हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 7

(121) हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ? (131)निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?
(A) भारोपीय  (A)खड़ी बोली 
(B) द्रविड़  (B) ब्रजभाषा 
(C) आस्ट्रिक  (C) अवधी 
(D) चीनी-तिब्बती  (D)पालि 
Answer-(a) Answer-(D)
(122) भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ? (132)अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ?
(A)हिन्दी  (A)शारदा लिपि 
(B) संस्कृत  (B) खरोष्ठी लिपि 
(C) तमिल  (C) कुटिल लिपि 
(D) उर्दू  (D)ब्राह्मी लिपि 
Answer-(A) Answer-(D)
(123) हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है- (133)हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)अपभ्रंश से  (A)गुरुमुखी 
(B) लौकिक संस्कृत से  (B) ब्राह्मी 
(C) पालि-प्राकृत से  (C) देवनागिरी 
(D) वैदिक संस्कृत से  (D)सौराष्ट्री 
Answer-(A) Answer-(C)
(124) निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ? (134)वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है-
(A)कन्नौजी  (A)अवधी 
(B) बांगरू  (B) ब्रजभाषा 
(C) अवधी  (C) खड़ी बोली 
(D) तेलुगू  (D)देवनागिरी
Answer-(D) Answer-(C)
(125)हिन्दी की विशिष्ट बोली 'ब्रजभाषा' किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ? (135)हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-
(A)राजभाषा  (A)पूर्वी हिन्दी 
(B) तकनीकी भाषा  (B) पश्चिमी हिन्दी 
(C) राष्ट्रभाषा  (C) पहाड़ी हिन्दी 
(D)काव्यभाषा  (D)राजस्थानी हिन्दी 
Answer-(D) Answer-(A)
(126)भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ? (136) निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A)राजभाषा  (A)बुन्देली 
(B) राष्ट्रभाषा  (B) ब्रज 
(C) विभाषा  (C) कन्नौजी 
(D)तकनीकी भाषा  (D)बघेली 
Answer-(A) Answer-(D)
(127)'ढुँढाड़ी' बोली है- (137) भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?
(A)पश्चिमी राजस्थान की  (A)343-351 तक 
(B) पूर्वी राजस्थान की  (B) 434-315 तक 
(C) दक्षिणी राजस्थान की  (C) 443-135 तक 
(D)उत्तरी राजस्थान की  (D)334-153 तक 
Answer-(B) Answer-(A)
(128) 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है- (138) दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A)पंजाबी  (A)हैदराबाद 
(B) मराठी  (B) बंगलौर 
(C) गुजराती  (C) चेन्नई 
(D)पुरानी बांग्ला  (D)मैसूर 
Answer-(D) Answer-(C)
(129) निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागिरी लिपि में लिखी जाती है ? (139) हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A)गुजराती  (A)प्रालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी 
(B) उड़िया  (B)प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि 
(C) मराठी  (C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी 
(D)सिंधी  (D)हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत 
Answer-(C) Answer-(A)
(130)'एक मनई के दुई बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमरा बखरा लागत होय तवन हमका दै द। (140) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?
'यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ? (A)संघ की राजभाषा 
(A)भोजपुरी  (B)उच्चतम न्यालय की भाषा 
(B) कन्नौजी  (C) पत्राचार की भाषा 
(C) अवधी  (D)हिन्दी के विकास के लिए निदेश 
(D)खड़ी बोली  Answer-(D)
Answer-(C)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 7 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 7 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:35 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.