हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 49

हिन्दी व्याकरण - सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
हिंदी व्याकरण 

हिन्दी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(1) उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है।
(A)कर्तृवाच्य 
(B)कर्मवाच्य 
(C) भाववाच्य 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(2) वहाँ जाओ।
(A)निषेधवाचक 
(B)अनुरोधवाचक 
(C) आज्ञावाचक 
(D)प्रश्नवाचक 
Answer- (C)
(3) जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे।
(A)सरल वाक्य 
(B)संयुक्त वाक्य 
(C) मिश्र वाक्य 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (C)
(4) मोहन नहीं आने वाला है।
(A)बलदायक 
(B)संदेहवाचक 
(C) स्वीकारात्मक 
(D)नकारार्थक 
Answer- (D)
(5) किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?
(A)लड़कियों ने माँ को देखा 
(B)उससे फल नहीं खाये गये 
(C) घोड़ा हिनहिनाता है 
(D)यह काम तुमसे ही संभव है 
Answer- (B)
(6) निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)सीता कपड़ा सीती है 
(B)यहाँ बैठा नहीं जाता 
(C) कपड़ा सिया जाता है 
(D)मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई 
Answer- (B)
(7 ) निम्न में से कर्तृवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)मोहन पुस्तक पढ़ता है 
(B)आपके द्वारा मालूम हुआ 
(C) नींद नहीं आती 
(D)पुस्तक पढ़ी गई 
Answer- (A)
(8 ) निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए-
(A)उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया 
(B)सुबह हुई और वह आ गया 
(C) राहुल धीरे-धीरे लिखता है 
(D)जो बड़े है, उन्हें सम्मान दो 
Answer- (C)
(9 ) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है 
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है 
(C) आकाश में बादल गरजता है 
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो 
Answer- (D)
(10) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है 
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है 
(C) आकाश में बादल गरजता है 
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो 
Answer- (D)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 49 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 49 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:33 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.