हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 59

Hindi Grammer
हिन्दी व्याकरण 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान  

(1) पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे .....।
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।
(A)कहीं का न रखा 
(B)ठिकाने लगा दिया 
(C)तिलांजलि दे दी 
(D) घर से निकाल दिया 
Answer-(C)
(2) तालु में जीभ न लगना का अर्थ है-
(A)भूख से तड़पना 
(B)प्यास से परेशान होना 
(C)चुप न रहना 
(D) स्वाद न मिलना 
Answer-(C)
(3) ठन ठन गोपाल का अर्थ है-
(A)कंगाल 
(B) बेकार 
(C)धनवान 
(D) समय आने पर मुकर जाना 
Answer-(A)
(4) खून पानी होना का अर्थ है-
(A)पानी का खून में प्रवेश करना 
(B) कोई असर न होना 
(C)भाई का खून करना 
(D) पानी पीते ही खून की उल्टी करना 
Answer-(B)
(5) माथा ठनकना का अर्थ है-
(A)भयभीत हो जाना 
(B) हिम्मत आ जाना 
(C)क्रोध आना 
(D) अनिष्ट की आशंका होना 
Answer-(D)
(6) 'थाली का बैंगन' से क्या अभिप्राय है ?
(A)सिद्धान्तहीन व्यक्ति 
(B) गोल मटोल 
(C) अधिक चिकना 
(D) चौड़ा होना 
Answer-(A)
(7) 'उड़ती चिड़ियों के पंख गिनना' का अर्थ है-
(A)होशियार होना 
(B) अनुभव होना 
(C) मतलबी होना 
(D) मूर्ख होना 
Answer-(B)
(8) माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है-
(A)अपनी असलियत भूलकर बात करना 
(B) भीख माँगकर गुजारा करना 
(C) ग्राम समाज की भलाई करना 
(D) इनमें से कोई नहीं 
Answer-(A)
(9) कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है-
(A)बार-बार कथन बदलना 
(B) ताल-मेल न होना 
(C)तितर-बितर होना 
(D) बहुत चालाक होना 
Answer- (B)
(10) हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है-
(A)शादी का गीत गाना 
(B) जश्न मनाना 
(C)असंगत बातें करना 
(D) निचले स्तर का कार्य करना 
Answer- (C)
हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 59 हिंदी व्याकरण - सामान्य प्रश्नोत्तरी 59 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 9:21 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.