डाल्टन का नियम

डाल्टन का नियम

Jump to navigationJump to search
समुद्र तल पर वायु में उपस्थित गैसों का प्रयोग करके डाल्टन के नियम की व्याख्या
रसायन विज्ञान और भौतिकी में डाल्टन का नियम' या डाल्टन का आंशिक दाब का नियम, परस्पर क्रिया न करने वाली गैसों के कुल दाब तथा उन गैसों के आंशिक दाब के सम्बन्ध में है। इस नियम के अनुसार, परस्पर क्रिया न करने वाली गैसों का कुल दाब उन गैसों के आंशिक दाबों के योग के बराबर होता है। डाल्टन ने यह प्रायोगिक नियम १८०१ में दिया था। यह नियम आदर्श गैसों पर लागू होता है।
अर्थात्
       or      
जहाँ p1p2, ..., pn प्रत्येक घटक गैस का आम्शिक दाब है।
जहाँ yi , iवें घटक का अणु-अंश है।
डाल्टन का नियम डाल्टन का नियम Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 5:29 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.