बॉयल का नियम

बॉयल का नियम
बॉयल के नियम का चलित प्रदर्शन (एनिमेशन)
बॉयल का नियम आदर्श गैस का दाब और आयतन में सम्बंध बताता है। इसके अनुसार, नियत ताप पर गैस का आयतन दाब के व्यूत्क्रमानुपाती होता है।
गणित में इसे निम्नलिखित रूप में अभिव्यक्त कर सकते हैं=-
या,
जहाँ P गैस का दाब है , V गैस का आयतन है, और k एक नियतांक है।
इसी को इस तरह से भी कह सकते हैं-

बॉयल का नियम बॉयल का नियम Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 3:58 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.