हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 26

hindi vyakaran samanya gyan
Hindi Vyakaran
(321) 'विभावरी' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)तत्सम 
(B)तद्भव 
(C)देशज 
(D)संकर 
Answer- (A)
(322) 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)पीला 
(B)घुड़सवार 
(C)लम्बोदर 
(D)नाक 
Answer- (C)
(323) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)पड़ोसी 
(B)गोधूम 
(C)बहू 
(D)शहीद 
Answer- (B)
(324) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)पड़ोसी 
(B)गोधूम 
(C)बहू 
(D)शहीद 
Answer- (B)
(325) नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
(A)बैंक 
(B)मुँह 
(C)मर्म 
(D)प्रलाप 
Answer- (B)
(326) जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A)रूढ़ 
(B)यौगिक 
(C)योगरूढ़ 
(D)मिश्रित 
Answer- (B)
(327) कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं है ?
(A)ढिबरी 
(B)पगड़ी 
(C)ढोर 
(D)पुष्कर 
Answer- (D)
(328) जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-
(A)तत्सम 
(B)तद्भव 
(C)देशज 
(D)विदेशज 
Answer- (C)
(329) 'वकील' किस भाषा का शब्द है ?
(A)फारसी 
(B)अरबी 
(C)तुर्की 
(D)पुर्तगाली 
Answer- (B)
(330) 'चाय' किस भाषा का शब्द है ?
(A)चीनी 
(B)जापानी 
(C)अंग्रेजी 
(D)फ्रेंच 
Answer- (A)










हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 26 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 26 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:06 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.