हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 64

HINDI GRAMMAR GK
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 

(01) शोभित कर नवनीत लिए 
घुटरुनि चलत रेणू तन मण्डित मुख दधि लेप किए। 
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)हास्य 
(B)वत्सल 
(C)श्रृंगार 
(D)करुण 
Answer- (D)
(02) रसोत्पत्ति में आश्रम की चेष्टाएं क्या कही जाती हैं ?
(A)विभाव 
(B)आलम्बन 
(C) अनुभाव 
(D)उद्दीपन 
Answer- (C)
(03) 'ट', 'ठ', 'ड', 'ढ' वर्णों के प्रयोग का सम्बन्ध काव्य के किस गुण से है ?
(A)माधुर्य 
(B)ओज 
(C) प्रसाद 
(D)इनमें से कोई नहीं 
Answer- (B)
(04) माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है ?
(A)शांत 
(B)श्रृंगार 
(C) भयानक 
(D)रौद्र 
Answer- (B)
(05) प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है ?
दुःख-जलनिधि-डूबी का सहारा कहाँ है ?
इन पंक्तियों में कौन-सा स्थायी भाव है ?
(A)विस्मय 
(B)रति 
(C)शोक 
(D)क्रोध 
Answer- (C)
(06) रस कितने प्रकार के होते है ?
(A)3 
(B) 
(C)8 
(D)9 
Answer- (D)
(07) ऊधो मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं। 
हंससुता की सुन्दर कगरी और द्रुमन की छाँही।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)श्रृंगार रस 
(B)हास्य रस 
(C)वीर रस 
(D)करुण रस 
Answer- (A)
(08) हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?
(A)भक्ति 
(B)वत्सल 
(C)शांत 
(D)करुण 
Answer- (C)
(09) उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।। 
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)वीर रस 
(B)रौद्र रस 
(C)अदभुत रस 
(D)करुण रस 
Answer- (B)
(10) 'वाक्यं रसात्मकं काव्यम' किसका कथन है ?
(A)विश्वनाथ 
(B)राजशेखर 
(C)श्री हर्ष 
(D)भास 
Answer- (A)
हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान 64 हिंदी व्याकरण - सामान्य ज्ञान  64 Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 8:40 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.