हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 4

(61) 'त्र' वर्ण किसके योग से बना है ? (71) इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ?
(A)ज् +ञ +अ (A)जातिवाचक
(B)त् +र् +अ (B)व्यक्तिवाचक
(C)श् + र् +अ (C)भाववाचक 
(D)क्‌ + ष+ अ  (D)इनमें से सभी
Answer- (B) Answer- (D)
(62) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है? (72) इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?
(A)अनाधिकार (A)लम्बाई
(B)स्थान (B)श्याम
(C)अमरूद (C)घर 
(D)अनुकुल (D)सभा
Answer- (D) Answer- (A)
(63) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है? (73) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
(A)अध्यन (A)बुढ़ापा
(B)आगामी (B)कठोरता
(C)अधीन (C)सजावट;
(D)उज्वल (D)अपनापन
Answer- (C) Answer- (A)
(64) इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है? (74) इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?
(A)अनाथा (A)सोना
(B)गायिका (B)सभा
(C)गोपी (C)मिठास 
(D)नारि (D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (D) Answer- (B)
(65) इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है? (75) इनमें से लिंग के भेद कौन सी है ?
(A)आत्मपुरुष (A)पुंलिंग
(B)एकतारा (B)स्त्रीलिंग
(C)इकलौता (C)नपुंसकलिंग 
(D)निर्दोष (D)इनमें से सभी
Answer- (B) Answer- (D)
(66) इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है? (76) खटमल शब्द (Gender) है ?
(A)बुद्धिमान् (A)पुंलिंग
(B)भविष्यत् (B)स्त्रीलिंग
(C)सतचित  (C)उभयलिंग 
(D)श्रीमान (D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A) Answer- (A)
(67) इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है? (77) इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?
(A)अँगना (A)गिलास
(B)चाँद (B)अदालत
(C)दाँत  (C)(A) और (B) दोनों
(D)पहुंच (D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (D) Answer- (A)
(68) इनमें से अल्पविराम कौन सा है ? (78)पेंसिल शब्द (Gender) है ?
(A)वह रोज आता है, (A)पुंलिंग
(B)यह हाथी है। (B)स्त्रीलिंग
(C)धीरे-धीरे  (C)उभयलिंग 
(D)इनमें से कोई नहीं (D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A) Answer- (B)
(69) इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ? (79) इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A), (A)खाट
(B)। (B)घड़ा
(C)- (C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं (D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C) Answer- (A)
(70) संज्ञा के कितने भेद है ? (80) इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?
(A)दस (A)पेड़ से फल गिरा।
(B)पाँच (B)मैंने हरि को बुलाया।
(C)सात  (C)लड़का पेड़ से गिरा।
(D)आठ (D)हरि मोहन को रूपये देता है।
Answer- (B) Answer- (B)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 4 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 4 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 6:53 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.