हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 9

(151) आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन (World Hindi Conference) 2007 ई० का आयोजन स्थल था-
(A)नागपुर 
(B)मारिशस 
(C)लंदन 
(D) न्यूयार्क 
Answer-(D)
(152) निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है ?
(A)मराठी 
(B)गुजराती 
(C)मलयालम 
(D)हिन्दी 
Answer-(C)
(153) 'हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है-
(A)11 जून 
(B)14 सितम्बर 
(C)28 सितम्बर 
(D)10 अक्टूम्बर 
Answer-(B)
(154) विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है-
(A)पालि 
(B)संस्कृत 
(C)हिन्दी 
(D)अवहट्ठ 
Answer-(A)
(155)पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है-
(A)कन्नौजी-अवधी 
(B)बज्र-बघेली 
(C)छत्तीसगढ़ी-बांगरू 
(D)खड़ी बोली-बुंदेली 
Answer-(D)
(156)अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है-
(A)बांगरू
(B)बघेली 
(C)बज्रभाषा 
(D)भोजपुरी 
Answer-(B)
(157)देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है-
(A)गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि 
(B)नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, देवनागरी लिपि
(C)ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि 
(D)गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि 
Answer-(C)
(158) भाषा की सबसे छोटी इकाई है-
(A)शब्द 
(B)व्यंजन 
(C)स्वर 
(D)वर्ण 
Answer-(D)
(159) वर्णमाला कहते है-
(A)शब्द-समूह को 
(B)वर्णो के संकलन को 
(C)शब्द गणना को 
(D)वर्णो के व्यवस्थित समूह को 
Answer-(D)
(160) निम्न में से कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-सी है ?
(A)क, ख 
(B)य, र 
(C)च, ज 
(D)ट, ण 
Answer-(A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 9 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 9 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:39 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.