हॉर्मोन (Hormones)

Hormones function
Hormones
हार्मोन किसी अन्तः स्रावी कोशिका अथवा उत्तक द्वारा पैदा होने वाला और स्रावित होने वाला एक विशेष प्रकार का रसायन होता है। रक्तधारा में पहुँचकर ये हॉर्मोन शरीर के सारे भागों में परिसंचारित होते है लेकिन इनकी क्रिया खास लक्ष्य कोशिकाओं (Target cells) पर ही होती है। अलग अलग हॉर्मोन के लक्ष्य स्थल अलग अलग ही होते है। इन्हें रासायनिक दूत (Chemical messenger) भी कहते है। हॉर्मोन बहुत ही ज्यादा सूक्ष्म मात्रा में पैदा होते है और प्रत्येक हॉर्मोन का एक निश्चित कार्य होता है। ये मुख्यतः प्रोटीन योगिक होते है, लेकिन कुछ हॉर्मोन स्टीरॉयड्स (steroids) भी होते है।
अन्तः स्रावी ग्रंथिया हॉर्मोन का स्राव लगातार करती रहती है लेकिन शरीर की जरूरतों के अनुसार स्राव की मात्रा कम या अधिक हो सकती है। हॉर्मोन का रक्त में सामान्य मात्रा से कम या अधिक होना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
हॉर्मोन (Hormones) हॉर्मोन (Hormones) Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 3:04 PM Rating: 5
Powered by Blogger.