हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 8

(141) 'ब्रजभाषा' है-
(A)पूर्वी हिन्दी 
(B)पश्चिमी हिन्दी 
(C) बिहारी हिन्दी 
(D)पहाड़ी हिन्दी 
Answer-(B)
(142) 'मगही' किस उपभाषा की बोली है ?
(A)राजस्थानी 
(B)पश्चिमी हिन्दी 
(C) पूर्वी हिन्दी 
(D)बिहारी 
Answer-(D)
(143) हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
(A)मागधी 
(B)अर्द्धमागधी 
(C) शौरसेनी 
(D)ब्राचड़ 
Answer-(C)
(144) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-
(A)1952 ई० में 
(B)1953 ई० में
(C) 1954 ई० में 
(D)1956 ई० में 
Answer-(D)
(145) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)पंजाब 
(B)जम्मू-कश्मीर 
(C)राजस्थान 
(D)आंध्र प्रदेश 
Answer-(D)
(146) 'बघेली' बोली का संबंध किस उपभाषा से है ?
(A)राजस्थानी 
(B)पूर्वी हिन्दी 
(C)बिहारी 
(D)पश्चिमी 
Answer-(B)
(147) किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?
(A)15 अगस्त, 1947 ई०
(B)26 जनवरी, 1950 ई० 
(C)14 सितम्बर, 1949 ई० 
(D) 14 सितम्बर, 1950 ई० 
Answer-(C)
(148) वर्ष 1955 ई० में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-
(A)बी० जी० खेर 
(B)सुनीति कुमार चटर्जी 
(C)जी० बी० पंत 
(D) पी० सुब्बोरोयान 
Answer-(A)
(149)भरतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(A)14 
(B)15 
(C)18 
(D) 22 
Answer-(D)
(150) हिन्दी की आदि जननी है-
(A)संस्कृत 
(B)पालि 
(C)प्राकृत 
(D) अपभ्रंश 
Answer-(A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 8 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 8 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:38 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.