हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 32

hindi vyakaran samany gyan
Hindi vyakaran
(381) निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(A)वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती। 
(B)आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ। 
(C)मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा। 
(D)मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी। 
Answer- (C)
(382) 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(A)उत्तम पुरुष 
(B)मध्यम पुरुष 
(C)अन्य पुरुष 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (A)
(383) सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?
(A)4 
(B)5 
(C)6 
(D)7 
Answer- (C)
(384) निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)क्या 
(B)कुछ 
(C)कौन 
(D)यह 
Answer- (D)
(385) इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)कौन 
(B)जो 
(C)कोई 
(D)वह 
Answer- (C)
(386) 'यह घोड़ा अच्छा है'- इस वाक्य में 'यह' क्या है ?
(A)संज्ञा 
(B)सर्वनाम 
(C)विशेषण 
(D)सार्वनामिक विशेषण 
Answer- (B)
(387) इनमें से सम्बन्ध सर्वनाम कौन-सा है ?
(A)कोई 
(B)कौन 
(C)जो 
(D)वह 
Answer- (D)
(388) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते है ?
(A)विशेषण 
(B)विशेष्य 
(C)क्रिया 
(D)अव्यय 
Answer- (A)
(389) विशेषण के कितने प्रकार है ?
(A)3 
(B)4 
(C)5 
(D)6 
Answer- (B)
(390) निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द विशेषण है-
(A)सच्चा 
(B)शीतलता 
(C)नम्रता 
(D)मिठास 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 32 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान 32 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:45 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.