हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 25

Hindi vyakaran samanya gyan
Hindi Vyakaran
(311) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द 'योगरूढ़' है ?
(A)पवित्र 
(B)कुशल 
(C)विनिमय 
(D)जलज 
Answer- (D)
(312) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)मलयज 
(B)जलज 
(C)पंकज 
(D)वैभव 
Answer- (D)
(313) परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?
(A)तत्सम 
(B)तद्भव 
(C)देशज 
(D)विदेशज 
Answer- (A)
(314) 'मजिस्ट्रेट' शब्द हैं-
(A)तत्सम 
(B)तद्भव 
(C)देशज 
(D)विदेशज 
Answer- (D)
(315) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि 
(B)प्रार्थना 
(C)खेत 
(D)लोटा 
Answer- (D)
(316) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि 
(B)प्रार्थना 
(C)खेत 
(D)लोटा 
Answer- (D)
(317) स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?
(A)रूढ़ 
(B)यौगिक 
(C)योगरूढ़ 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B)
(318) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?
(A)लेखक 
(B)पुस्तक 
(C)विद्यालय 
(D)योगी 
Answer- (C)
(319) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(A)प्रयोगात्मक 
(B)समानार्थक 
(C)अनेकार्थक 
(D)विपरीतार्थक 
Answer- (B)
(320) यौगिक शब्द कौन-सा है ?
(A)पंकज 
(B)पाठशाला 
(C)दिन 
(D)जलज 
Answer- (B)







हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 25 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 25 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:03 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.