हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 24

hindi vyakaran samanya gyan
Hindi Vyakaran
(301) अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण 'यथाशक्ति' का सही विग्रह क्या होगा ?
(A)जैसी-शक्ति 
(B) जितनी शक्ति 
(C)शक्ति के अनुसार 
(D) यथा जो शक्ति 
Answer- (C)
(302) लम्बोदर में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व 
(B) द्विगु 
(C)तत्पुरुष 
(D) बहुव्रीहि 
Answer- (D)
(303) देशप्रेम में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु 
(C)तत्पुरुष 
(D) बहुव्रीहि 
Answer- (C)
(304)नवग्रह में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष 
(B) द्वन्द्व 
(C) द्विगु 
(D) बहुव्रीहि 
Answer- (C)
(305)वनवास में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष 
(B) कर्मधारय 
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि 
Answer- (A)
(306)पंचवटी में कौन-सा समास है ?
(A) नञ 
(B) बहुव्रीहि 
(C) तत्पुरुष 
(D)कर्मधारय 
Answer- (B)
(307)पीताम्बर में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि 
(B) द्वन्द्व 
(C) कर्मधारय 
(D)द्विगु 
Answer- (A)
(308)युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B)बहुव्रीहि 
(C)अलुक 
(D)कर्मधारय 
Answer- (B)
(309) संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते है-
(A)तत्सम 
(B)तद्भव 
(C)देशज 
(D)विदेशज 
Answer- (A)
(310) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)वाचनालय 
(B)समतल 
(C)विद्यालय 
(D)पशु 
Answer- (D)


हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 24 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 24 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.