हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 20

(261)निम्नांकित में कौन-सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?
(A)रंगीला 
(B)बिकाऊ 
(C)दुधारू 
(D)कृपालु 
Answer- (B)
(262)किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?
(A)दिखावा 
(B)चढ़ावा 
(C)लावा 
(D)भुलावा 
Answer- (C)
(263)इसमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?
(A)लोग 
(B)गण 
(C)वर्ग 
(D)प्रेस 
Answer- (C)
(264)निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A)विकल 
(B)अलक 
(C)पुलक 
(D)धनिक 
Answer- (D)
(265)निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
(A)सागर 
(B)नगर 
(C) सुरेश 
(D)जादूगर 
Answer- (D)
(266)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार 
(B)लाभदायक 
(C)पढ़ाई 
(D)अपनापन 
Answer- (A)
(267)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार 
(B)लाभदायक 
(C)पढ़ाई 
(D)अपनापन 
Answer- (A)
(268)'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)अ 
(B)अन 
(C)अव 
(D) अनु 
Answer- (D)
(269)'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नि 
(B)निः 
(C)निर 
(D) निरि 
Answer- (D)
(270)हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?
(A)28 
(B)30 
(C)42 
(D) 50 
Answer- (C)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 20 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 20 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:49 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.