वाक्यांश आ

वाक्यांश आ


वाक्यांश या शब्द-समूहशब्द
अपने प्राण आप लेने वालाआत्मघाती
पैर से लेकर सिर तकआपादमस्तक
ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त होआमरणव्रत
किसी पात्र आदि के अन्दर का स्थान, जिसमें कोई चीज़ आ सकेआयतन
दूसरे के हित में अपने आप को संकट में डालनाआत्मोत्सर्ग
अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वालाआर्थिक
वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा होआगतपतिका
वह स्त्री जिसका पति आने वाला हैआगमिस्यतपतिका
किसी बात पर बार-बार ज़ोर देनाआग्रह
वह जो अपने आचार से पवित्र हैआचारपूत
सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुशासन की अपने क्रूरता से उत्पन्न स्थितिआतंक
देश में विदेश से माल आने की क्रियाआयात
जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हैआदण्डपात
सर्वप्रथम मत को प्रवर्तित करने वालाआदिप्रवर्तक
आदि से अंत तकआद्योपांत
गुण-दोषों का विवेचन करने वालाआलोचक
जिसे आश्वासन दिया गया होआश्वस्त
वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सकेआशुकवि
आयोजन करने वाला व्यक्तिआयोजक
धन से संबंध रखने वालाआर्थिक
जो आलोचना के योग्य होआलोच्य
किसी अवधि से संबंध रखने वालाआवधिक
आशुलिपि[1] जानने वाला लिपिकआशुलिपिक
किसी देश के वे निवासी जो पहले से वहाँ रहते रहे हैंआदिवासी
ईश्वर में विश्वास रखने वालाआस्तिक
जिसकी बाँहें जानु[2] तक पहुँचती होंआजानुबाहु
आशा से अतीत [3]आशातीत
सेतुबंध रामेश्वरम से हिमालय तकआसेतु हिमालय
बालक से वृद्ध तकआबालवृद्ध
वाक्यांश आ वाक्यांश आ Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:55 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.