सहकारी संगठन के लाभ/महत्त्व |
सहकारी संगठन के लाभ महत्व [Advantages Importance of Cooperative Sector]
सहकारी संगठन के मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं
(A) आर्थिक लाभ (Economic Benefits)
(1) संगठन के सदस्यों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
(2) मध्यस्थों की समाप्ति होने से इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलता है।
(3) अपेक्षाकृत कम विपणन व्यय होता है।
(4) संगठन के सदस्यों में मितव्ययिता का गुण विकसित होता है।
(5) सरकार तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं से उदार शर्टी व कम ब्याज पर ऋण मिल जाता है।
(6) इन संगठनों को सरकार से विभिन्न रियायतें एवं संरक्षण मिलता है।
(7) श्रम व पूंजी में मधुर सम्बन्ध पाये जाते हैं।
(8) सहकारिता में सम्पत्ति का न्यायोचित वितरण होता है।
(9) इन संगठनों में माप-तौल की सही व्यवस्था होती है।
(10) इन संगठनों के माध्यम से कृषि हेतु ऋणखाद, बीज, कृषि-उपकरण इत्यादि।
उचित शर्तों तथा मूल्यों पर मिलने के कारण कृषि का तीव्र विकास सम्भव हुआ है।
(B) सामाजिक लाभ (Social Benefits)
(1) ये संगठन लाभ के स्थान पर सेवा की भावना को अधिक महत्व देते हैं।
(2) इन संगठनों की स्थापना से आपस में सहयोग व एकता की भावना विकसित होती है।
(3) सहकारी संगठन शोषण से मुक्ति दिलाता है। न तो यह स्वयं शोषण करता है और न ही दूसरों को शोषण करने देता है।
(4) इन संगठनों में ईमानदारी, परिश्रमनिष्ठ आदि पर जोर दिया जाता है, यह सब नैतिक मूल्यों के विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
(5) इसमें सदस्य स्वयं अपनी समस्या को हल करते हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है।
(6) सहकारी संगठन समाज को सस्तीअच्छी एवं प्रामाणिक वस्तुएं उपलब्ध कराता है। साथ ही स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इसके फलस्वरूप जीवनस्तर ऊंचा होता है।
(7) सहकारिता समाज में शान्तिपूर्वक परिवर्तन लाती है तथा विश्व शान्ति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
(C) राजनैतिक लाभ (Political Benefits)
(1) सहकारी संगठन के सदस्य स्वयं प्रबन्ध संचालन करते हैं जिससे नेतृत्व के गुण का विकास होता है।
(2) ये संगठन लोगों को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराते हैं जिससे ये लोग
श्रेष्ठ एवं जागरूक नागरिक बनते हैं।
(3) इनसे मिलजुलकर कार्य करने तथा आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है।
(2) ये संगठन लोगों को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराते हैं जिससे ये लोग
श्रेष्ठ एवं जागरूक नागरिक बनते हैं।
(3) इनसे मिलजुलकर कार्य करने तथा आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है।
राजनीति विज्ञान-सहकारी संगठन के लाभ महत्व [Advantages Importance of Co-operative Sector]
Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com
on
7:12 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment