हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 2




(21) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है? (31) दाँत का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A)चालू (A)नाक
(B)कमाऊ (B)कण्ठ
(C)समझना (C)ओष्ठ 
(D)पठित (D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C) Answer- (A)
(22) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण है? (32) हिन्दी में कितने वर्ण है ?
(A)वहाँ (A) 32
(B)यहाँ (B)52
(C)कल (C)40 
(D)आज का (D) 20
Answer- (D) Answer- (B)
(23) इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है? (33) हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है ?
(A)काली (A) उत्तरभारत
(B)बड़ा (B)आंध्रप्रदेश
(C)ऐसा (C)जम्मू कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं (D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A) Answer- (A)
(24) कौन सा शब्द संस्कृत से तद्भव बनाया गया है ? (34) हिन्दी खड़ी बोली किस जिला में बोली जाती है ?
(A)बच्चा  (A)रामपुर
(B)वच्छ  (B)मेरठ
(C) (A) और (B) दोनों  (C) देहरादून 
Answer-(A) (D) इनमें से सभी
Answer- (D)
(25) कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है? (35) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)लाल फूल  (A)आंध्रप्रदेश
(B)पाँच लड़के (B)पंजाब
(C)दस हाथी  (C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं (D)जम्मू कश्मीर
Answer- (A) Answer- (A)
(26) संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है? (36) भाषा के कितने रूप होते है ?
(A)दो  (A)एक
(B)तीन  (B)दो
(C)पाँच (C) चार
(D) आठ (D)सात
Answer- (B) Answer- (B)
(27) कौन सा शब्द परिमाणबोधक विशेषण है? (37) कौन सी भाषा इस देश की पुरानी है ?
(A)सेर भर दूध  (A)हिंदी
(B)चार गज (B)संस्कृत
(C)सब धन  (C) मराठी
(D) इनमें से कोई नहीं (D)अँग्रेजी
Answer- (A) Answer- (B)
(28) प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ? (38) कौन सा भाषा मध्यदेश की प्रमुख भाषा थी ?
(A)दस  (A)मागधी
(B)चार  (B)पैशाची
(C)दो (C)शौरसेनी
(D) इनमें से कोई नहीं (D)अर्द्धमागधी
Answer- (C) Answer- (A)
(29) इनमें से कौन विधेय-विशेषण है ? (39) मगही किस भाषा की उपबोली है ?
(A) मेरा लड़का आलसी है। (A)राजस्थानी
(B)सतीश सुंदर लड़का है।  (B)पश्चिमी हिन्दी
(C) (A) और (B) दोनों  (C)पूर्वी हिन्दी
(D) इनमें से कोई नहीं (D)बिहारी
Answer- (A) Answer- (A)
(30) इनमें से कौन सा शब्द मूलावस्था है ? (40) निम्न मे कौन सी भाषा भारत की प्रथम देशभाषा है ?
(A) प्रियतर (A)पंजाबी
(B)लघुतम (B)संस्कृत
(C)सुन्दर  (C)हिंदी
(D) इनमें से कोई नहीं (D) पालि
Answer- (C) Answer- (D)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 2 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 2 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 6:46 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.