रासायनिक तत्व

रासायनिक तत्व

Jump to navigationJump to search
रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी
रासायनिक तत्व (या केवल तत्व) ऐसे उन शुद्ध पदार्थों को कहते हैं जो केवल एक ही तरह के परमाणुओं से बने होते हैं। या जो ऐसे परमाणुओं से बने होते हैं जिनके नाभिक में समान संख्या में प्रोटॉन होते हैं। सभी रासायनिक पदार्थ तत्वों से ही मिलकर बने होते हैं।
हाइड्रोजननाइट्रोजनआक्सीजन, तथा सिलिकॉन आदि कुछ तत्व हैं। सन २००७ तक कुल ११७ तत्व खोजे या पाये जा चुके हैं जिसमें से ९४ तत्व धरती पर प्राकृतिक रूप से विद्यमान हैं। कृत्रिम नाभिकीय अभिक्रियाओं के परिणामस्वरूप उच्च परमाणु क्रमांक वाले तत्व समय-समय पर खोजे जाते रहे हैं।

इतिहास

तत्व शब्द के साहित्यिक अर्थ अनेक हैं, पर रसायन विज्ञान में इसका प्रयोग विशेष अर्थ में होता है। पंचतत्व के अंतर्गत हमारे साहित्य में पृथ्वी, जल, तेजस, वायु और आकाश की गणना बहुत पुराने समय से होती आ रही है। पंचज्ञानेंद्रियों से रूप, रस, गंध स्पर्श और शब्द इन पंचतन्मात्राओं, पंचविषयों या पाँच संवेदनाओं की अनुभूति होती है और जिन स्थूल भूतों के कारण ये पंचतन्मात्राएँ व्यक्त होती हैं उन्हें ही पंचतत्व कहते हैं। सांख्य और वैशेषिक दर्शनों के आधार पर पृथ्वी का गुण गंध है और तद्विषयक ज्ञानेंद्रिय नासिका है, जल का गुण रस है और तद्विषयक ज्ञानेंद्रिय रसना या जिह्वा है, तेजस् या अग्नि का गुण रूप है और तद्विषयक ज्ञानेंद्रिय चक्षु है, वायु का गुण स्पर्श है और तद्वविषयक ज्ञानेंद्रिय त्वचा है तथा आकाश का गुण शब्द है, जिससे संबंध रखनेवाली ज्ञानेंद्रिय कर्ण हैं।
चीन के विद्वान् भी पुराने समय में, जैसा ईसा से 2,000 वर्ष पूर्व के लेख शू-किंग से पता चलता है, पाँच तत्व मानते थे। समस्त भौतिक सृष्टि के मूलाधार तत्व थे: पृथ्वी, अग्नि, जल धातु और काष्ठ। इन विद्वानों ने तत्व शब्द की कभी स्पष्ट परिभाषा देने की चेष्टा नहीं की। अरस्तू ने तत्वों के साथ भौतिक गुणों के संबंध का निर्देश किया। ये गुण थे: शुष्क या आर्द्र, उष्ण या शीतल और गुरु (भारी) या अल्प गुरु (हलका)।
यूरोप में 16वीं शती में रसायन के क्षेत्र का विस्तार हुआ, मामूली धातुओं को स्वर्ण में परिणत करना और आयु बढ़ाने एवं शरीर को निरोग करने के लिये ओषधियों की खोज करना रसायन का लक्ष्य बना। पैरासेल्सस ने तीन या चार तत्व माने, जिसके मूलाधार लवण, गंधक और पारद माने गए। ये तीनों क्रमश: स्थिरता, दहन या ज्वलन, एवं द्रवत्व या वाष्पशीलता के गुणों से संबंध रखते थे। 17वीं शती में फ्रांस एवं इंग्लैड में भी इसी प्रकार के विचारों के प्रश्रय मिलता रहा। डॉ॰ विलिस (1621-1675 ई0) ने मूलाधार सक्रिय तत्व ये माने : पारा या स्पिरिट, गंधक या तेल और लवण तथा इनके साथ निष्क्रिय तत्व जल या कफ और मिट्टी भी माने। जे0 बी0 वान हेलमॉण्ट (1577-1644 ई0) ने पानी को ही मुख्य तत्व माना और ये लवण, गंधक और पारे को भी मूलत: पानी समझते थे। हवा को भी उन्होने तत्व माना।
तत्व के संबंध में सबसे अधिक स्पष्ट विचार रॉबर्ट बॉयल (1627-1691 ई0) ने 1661 ई0 में रखा। उसने तत्व की परिभाषा यह दी कि हम तत्व उन्हें कहेंगें, जो किसी यांत्रिक या रासायनिक क्रिया से अपने से भिन्न दो पदार्थों में विभाजित न किए जा सकें।
स्टाल ने चार तत्व माने थे अम्ल, जल, पृथ्वी और फलॉजिस्टन। यह अंतिम तत्व वस्तुओं के जलने में सहायक होता था। रॉबर्ट बॉयल की परिभाषा को मानकर रसायनज्ञों ने तत्वों की सूची तैयार करनी प्रारंभ की। बहुत समय तक पानी तत्व माना जाता रहा। 1774 ई0 में प्रीस्टली ने ऑक्सीजन गैस तैयार की। कैवेंडिश ने 1781 ई0 में आक्सीजन और हाइड्रोजन के योग से पानी तैयार करके दिखा दिया और तब पानी तत्व न रहकर यौगिकों की श्रेणी में आ गया। लाव्वाज्ये ने 1789 ई0 में यौगिक और तत्व के प्रमुख अंतरों को बताया। उसके समय तक तत्वों की संख्या 23 पहुँच चुकी थी। 19वीं शती में सर हंफ्री डेवी ने नमक के मूल तत्व सोडियम को भी पृथक् किया और कैल्सियम तथा पोटासियम को भी यौगिकों में से अलग करके दिखा दिया। डेवी के समय के पूर्व क्लोरीन के तत्व होने में संदेह माना जाता था। लोग इसे ऑक्सिम्यूरिएटिक अम्ल मानते थे, क्योंकि यह म्यूरिएटिक अम्ल (नमक का तेजाब) के ऑक्सीकरण से बनता था, पर डेवी (1809-1818 ई0) ने सिद्ध कर दिया कि क्लोरीन तत्व है।
प्रकृति में कितने तत्व हो सकते हैं, इसका पता बहुत दिनों तक रसायनज्ञों को न था। अत: तत्वों की खोज के इतिहास में बहुत से ऐसे तत्वों की भी घोषणा कर दी गई, जिन्हें आज हम तत्व नहीं मानते। 20वीं शती में मोजली नामक तरुण वैज्ञानिक ने परमाणु संख्या की कल्पना रखी, जिससे स्पष्ट हो गया कि सबसे हलके तत्व उदजन से लेकर प्रकृति में प्राप्त सबसे भारी तत्व यूरेनियम तक तत्वों की संख्या लगभग 100 हो सकती है। रेडियोधर्मी तत्वों की खोज ने यह स्पष्ट कर दिया कि तत्व बॉयल की परिभाषा के अनुसार सर्वथा अविभाजनीय नहीं है। प्रकृति में यूरेनियम विभक्त होकर स्वयं दूसरे तत्वों में परिणत होता रहता है। प्रयोगों ने यह भी संभव करके दिखा दिया है कि हम अपनी प्रयोगशालाओं में तत्वों का विभाजन और नए तत्वों का निर्माण भी कर सकते हैं। यूरेनियम के आगे 8-9 तत्वों को कृत्रिम विधि से बनाया भी जा सका है।

प्रचुरता

निम्नलिखित सारणी में हमारी गैलेक्सी में सबसे अधिक प्रचुरता में उपस्थित १२ तत्त्व दिए गए हैं। यह अनुमान स्पेक्ट्रोस्कोपी के द्वारा लगाया गया है। उनकी मात्रा द्रव्यमान के अनुसार 'पार्ट्स पर मिलियन' (ppm) (प्रति दस लाख) में दी गई है।
हमारी गैलेक्सी के तत्त्वप्रति दस लाख
(द्रव्यमान के अनुसार)
हाइड्रोजन739,000
हिलियम240,000
आक्सीजन10,400
कार्बन4,600
नियान1,340
लोहा1,090
नाइट्रोजन960
सिलिकन650
मैग्नीशियम580
गन्धक440
पोटाश210
निकल100

ज्ञात रासायनिक तत्त्व (118)


तत्त्वों की सूची
रमाणु 
संख्या
नामहिन्दी में नामप्रतीकसमूहपिरियडब्लॉकअवस्था
एसटीपी पर
अस्तित्ववर्णन
1हाइड्रोजनउदजनH11sगैसआदितत्त्वअधातु
2हिलियमयानातिHe181sगैसआदितत्त्वअक्रिय गैस
3लिथियमलघ्वातुLi12sठोसआदितत्त्वक्षार धातु
4बेरिलियमविडूरBe22sठोसआदितत्त्वअल्कली मृदा धातु
5बोरॉनटांकणB132pठोसआदितत्त्वमेटलायड
6कार्बनप्रांगारC142pठोसआदितत्त्वअधातु
7नाइट्रोजनभूयातिN152pगैसआदितत्त्वअधातु
8आक्सीजनप्राणवायु, जारकO162pगैसआदितत्त्वअधातु
9फ्लोरीनतरस्विनीF172pगैसआदितत्त्वहैलोजन
10निआनशिथिरातिNe182pगैसआदितत्त्वअक्रिय गैस
11सोडियमक्षारातुNa13sठोसआदितत्त्वक्षार धातु
12मैग्नीशियमभ्राजातुMg23sठोसआदितत्त्वअल्कली मृदा धातु
13एलुमिनियमसफ्टयातुAl133pठोसआदितत्त्वधातु
14सिलिकनसैकताSi143pठोसआदितत्त्वमेटलायड
15फॉस्फोरसभास्वरP153pठोसआदितत्त्वअधातु
16सल्फरगन्धकS163pठोसआदितत्त्वअधातु
17क्लोरीननीरजीCl173pगैसआदितत्त्वहैलोजन
18आर्गनमंदातिAr183pगैसआदितत्त्वअक्रिय गैस
19पोटाशदहातुK14sठोसआदितत्त्वक्षार धातु
20कैल्सियमचूर्णातुCa24sठोसआदितत्त्वअल्कली मृदा धातु
21स्कैण्डियमस्तोकातुSc34dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
22टाइटेनियमरंजातुTi44dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
23वनेडियमरोचातुV54dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
24क्रोमियमवर्णातुCr64dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
25मैंगनीजअयसMn74dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
26आयरनलोहाFe84dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
27कोबाल्टकेत्वातुCo94dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
28निकलगिलटNi104dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
29कॉपरताँबा, ताम्रCu114dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
30ज़िंकजस्ताZn124dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
31गैलियमद्रवातुGa134pठोसआदितत्त्वधातु
32जर्मेनियमसिकातुGe144pठोसआदितत्त्वमेटलायड
33आर्सैनिकसंखिया, नैपालीAs154pठोसआदितत्त्वमेटलायड
34सेलेनियममेचाग्निSe164pठोसआदितत्त्वअधातु
35ब्रोमियमदुराघ्रीBr174pद्रवआदितत्त्वहैलोजन
36क्रिप्टॉनलीनातिKr184pगैसआदितत्त्वअक्रिय गैस
37रुबिडियमदीपातुRb15sठोसआदितत्त्वक्षार धातु
38स्ट्रॉन्सियमशोणातुSr25sठोसआदितत्त्वअल्कली मृदा धातु
39यिट्रियमभृशलाY35dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
40जर्कोनियमगोमेदातुZr45dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
41नायोबियमकाशातुNb55dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
42मॉलीब्डेनमसंवर्णातुMo65dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
43टेक्निशियमचेष्टातुTc75dठोसTransientसंक्रमण धातु
44Rutheniumनक्षरातुRu85dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
45रोडियमनाम्लातुRh95dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
46पलेडियमनिचूषातुPd105dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
47सिलवरचाँदी, रजतAg115dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
48कैडमियममृज्यातुCd125dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
49इंडियमनैलातुIn135pठोसआदितत्त्वधातु
50टिनत्रपुSn145pठोसआदितत्त्वधातु
51एण्टीमनीअंजनSb155pठोसआदितत्त्वमेटलायड
52टेल्युरियमवंगकTe165pठोसआदितत्त्वमेटलायड
53आयोडीनजंबुकीI175pठोसआदितत्त्वहैलोजन
54जेनॉनकोटयातिXe185pगैसआदितत्त्वअक्रिय गैस
55सीजियमद्युधातुCs16sठोसआदितत्त्वक्षार धातु
56बेरियमहर्यातुBa26sठोसआदितत्त्वअल्कली मृदा धातु
57लैन्थनमसुजारलाLa36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
58सीरियमपुष्कलाCe36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
59Praseodymiumश्यामलाPr36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
60नियोडिमियमआपीतलाNd36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
61प्रोमेथियमपिविरलाPm36fठोसTransientलैन्थेनाइड
62समेरियमधूसरलाSm36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
63यूरोपियमकिंविरलाEu36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
64GadoliniumयोनिलाGd36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
65टर्बियमइद्भृशलाTb36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
66Dysprosiumचुम्बलाDy36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
67HolmiumपांडुलाHo36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
68Erbiumरक्तलाEr36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
69Thuliumव्याहरिलाTm36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
70Ytterbiumश्वेतलाYb36fठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
71Lutetiumनिर्वर्णलाLu36dठोसआदितत्त्वलैन्थेनाइड
72HafniumगावातुHf46dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
73टैंटलमसहातुTa56dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
74टंगस्टनचण्डातुW66dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
75Rheniumबाष्पातुRe76dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
76Osmiumगुर्वातुOs86dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
77इरिडियमघनातुIr96dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
78प्लेटिनममहातुPt106dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
79गोल्डसोना, स्वर्णAu116dठोसआदितत्त्वसंक्रमण धातु
80मरकरीपाराHg126dद्रवआदितत्त्वसंक्रमण धातु
81थैलियमसिक्ष्यातुTl136pठोसआदितत्त्वधातु
82लॅडसीसाPb146pठोसआदितत्त्वधातु
83बिस्मथभिदातुBi156pठोसआदितत्त्वधातु
84पोलोनियमतोयातुPo166pठोसTransientमेटलायड
85AstatineलावणीAt176pठोसTransientहैलोजन
86रेडॉनतैजसातिRn186pगैसTransientअक्रिय गैस
87फ्रांसियमक्षद्रातुFr17sठोसTransientक्षार धातु
88रेडियमतेजातुRa27sठोसTransientअल्कली मृदा धातु
89ऐक्टिनियमएजातुAc37fठोसTransientऐक्टिनाइड
90थोरियमह्रसातुTh37fठोसआदितत्त्वऐक्टिनाइड
91Protactiniumप्रैजातुPa37fठोसTransientऐक्टिनाइड
92यूरेनियमकिरणातुU37fठोसआदितत्त्वऐक्टिनाइड
93नेप्चूनियमNp37fठोसTransientऐक्टिनाइड
94प्लोटोनियमPu37fठोसआदितत्त्वऐक्टिनाइड
95अमेरिसियमAm37fठोसTransientऐक्टिनाइड
96क्युरियमCm37fठोसTransientऐक्टिनाइड
97बर्केलियमBk37fठोसTransientऐक्टिनाइड
98कैलिफोर्नियमCf37fठोसTransientऐक्टिनाइड
99आइंस्टीनियमEs37fठोससंश्लेषितऐक्टिनाइड
100फर्मियमFm37fठोससंश्लेषितऐक्टिनाइड
101मेंडलीवियमMd37fठोससंश्लेषितऐक्टिनाइड
102नोबिडियमNo37fठोससंश्लेषितऐक्टिनाइड
103लारेंसियमLr37dठोससंश्लेषितऐक्टिनाइड
104रदरफोर्डियमRf47dसंश्लेषितसंक्रमण धातु
105डब्नियमDb57dसंश्लेषितसंक्रमण धातु
106SeaborgiumSg67dसंश्लेषितसंक्रमण धातु
107बोरियमBh77dसंश्लेषितसंक्रमण धातु
108हैसियमHs87dसंश्लेषितसंक्रमण धातु
109MeitneriumMt97dसंश्लेषित
110DarmstadtiumDs107dसंश्लेषित
111रोएंटजेनियमRg117dसंश्लेषित
112कोपरनिसियमCn127dसंश्लेषितसंक्रमण धातु
113(Ununtrium)Uut137pसंश्लेषित
114FleroviumFl147pसंश्लेषित
115(Ununpentium)Uup157pसंश्लेषित
116LivermoriumLv167pसंश्लेषित
117(Ununseptium)Uus177pसंश्लेषित
118(Ununoctium)Uuo187pसंश्लेषित
रासायनिक तत्व रासायनिक तत्व Reviewed by rajyashikshasewa.blogspot.com on 7:29 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.