हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 11

(171) 'क', 'ग', 'ज', 'फ' ध्वनियाँ किसकी हैं ?
(A)संस्कृत की 
(B)अरबी-फारसी की 
(C)अंग्रेजी की 
(D)दक्षिणी भाषाओं की 
Answer-(B)
(172) हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?
(A)50 
(B)51 
(C)52 
(D)53 
Answer-(C)
(173) हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?
(A)क 
(B)छ 
(C)त्र 
(D)ज्ञ 
Answer-(A)
(174) 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?
(A)ज + ञ 
(B)ज् + ञ 
(C)ज + ध 
(D)ज + न्य 
Answer-(B)
(175) अघोष वर्ण कौन-सा है ?
(A)अ 
(B)ज 
(C) ह 
(D)स 
Answer-(D)
(176) 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A)मूर्द्धा 
(B)कंठ 
(C) तालु 
(D)दंत 
Answer-(B)
(177) इनमें संयुक्त व्यंजन कौन-सा है ?
(A)ढ़ 
(B)ज्ञ 
(C) त 
(D)ड़ 
Answer-(B)
(178) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंत्य नहीं है ?
(A)त 
(B)न 
(C) द 
(D)ट 
Answer-(D)
(179) जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है, उन्हें क्या कहते है ?
(A)अनुस्वार 
(B)अयोगवाह 
(C)अंतःस्थ 
(D)अकारांत 
Answer-(D)
(180) 'क्ष' वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)क्‌ + ष 
(B)क्‌ + च 
(C)क्‌ + छ 
(D)क्‌ + श 
Answer- (A)
(181) 'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?
(A)मूल स्वर 
(B)घोष वर्ण 
(C)संयुक्त वर्ण 
(D)तालव्य 
Answer-(C)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 11 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 11 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:41 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.