हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 18

(241) यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि 
(B)व्यंजन संधि 
(C) विसर्ग संधि 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(242) निम्नलिखित में एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)तथैव 
(B)तथापि 
(C) तदाकार 
(D)तदोपरान्त 
Answer- (D)
(243) अभ्युदय शब्द में कौन-सी संधि है ?
(A)गुण 
(B)अयादि 
(C)यण 
(D)दीर्घ 
Answer- (C)
(244) स्वर संधि के कितने भेद है ?
(A)3 
(B)4 
(C)5 
(D)7 
Answer- (C)
(245) स्वर संधि का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)वागीश 
(B)दिगंबर 
(C)रत्नाकर 
(D)दुष्कर्म 
Answer- (C)
(246) व्यर्थ शब्द में किन वर्णो की संधि हुई है ?
(A)इ + अ 
(B)इ + उ 
(C)इ + ए 
(D)ई + अ 
Answer- (A)
(247) निर्जन में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि 
(B)व्यंजन संधि 
(C)विसर्ग संधि 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(248) ब्रह्मास्त्र का सही संधि विच्छेद है-
(A)ब्रह्म + अस्त्र 
(B)ब्रह्मा + अस्त्र 
(C)ब्रह्म + अस्त्र 
(D)ब्रह्मः + अस्त्र 
Answer- (A)
(249) स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)यण संधि 
(B)गुण संधि 
(C)दीर्घ संधि 
(D)वृद्धि संधि 
Answer- (A)
(250) सूर्योदय में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि 
(B)वृद्धि संधि 
(C)यण संधि 
(D)दीर्घ संधि 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 18 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 18 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:47 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.