हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 28

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान
हिंदी व्याकरण 

(341) निम्न में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)बारात 
(B)वर्षा 
(C)हाथी 
(D)आँसू 
Answer- (B)
(342) वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संज्ञा 
(B)सर्वनाम 
(C)विशेषण 
(D)विशेष्य 
Answer- (A)
(343) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?
(A)3 
(B)4 
(C)5 
(D)6 
Answer- (A)
(344) स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A)जातिवाचक संज्ञा 
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा 
(C)भाववाचक संज्ञा 
(D)द्रव्यवाचक संज्ञा 
Answer- (C)
(345) भारतीय शब्द का बहुवचन है-
(A)भारतीयों 
(B)भारतिओं 
(C)भारतीयों 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (A)
(346) सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A)सूर्याणी 
(B)सूर्या 
(C)सूर्यायी 
(D)सूर्यों 
Answer- (B)
(347) 'बुढ़ापा' भी एक प्रकार का अभिशाप है- इस वाक्य में बुढ़ापा शब्द की संज्ञा बताइए-
(A)जातिवाचक संज्ञा 
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा 
(C)भाववाचक संज्ञा 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(348)निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?
(A)क्रुद्ध 
(B)क्रोध 
(C)क्रोधी 
(D)क्रोधित 
Answer- (B)
(349) 'आँसू' का बहुवचन क्या होगा ?
(A)आँसू 
(B)आँसूएँ 
(C)आँसुओं 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(350) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुंलिंग है, उसे बताइए
(A)बुढ़ापा 
(B)जड़ता 
(C)घटना 
(D)दया 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 28 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 28 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:36 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.