हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 35

hindi vyakaran samany gyan
Hindi vyakaran
(411) किस वाक्य में क्रिया सामान्य भूतकाल में है ?
(A)उसने पुस्तक पढ़ी 
(B)उसने पुस्तक पढ़ी है। 
(C)उसने पुस्तक पढ़ी थी। 
(D)उसने पुस्तक पढ़ी होगी। 
Answer- (A)
(412) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)गेहूँ पिस रहा है। 
(B)मैं बालक को जगवाता हूँ। 
(C)मदन गोपाल को हँसा रहा है। 
(D)राम पत्र लिखता है। 
Answer- (A)
(413) सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है-
(A)सीता बाजार जाती होगी 
(B)रमेश ने समाचार-पत्र पढ़ा 
(C)वर्षा हो रही थी 
(D)वह कलकत्ता जाता है 
Answer- (D)
(414) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)श्याम भात खाता है 
(B)ज्योति रोती है 
(C)मैंने उसे पुस्तक दी 
(D)उसकी कमीज है 
Answer- (B)
(415) निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-से है ?
(A)संज्ञा-सर्वनाम-विशेषण-क्रिया 
(B)तत्सम-तद्भव-देशज-विदेशज 
(C)क्रिया विशेषण-संबंधबोधक-विस्मयादिबोधक 
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(416 ) अविकारी शब्द होता है-
(A)संज्ञा 
(B)सर्वनाम 
(C)विशेषण 
(D)अव्यय
Answer- (D)
(417 ) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है ?
(A)सूर्योदय 
(B)नीला 
(C)विगत
(D)धीरे-धीरे
Answer- (D)
(418) अव्यय के कितने भेद है ?
(A)3 
(B)4 
(C)5 
(D)6
Answer- (B)
(419) किस एक वाक्य में क्रिया-विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?
(A)वह धीरे से बोलता है 
(B)वह काला कुत्ता है 
(C)रमेश तेज धावक है
(D)सत्य वाणी सुन्दर होती है
Answer- (A)
(420) 'बृहत्' विशेषण का शुद्ध उत्तमावस्था है-
(A)बृहतर 
(B)बृहतम 
(C)बृहत्तम 
(D)बृहत्तर
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 35 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 35 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:53 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.