हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 19

(251) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर 
(B)निः + उतर 
(C)निर +उत्तर 
(D)निः + उत्तर 
Answer- (D)
(252) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव 
(B)मनहयाव 
(C)मनोभाव 
(D)मनयाव 
Answer- (C)
(253 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव 
(B)नरेन्द्र 
(C)सज्जन 
(D)सदैव 
Answer- (A)
(254) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि 
(B)निराधार 
(C)सत्कार 
(D)हिमालय 
Answer- (C)
(255) 'अ + इ= ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि 
(B)गुण संधि 
(C)वृद्धि संधि 
(D)यण संधि 
Answer- (B)
(256) 'अधः + गति= अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
(A)स्वर संधि 
(B)विसर्ग संधि 
(C)व्यंजन संधि 
(D)गुण संधि 
Answer- (B)
(257) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार 
(B)आहार 
(C) उदार 
(D)उद्धार 
Answer- (D)
(258) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)
(259) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय 
(B)अनू + आय 
(C) अनू + अय 
(D)अनु + आय 
Answer- (A)
(260) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि 
(B)अयादि संधि 
(C) यण संधि 
(D)दीर्घ संधि 
Answer- (C)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 19 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 19 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:48 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.