तुल्यांकी भार

तुल्यांकी भार


१८६६ में प्रकाशित तुल्यांकी भारों की सूची

तुल्यांकी भार (Equivalent weight) रसायन विज्ञान का एक पारिभाषिक शब्द है जो भिन्न-भिन्न सन्दर्भों में प्रयुक्त होता है। तुल्यांकी भार की सबसे सामान्य परिभाषा यह है-
तुल्यांकी भार किसी पदार्थ का वह द्रव्यमान है जो
  • किसी अम्ल-क्षार अभिक्रिया में H+ के एक मोल से अभिक्रिया करेगा या एक मोल H+ की आपूर्ति करेगा ; या
  • किसी रेडॉक्स अभिक्रिया में एक मोल इलेक्ट्रानों से अभिक्रिया करेगा अथवा एक मोल इलेक्ट्रानों की आपूर्ति करेगा।
तुल्यांकी भार की बीमा (dimensions) और मात्रक द्रव्यमान के ही बिमा और मात्रक होते हैं। जबकि परमाणु भार बीमाहीन राशि है। मूलतः तुल्यांकी भारों का निर्धारण प्रयोग द्वारा किया गया था किन्तु अब अब ये मोलर द्रव्यमान (molar mass) से निकाले जाते हैं। इसके अलावा, किसी यौगिक का तुल्यांकी भार उसके अणुभार को n से भाग देने से भी तुल्यांकी भार निकाला जाता है, जहाँ n धनात्मक या ऋणात्मक विद्युत आवेशों की संख्या है जो उस यौगिक के विघटन (dissolution) से प्राप्त होते हैं।

उदाहरण

  • गंधकाम्ल, H2SO4
अणुभार = 98 g/mol --> तुल्यांकी भार = 98/2 = 49 g/eq
  • सोडियम हाइड्राक्साइड, NaOH
अणुभार = 40 --> तुल्यांकी भार = 40/1 = 40 g/eq
  • कैल्सियम हाइड्राक्साइड, Ca(OH)2
अणुभार = 74 --> तुल्यांकी भार = 74/2 = 37 g/eq
  • पोटैशियम परमैग्नेट, KMnO4
अणुभार = 158 g/mol --> तुल्यांकी भार = 158/5 = 31,6 g/eq
तुल्यांकी भार तुल्यांकी भार Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 10:03 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.