हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 10

(161) स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं ?
(A)ग, घ 
(B)ज, झ 
(C) ड, ढ 
(D)प, फ 
Answer-(C)
(162) निम्न में से 'अल्पप्राण' वर्ण कौन-से है ?
(A)अ, आ 
(B)क, ग 
(C) थ, ध 
(D)फ, भ 
Answer-(B)
(163) निम्न में से 'नासिक्य' व्यंजन कौन-सा है ?
(A)ष 
(B)ञ 
(C) ग 
(D)ज 
Answer-(B)
(164) 'ए', 'ऐ' वर्ण क्या कहलाते है ?
(A)नासिक्य 
(B)मूर्धन्य 
(C) ओष्ठ्य 
(D)कंठ-तालव्य 
Answer-(D)
(165) हिन्दी वर्णमाला में 'अयोगवाह' वर्ण कौन-से है ?
(A)अ, आ 
(B)इ, ई 
(C) उ, ऊ 
(D)अं, अः 
Answer-(D)
(166) निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है ?
(A)पुनः 
(B)इलाहाबाद 
(C) दिल्ली 
(D)उत्साह 
Answer-(C)
(167) 'श ', 'ष', 'स', 'ह' कौन-से व्यंजन कहलाते है ?
(A)प्रकंपी 
(B)स्पर्शी 
(C) संघर्षी 
(D)स्पर्श-संघर्षी 
Answer-(C)
(168) निम्नलिखित में से बताइये कि नवीन विकसित ध्वनियाँ कौन-सी है ?
(A)ख, ग 
(B)उ, ऊ 
(C) ऐ, औ 
(D)श, स 
Answer-(A)
(169) निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
(A)ख 
(B)च 
(C) म 
(D)ठ 
Answer-(C)
(170) कौन-सा अमानक वर्ण है ?
(A)ख 
(B)ध 
(C)भ 
(D)क 
Answer-(C)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 10 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 10 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:40 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.