हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 55

Hindi Grammer Gk
Hindi Grammer

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है-
(A)आँख का अंधा नाम नयनसुख 
(B) ऊँची दुकान फीका पकवान 
(C)ऊँट के मुँह में जीरा 
(D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया 
Answer- (B)
(2) चोर-चोर..... भाई
(A)सगे 
(B) चचेरे 
(C)मौसेरे 
(D) ममेरे 
Answer- (C)
(3) पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -
(A)पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है 
(B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते है 
(C)ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते है 
(D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए 
Answer- (B)
(4) कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है-
(A)अपनी ही प्रशंसा करना 
(B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है 
(C)किसी को बोलने नहीं देना 
(D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना 
Answer- (B)
(5) गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है-
(A)मुश्किल में पड़ जाना 
(B) कष्ट पहुँचना 
(C)गरीब हो जाना 
(D)उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा 
Answer- (D)
(6) उधो का लेना न माधो को देना का अर्थ है -
(A)अपने काम से काम 
(B) भक्ति भाव से दूर रहना 
(C)हिसाब साफ रखना 
(D)सबसे अलग रहना 
Answer- (A)
(7) उपाय वही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पड़े के लिए सही लोकोक्ति है-
(A)आधा तीतर आधा बटेर 
(B) चमत्कार को नमस्कार 
(C)जादू वही जो सिर चढ़कर बोले 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(8) राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है-
(A)दान करना 
(B)सर्वज्ञ होना 
(C)धोखे से धन जमा करना 
(D)दूसरों से सहानुभूति रखना 
Answer- (C)
(9) तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है-
(A)बहुत गरीब होना 
(B)झूठा दिखावा करना 
(C)एक साथ दो लाभ होना 
(D)बुरी आदत का शिकार 
Answer- (B)
(10) गुरु गुड़ चेला चीनी का अर्थ है-
(A)गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है 
(B)गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना 
(C)चेले द्वारा महान कार्य करना 
(D)गुरु के कथनानुसार कार्य करना 
Answer- (B)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 55 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 55 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:40 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.