कोणधारी या शंकुधारी (अंग्रेज़ी: coniferous, कॉनिफ़ॅरस)

Jump to search
उत्तरी कैलीफ़ोरनिया में एक कोणधारियों का जंगल
कोणधारी या शंकुधारी (अंग्रेज़ी: coniferous, कॉनिफ़ॅरस) वृक्षों की एक क़िस्म है। यह ठन्डे या कम गरम इलाक़ों में पनपते हैं और इनपर कोण या शंकु उगते हैं। इन पेड़ों का जनन इन्ही कोणों के ज़रिये होता है। ऐसे पेड़ों के पत्ते भी अक्सर चपटे होने की बजाए लम्बी तीलियों जैसे होते हैं। वैज्ञानिक रूप से इन पेड़ों को 'पाइनोफ़ाइटा' (Pinophyta), 'कॉनिफ़ॅरोफ़ाइटा' (Coniferophyta) या कॉनिफ़ॅरे (Coniferae) कहा जाता है। चीड़ (पाइन)तालिसपत्र (यू), प्रसरल (स्प्रूस), सनोबर (फ़र) और देवदार(सीडर) के पेड़ इसी कोणधारियों की श्रेणी में आते हैं।
कोणधारी या शंकुधारी (अंग्रेज़ी: coniferous, कॉनिफ़ॅरस) कोणधारी या शंकुधारी (अंग्रेज़ी: coniferous, कॉनिफ़ॅरस) Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:55 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.