हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 21

(271) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A)संज्ञा 
(B)सर्वनाम 
(C)विशेषण 
(D) क्रिया 
Answer- (D)
(272) निम्नलिखित पद 'इक' प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?
(A)दैविक 
(B)सामाजिक 
(C)भौमिक 
(D) पक्षिक 
Answer- (D)
(273) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?
(A)अभियोग 
(B)व्यायाम 
(C)अपमान 
(D) इनमें से कोई नहीं 
Answer- (D)
(274) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-
(A)सुयोग 
(B)विदेश 
(C)अत्यधिक 
(D) सुरेश 
Answer- (D)
(275) 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?
(A)बह 
(B)हाव 
(C)आव 
(D) आवा 
Answer- (C)
(276) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)विज्ञ 
(B)ज्ञान 
(C)वि 
(D)अन 
Answer- (C)
(277) 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)चि 
(B)चिर 
(C)यु 
(D)आयु 
Answer- (B)
(278) 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)धुं 
(B)धुंध 
(C)ला 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(279) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A)अपवाद 
(B)पराजय 
(C)प्रभाव 
(D)ओढ़ना 
Answer- (D)
(280) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A)सम् 
(B)सन्
(C)सम्स 
(D)सन्स 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 21 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 21 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:50 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.