्भया निधि’के तहत महिला सूरक्षा के लिए कितने रुपये की प्रयोजना को मंजूरी दी- 2900 करोड़ रुपये
  • 1 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा किस देश की ओलंपिक सदस्यता को पुनरस्थापित किया गया - रूस
  • 1 मार्च2018 को अफगानिस्तान में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया - विनय कुमार
  • 2 मार्च 2018 को ‘एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस’ कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप किसे नामित किया गया - संजीव नौटियाल
  • 2 मार्च 2018 को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग जगत के जीडीपी वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है - 7.2 प्रतिशत
  • 3 मार्च 2018 को विश्व का सबसे बड़ा सौर पार्क शक्ति स्थल’ का उद्घाटन कहाँ किया गया- कर्नाटक के तुमकुल जिले के थरमनी में
  • 3 मार्च2018 को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी - नवजोत कौर
  • 3 मार्च 2018 को किस अभिनेता राजनेता को ब्रिटिश संसद परिसर में एक समारोह में कला और राजनीती के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरूस्कार से सम्मानित किया गया– शत्रुघन सिन्हा
  • 3 मार्च, 2018 को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया- विश्व वन्यजीव दिवस
  • 3 मार्च 2018 को 27वां सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूमेंट का शुभारंभ कहाँ हुआ- मलेशियाईं शहर इपोह में
  • 3 मार्च, 2018 को किस केन्द्रशासित प्रदेश के लोगों को बिजली प्रदान करने के लिए उदय योजना को शामिल करने के लिए हाथ मिलाया है- लक्षद्वीप
  • 3 मार्च 2018 को आईबीएसएफ स्कूनर टीम विश्व कप का ख़िताब किसबे जीता- भारत ने पाकिस्तान को हरा कर
  • 3 मार्च, 2018 को बीजेपी के 25 साल के वामपंथी सरकार को हराकर किस पूर्वोतर राज्य में 43 सीटों के साथ शानदार जीत हांसिल की - त्रिपुरा
  • 4 मार्च 2018 को किस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुँच और विकास गतिविधियों में खुद को शामिल करने के लिए आम गांव- आम विकास कार्यक्रम की शुरुआत की - ओडिशा सरकार
  • 4 मार्च 2018 को सिंगापुर स्थित भारतीय ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट ने अपने प्रतिद्वंदी अमेजॉन को लेने के लिए अपनी दो भारतीय संस्थाओं में कितना निवेश किया है- 4843.4 करोड़ रूपये
  • 4 मार्च 2018 को किस भारतीय निशानेबाज ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मिटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया - शाहजार रजवी
  • 4 मार्च, 2018 को पहली बार किस देश में महिला मेराथन आयोजित किया गया - सऊदी अरब
  • 4 मार्च, 2018 को कृष्ण कुमार किस देश की पहली महिला दलित सिनेडर (राज्यसभा सांसद) बनी है- पाकिस्तान
  • 4 मार्च, 2018 को सरकार द्वारा की गए घोषणा के अनुसार किस कार्ड द्वारा रेल टिकट बुक करने पर एमडीआर चार्ज नहीं देना होगा - डेबिट कार्ड
  • 5 मार्च 2018 को 90वें ऑस्कर अवार्ड के तहत सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुस्कार किसे प्रदान किया गया- ‘द शेप ऑफ़ वाटर’
  • 5 मार्च 2018 को ताल मेमोरियल रेपिड शतरंज का ख़िताब किसने जीता- विश्वनाथन आनंद
  • 5 मार्च 2018 को भारत-इजराइल संबंधों पर किस पत्रिका का शुभारंभ किया गया – नमस्ते-शालोम (संपादक तरुण विजय)
  • 5 मार्च 2018 को किस अजय आकार के राज्य में स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त सैनेटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए ‘खुशी-योजना’ की शुरुआत की है- ओडिशा सरकार
  • 5 -7 मार्च 2018 के मध्य मिडिया और मोरंजन उद्योग का वार्षिक सम्मेलन ‘फिक्की फ्रेम्स 2018' कहाँ आयोजित किया गया - मुंबई में
  • 6 मार्च 2018 को कहाँ में अब तक के सबसे बड़े समुद्री नौसेनिक अभ्यास ‘मिलन-2018' का आयोजन प्रारंभ हुआ - अंडमान निकोबार में
  • 6 मार्च 2018 को भारत की पहेली हेलीकॉप्टर टेक्सी सेवा कहाँ शुरू की गई है - बेंगलूरु में
  • 7 मार्च2018 को फ़ोर्स द्वारा जारी विश्व की अरबपतियों की सूची में सबसे ऊपर कौब है- अमेजॉन संस्थापक जेक ब्रेजोस
  • 7 मार्च 2018 को किसे ‘नारी शक्ति’ पुरस्कार प्रदान किया गया - गीता मित्तल
  • 7 मार्च 2018 को केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना  करने का फैसला किया है- 7 प्रतिशत
  • 7 मार्च 2018 को आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज वहाँ किस पार्टी के सरकार से अलग होने का फैसला किया - तेलगु देशम (TDP)
  • 8 मार्च 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
  • 8 मार्च 2018 को नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली - बेफियू रियो
  • 8 मार्च, 2018 को भारत के किस मशहूर वास्तुकार को इस साल के वास्तुकला के सर्वोच्च सम्मान ‘प्रित्जकर’ पुस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हुई - बालकृष्ण दोशी
  • 8 मार्च 2018 को चौथा भारत-यूरोप 29 बिज़नेस फोरम (IE29BF) कहाँ सम्पन हुआ - नयी दिल्ली
  • 8 मार्च 2018 को ‘विश्व एटीएम कांग्रेस 2018’ कहाँ आयोजित किया गया - स्पेन में
  • 9 मार्च, 2018 को सौर ऊर्जा से उत्पन ऊर्जा पर 100 प्रतिशत चलने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना - दीव
  • 9 मार्च, 2018 को पहेली आईटीबीपी महिला युद्ध अधिकारी किसे नामित किया गया है- 25 वर्षीय प्रकृति
  • 9 मार्च, 2018 को नियमों के उलंघन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के एवरटेल पेमेंट बैंक पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है - 5 करोड़ रुपये
  • 9 मार्च, 2018 को किसे उबर इंडिया का पहला ब्रांड एम्बेसेडर नामित किया गया - विराट कोहली
  • 9 मार्च, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने भारत में निष्क्रिय इच्छामृत्यु की अनुमति देते हुई इसे कौन सा अधिकार बताया - सम्मान से मरने का अधिकार
  • 10 मार्च, 2018 को प्रतीष्ठित सुल्तान अजलन शाह हॉकी का खिताब किसबे जीता- ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हराकर
  • 10 मार्च 2018 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया - सुरेश प्रभु
  • 10 मार्च 2018 को किस राज्य की सरकार ने महिलाओं के लिए भारत के पहले इनकुबेटर का शुभरंभ किया - तेलंगाना सरकार
  • 10 मार्च, 2018 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन के बीच कितने
  • रूपये के व्यवसायिक करार पर हस्ताक्षर हुए- 16 अरब डॉलर के 14 करारों पर
  • 10 मार्च 2018 को अपने ध्वज का अनावरण करने वाला देश का दूसरा राज्य कौन बना - कर्नाटक
  • 11 मार्च 2018 को समुद्र में पहली बार बहुराष्ट्रीय नौसेवनक अभ्यास 'माइल्स -18’ कहाँ में शुरू हुआ- अंडमान समुद्र में
  • 11 मार्च 2018 को सरकार ने बैंक से कितने रुपये ऋण पर पासपोर्ट अनिवार्य किया- 50 करोड़ या उससे अधिक
  • 11 मार्च 2018 को देश की संसद ने वहाँ के राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल की सीमा को हटाने संबंधी प्रस्ताव को दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया - चीन
  • 12 मार्च 2018 को काठमांडू (नेपाल) में किस एयरलाइन्स का एक विमान क्रेश हो गया, जिसमें 50 से अधिक लोग मरे गए - यूरोप-बांग्ला एयरलाइन
  • 12 मार्च 2018 को जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए अंतिम निर्णय के अनुसार ई-वे बिल किस तिथि से देश भर में लागु होगा -1 अप्रैल
  • 12 मार्च, 2018 को गोदावरी गौरव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा - अमोल पालेकर
  • 12 मार्च, 2018 को राजस्थान सरकार ने कितने वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के बलात्कार में शामिल अपराधियों के लिए मौत की सजा देने वाले संशोधन बिल को पारित कर दिया है - 12 वर्ष से कम उम्र
  • 13 मार्च, 2018 को केन्द्र इव किन दो राज्यों के बीच महानदी जल विवाद हल करने के लिए व्यायधिकरण का गठन किया - ओडिशा-छतीसगढ़
  • 13 मार्च, 2018 को युवा वैज्ञाविकों के उत्कृष्ट शोधों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से स्थापित जी०डी० बिड़ला पुरस्कार से किसे सम्माबित किया गया - डॉ० राजन शंकरनारायणन
  • 13 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टीबी मुक्त सम्मेलन’ का उदघाटन कहाँ किया- नयी दिल्ली में
  • 13 मार्च 2018 को कहाँ में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लहराय गया- कर्नाटक के बेलागवी में
  • 13 मार्च 2018 को भारत वे मॉरीशस द्वारा रक्षा खरीद के लिए कितने रुपये की एक ऋण व्यवस्था की घोषणा की - 100 मिलियन अमेरिका डॉलर
  • 14 मार्च, 2018 को किस प्रसिद्ध आकाशीय वैज्ञानिक का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- स्टीफन होकिंग
  • 15 मार्च 2018 को जारी विश्व प्रसन्ता रिपोर्ट 2018 में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया है- 113वां (प्रथम- फ़िनलैंड)
  • 15 मार्च, 2018 को लोकसभा के ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक, 2017 पारित होने के बाद, अब इससे निजी क्षेत्र के कर्मचारिओं को कितने रुपये तक करमुक्त ग्रेच्युटी मिल सकेगी - 20 लाख रूपये
  • 15 मार्च, 2018 को 'इकॉनॉमिक्स इंटेलिजेंसी यूक्टि (EIU) की सर्वे- 2018’ के मुताबिक विश्व का सबसे महंगा शहर कौन सा है- सिंगापुर
  • 15 मार्च 2018 को विश्व स्तर पर किस दिवस के रूप में मनाया गया- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
  • 15 मार्च, 2018 को टीबी के उपचार के अनुसंधान के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय कोचीन पुरस्कार 2017’ से किसे सम्मानित किया गया- भारतीय चिकत्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
  • 15 मार्च 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व बैंक ने 2018-19 में भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान कितना लगाया है- 7.3%
  • 16 मार्च 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 105वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया - इम्फाल में
  • 16 मार्च 2018 को विश्व स्वास्थ्य संघठन (WHO) के सदस्य देशों ने कब तक टीबी समाप्त करने की प्रतिबद्धता दिखाई है - 2030
  • 16 मार्च 2018 को मृत्युदंड के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करने वाला पहला अमेरिकी राज्य कौन बना - ओखलाहोमा
  • 16 मार्च, 2018 को बेलारूस में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- संगीत बहादुर
  • 16 मार्च 2018 को अभिनेता जैकी श्रॉफ की किस लघु फिल्म ने लॉस एंजिल्स में सर्वश्रेष्ठ भारतय लघु फिल्म समारोह में पुरस्कार जीता - लघु फिल्म शून्यता’
  • 17 मार्च 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मातृत्व देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाने के उदेश्य किस किस कार्यक्रम का शुभारभ किया - लक्ष्य
  • 17 मार्च, 2018 को कहाँ की महिला राष्ट्रपति ने घोटाले में फंसने के बाद इस्तीफा दे दिया- मोरिशस की राष्ट्रपति अमीना गरीब फाकिम
  • 7 मार्च 2018 को जारी विश्व आर्थिक मंच ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में 14 देशों में भारत का स्थान कौन- सा है- 78वां
  • 17 मार्च, 2018 को किस क्रिकेट टीम को क्रिकेट टीम का दर्जा मिला - नेपाल क्रिकेट टीम
  • 18 मार्च, 2018 को 7वां महिला विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया - मणिपुर में
  • 19 मार्च 2018 को संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थियों की जरूरतों पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में कितने मिलियन डॉलर की अपील जारी की है- 951 मिलियन डॉलर
  • 19 मार्च, 2018 को किस क्रिकेटर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृति की घोषणा की- केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
  • 19 मार्च, 2018 को जस्टिस पीवी रेड्डी की अध्यक्षता में बवाये गए राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग के चीजों के वेतन में कितने वृद्धि की सिफारिश की है - 30% वृद्धि
  • 20 मार्च 2018 को वित् मंत्री अरुण जेटली किसे प्रवर्तन निदेशालय का पहला प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया - सीमांचल दास
  • 20 मार्च, 2018 को विश्व के पहले विश्वसनीय डिजिटल रिपोजिटरी के रूप किसे प्रमाणित किया गया है- एनसीएस (राष्ट्रीय सांस्कृतिक ऑडियो विजुअल अभिलेख)
  • 20 मार्च, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया- अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
  • 20 मार्च, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार कोरिया गणराज्य के अगले भारतीय राजदूत कोन होंगे- अतुल एम० गोत्सुर्व
  • 20 मार्च 2018 को वित् मंत्री अरुण जेटली ने किसे प्रवर्तन निदेशालय का पहला प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया- सीमांचल दास
  • 20 मार्च 2018 को इजराइल जूनियर 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल (अंडर -19) का खिताब किसने जीता- भारत की पूर्व बर्वे
  • 21 मार्च 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा कटहल को राज्य का आधिकारिक फल घोषित किया गया- केरल
  • 21 मार्च 2018 को कंसल्टेंसी फर्म स्काईटेरेक्स द्वारा किसी विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट नामित किया गया- सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा
  • 21 मार्च, 2018 को विश्व स्टारर पर कोब सा दिवस मनाया गया- विश्व वानिकी दिवस
  • 21 मार्च, 2018 को झारखण्ड में किन भाषाओं को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया गया- मगही, भोजपुरी, मैथली और अंगिका
  • 21 मार्च 2018 को भारत की सबसे बड़ी किस स्वास्थ्य योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली- आयुष्मान भारत
  • 22 मार्च 2018 को विश्व स्तर पर किस दिवस के रूप में मनाया गया- विश्व जल दिवस
  • 23 मार्च, 2018 डिजिटल ओटोमेटेड स्पीड गन कैमरा स्थापित करने वाला पहला शहर कौन बना- चंडीगढ़
  • 23 मार्च 2018 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे अपना नया राष्ट्रीय सूरक्षा सलहाकार नियुक्त किया है - जॉन बोल्टन
  • 23 मार्च, 2018 को किस राज्य सरकार किस एक समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है- लिंगायत समुदाय
  • 23 मार्च, 2018 को वोडाफोन-आईडिया इंडिया विलय इकाई के सीईओ किसे नियुक्त किया गया है- बालेश शर्मा
  • 24 मार्च 2018 को आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के दूर-दराज कोनों में प्रद्योगिकी और नवीनता लाने के उदेश्य किस मल्टी यूटिलिटी का शुभारंभ किया - नैपुण्य रथम
  • 24 मार्च, 2018 को विश्व स्तर पर किस दिवस के रूप में मनाया गया- विश्व क्षयरोग दिवस
  • 25 मार्च 2018 को पेरू के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली - मार्टिन विजकारा
  • 25 मार्च, 2018 को किस क्रिकेट कप्तान को गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में कप्तानी से हाथ धोना पड़ा- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
  • 25 मार्च 2018 को किसे जी० के० रेडी पुरस्कार प्रदान किया गया - करण थापर
  • 25 मार्च 2018 को आईएसएसएफ (ISSF) जूनियर वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता- भारत की मनु भकर
  • 26 मार्च, 2018 को फ्रेडरिक पिनोट पुरस्कार 2017 किसने जीता- दक्षिण एशियाई सिनेमा फाउंडेशन (SACF)
  • 26 मार्च 2018 को भारत सरकार ने यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के भारतीय प्रतिनिधि किसे नामित किया है- जी० एस० राजपूत
  • 26 मार्च, 2018 को ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब किसबे जीता- सेबेस्टियन बेटल ने
  • 26 मार्च, 2018 को एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का शीर्षक किसने जीता - पंकज आडवाणी
  • 27 मार्च 2018 को 100% सोलर पावर स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पहला जिला कौन बना - सूरत
  • 27 मार्च, 2018 को आवास और शहरी मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए कितने घरों के निर्माण की मंजूरी दी है- 3,21,567 घरों
  • 27 मार्च, 2018 को विश्व स्तर पर किस दिवस के रूप में मनाया गया - विश्व रंगमंच दिवस
  • 28 मार्च 2018 को भारत का पहला कीट संग्रालय कहाँ में खुला- तमिलनाडु
  • 28 मार्च 2018 को भारत के प्रमुख वैज्ञाबनिक सलहाकार किसे नियुक्त किया गया- कृष्णस्वामी विजयराघवन
  • 28 मार्च 2018 को ‘आयुष्मान भारत मिशन' का सीईओ किसे नियुक्त किया गया - इंदु भूषण
  • 28 मार्च 2018 को म्यांमार का नया राष्ट्रपति किसे चुना गया - विन मिंट
  • 29 मार्च 2018 को पूर्वोतर में विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने कितने रुपयेकी मंजूरी दी - 4500 करोड़ रूपये
  • 29 मार्च 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक पर नियामक निर्देशों का उलंघन करते हुए हेल्ड टू मेच्योरिटी सिक्योरिटीज की बिक्री करने पर 589 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है- आईसीआईसीआई बैंक
  • 30 मार्च 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
  • 31 मार्च 2018 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एबएचएआई) ने वित् वर्ष 2017-18 में कितने करोड़ रूपये की परियोजनाओं की शुरुआत की -1.22 लाख करोड़ रूपये
  • 31 मार्च 2018 को विश्व स्तर पर कौन सा दिवस मनाया गया - अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस


सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मार्च 2018 [Current Affairs in March March 2018] सामान्य ज्ञान- करंट अफेयर्स इन मार्च  2018 [Current Affairs in March March 2018] Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:31 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.